Wednesday, October 14, 2009

आपके घर में किसकी चलती है?

"यार तुम्हारे घर में किसकी चलती है?"

"भाई सभी की चलती है। श्रीमती जी मुझे हड़काती हैं, मैं बच्चों को डाँट देता हूँ, बच्चे नौकर को चिल्ला देते हैं, नौकर कुत्ते को लात मार देता है।


--------------------------------------------------------------------------
"संक्षिप्त वाल्मीकि रामायण" का अगला पोस्ट :

विश्वामित्र द्वारा राम को अलभ्य अस्त्रों का दान - बालकाण्ड (6)

--------------------------------------------------------------------------

6 comments:

  1. यानि के आप के यहां जिस की लाठी उस की भेंस बहुत सुंदर जी

    ReplyDelete
  2. लेकिन आपके यहाँ किसकी चलती है :)

    ReplyDelete
  3. "यार तुम्हारे घर में किसकी चलती है?"

    "भाई सभी की चलती है। श्रीमती जी मुझे हड़काती हैं, मैं बच्चों को डाँट देता हूँ, बच्चे नौकर को चिल्ला देते हैं, नौकर कुत्ते को लात मार देता है।




    आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  4. वाह !
    सबकी चल रही है.........बधाई !

    ReplyDelete
  5. लगभग हर घर की एक ही कहानी है ...

    ReplyDelete
  6. और कुत्ता गेट पे आये सेल्समेन को दौडा देता है।अपन भी घर मे नही चलती तो बाहर निकल कर चलाने की कोशिश कर लेते हैं।

    ReplyDelete