किसी ब्लोग को पढ़ने के बाद जब लेख अच्छा लगता है तो लेखक याने कि ब्लोगर के विषय में जानने की इच्छा होती है। और उसको जानने का साधन है उसका प्रोफाइल। पर कई बार प्रोफाइल को क्लिक करने पर या तो नीचे वाला संदेश आता है या फिर वही ब्लोग फिर से खुल जाता है।
क्या आपको नहीं लगता कि लोग आपको अच्छे से जानें? तो क्यों नहीं बनाते अपना प्रोफाइल?
आपकी सलाह तो वाजिब है ,मुझे तो उनसे शिकायत है जो अपने असली नाम से प्रोफाईल नहीं बनाते ,मेल पता भी नहीं देते ,इतनी पर्देदारी क्यों भाई
ReplyDeleteऎसे लोगो को टिपण्णी मत दो, आप ने बहुत अच्छा लिखा
ReplyDeleteहरे राम! यहां तो किसी झगड़े का मामला है!
ReplyDeleteअल्लाह का पदार्पण हो रहा है।
सही कहा भाटिया जी ने "'ऎसे लोगो को टिपण्णी मत दो, आप ने बहुत अच्छा लिखा"
ReplyDeleteजय हिन्द !
ReplyDeleteसही कहा आपने प्रोफाईल तो होनी ही चाहिए...
ReplyDeleteसही कहा!!
ReplyDeleteकहता है जोकर सारा ज़माना आधी हकीक़त आधा झुठाना...
ReplyDeleteचश्मा उतारो फिर देखो यारों क्या है हकीक़त क्या है झुठाना...