Wednesday, May 21, 2008

अब फिर दिखेंगे हिन्दी पेजेस में गूगल के विज्ञापन

गूगल ने हाल ही में गूगल सामग्री नेटवर्क (Google content network) को, योग्य तीसरे पक्ष के विक्रेताओं से प्राप्त विज्ञापनों को स्वीकार करने तथा उनका प्रदर्शन करने के लिये, सक्रिय कर दिया है। यह सूचना अभी कुछ समय पहले ही मुझे गूगल से प्राप्त ई-मेल से मिली है।

अभी तक केवल अंग्रेजी के विज्ञापनों को ही पात्रता प्राप्त होने के कारण हिन्दी पेजेस में गूगल के विज्ञापनों का प्रदर्शन नहीं हो रहा था किन्तु अब उपरोक्त परिवर्तन हो जाने से कम से कम छवि विज्ञापनों (image ads) का दिखाई देना शुरू हो जायेगा।

इससे अपने हिन्दी ब्लोग्स/वेबसाइट्स में गूगल विज्ञापन प्रदर्शित करने वालों की निराशा थोड़ी बहुत तो दूर होगी।

5 comments:

  1. अच्छी ख़बर के लिए शुक्रिया!!!

    ReplyDelete
  2. अच्छी जानकारी. धन्यवाद.

    ReplyDelete
  3. वाह !
    बढ़िया ख़बर !!

    ReplyDelete
  4. सर,प्लीज़ क्या आप मुझे इसके बारे में डिटेल से समझा सकते हैं कि विग्ग्यापन पाने के लिए क्या करना होता है?उम्मीद है आप मेरी मदद करेंगे...

    ReplyDelete