Monday, December 8, 2008

McClatchy समाचार - जीवित मुंबई हमलावर पाकिस्तानी है


(चित्र McClatchy समाचार के सौजन्य से)

McClatchy समाचार के अनुसार मुंबई हादसे के दौरान पकड़ा गया जीवित हमलावर पाकिस्तान पाकिस्तान के देपालपुर गाँव, जिला फरीदकोट का रहने वाला है तथा उसके वहाँ रहने की पुष्टि ग्रामीणों के द्वारा हो चुकी है। उक्तसमाचार में यह भी बताया गया है कि उसके पिता तथा माता का नाम मोहम्मद अमीर तथा नूर इलाही है।

इस समाचार को पाकिस्तानी ब्लोग "बैठक" मे बैठक ने भी अपने पोस्ट में दर्शाया है।

2 comments:

  1. जी हां कल गूगल अर्थ पर भी देखा। यह देपालपुर और फरीदकोट अपने फाजिल्का से पत्थर फैंक दूरी पर ही दीखते हैं।

    ReplyDelete
  2. बैठक में ले जाने का शुक्रिया. वैसे यह खबर पक्की है.

    ReplyDelete