यूट्यूब में अपलोडेड मेरे व्हीडियो क्लिप को 250 से भी अधिक लोगों ने देखा
कल शाम तीन चार बजे मैंने यूट्यूब में अपना एक व्हीडियो क्लिप अपलोड किया था और आज सबेरे (मतलब चौबीस घंटे के भीतर ही) मैने देखा कि उस क्लिप को 250 से भी अधिक लोग देख चुके हैं, चार टिप्पणियाँ भी आई हैं और रेटिंग भी मिला है। मुझे वास्तव में बहुत खुशी हुई कि चलो मेरे बनाये व्हीडियो को भी लोगों ने पसंद किया है। बस अपनी खुशी आप लोगों के साथ बाँटने के लिये ये पोस्ट लिख मारी।
बहुत बधाई हो, आप तो छा गये.
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई।
ReplyDeleteआश्चर्य चकित करने वाला वाकिया है । बधाई हो ।
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई हो जी, बहुत सुंदर लगा.
ReplyDeleteधन्यवाद