तो लल्लू लाटा मर गया। मरना तो खैर प्रत्येक प्राणी की नियति है और जन्म के साथ ही मरने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। एक दिन आखिर सभी को मरना ही पड़ता है। अस्तु, तो लल्लू लाटा मर गया। संभ्रांत होने के कारण उसकी मृत्यु के पश्चात् मुहल्ले में एक शोक सभा आयोजित करने की योजना भी बन गई। मुहल्ला समिति के प्रमुख को एक छोटा सा भाषण भी देना था।
समिति प्रमुख के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई, आखिर बोले तो क्या बोले। कोई भी अच्छा कार्य, जिसे कि लल्लू लाटा ने किया हो, उसे याद ही नहीं आ रहा था। और फिर किसी दिवंगत की बुराई भी तो नहीं की जा सकती। भई, अब किसी के मरने के बाद उसकी बुराई कैसे करें?
अंततः समिति प्रमुख ने सभा में कहा, "ये माना कि लल्लू लाटा एक नंबर का कमीना था। पूरा हरामी था। कई बार डाके डाले थे उसने और कितनों की हत्याएँ भी की थी। मुहल्ले की बहू बेटियों पर हमेशा बुरी नजर रखा करता था। मुहल्ले का ऐसा कोई भी निवासी नहीं होगा जिसे कि उसने परेशान न किया हो। फिर भी वो अपने भाई कल्लू काटा से लाख गुना अच्छा था!"
"संक्षिप्त वाल्मीकि रामायण" का अगला पोस्टः
कल्लू काटा इस व्यक्तव्या के समय कहाँ था स्पष्ट किया जाये.
ReplyDeleteभूल सुधार :
ReplyDeleteउपरोक्त मेरे कमेंट मे व्यक्तव्या के स्थान पर व्यक्तव्य पढा जाये
धन्यवाद्
अवधिया जी,
ReplyDeleteब्लॉग जगत के लल्लू लाटाओं और कल्लू काटाओं के बारे में क्या ख्याल है...
जय हिंद...
अवधिया जी बहुत खूब, समिति को अभी से सोचना शुरू करना चाहिये के कल्लू काटा के निधन पर वह क्या कहेंगे?
ReplyDeleteवाह अवधिया जे मस्त है कमाल हो गया
ReplyDeleteबहुत खूब्!
ReplyDeleteकैराणवी जी का कहना भी एकदम सही है । समिति को अभी से सोचना शुरू कर ही देना चाहिए :)
कल्लू काटा पहले ही फौत हो चुका होगा। वरना मुहल्ला प्रधान की इतनी हिम्मत!
ReplyDeleteकल्लू काटा.... बेचारा किसी शरीफ़ गुंडे को चेन से मरने भी नही देती दुनिया... लेकिन अपने बाप से कम कमीना था यह कल्लू काटा, अभी नर्क मै ऊधम मचा रहा होगा
ReplyDeletehahahahahaha......... bechara kallu kaata phaaltu mein gaali sun gaya.......
ReplyDeleteलल्लू काटा को तो कुदरत ने निपटा दिया और कल्लू काटा को आपने..........हा हा हा
ReplyDeleteबहुत बड़े काटू लगते हैं आप !
समिति प्रमुख ने सभा में कहा, "ये माना कि लल्लू लाटा एक नंबर का कमीना था। पूरा हरामी था। कई बार डाके डाले थे उसने और कितनों की हत्याएँ भी की थी। मुहल्ले की बहू बेटियों पर हमेशा बुरी नजर रखा करता था। मुहल्ले का ऐसा कोई भी निवासी नहीं होगा जिसे कि उसने परेशान न किया हो। फिर भी वो अपने भाई कल्लू काटा से लाख गुना अच्छा था!"
ReplyDeleteसमिति पर्मुख जरूर मेरा को मेले में बिछडा भाई होगा अवधिया साहब, अपने देश का कोई politician मरता है तो मेरे मुख से निकलने वाले पहले उदगार यही होते है !
:)
ReplyDelete