Sunday, November 1, 2009

सन् 1937 में छपा इकानॉमिक एटलास

स्कैन किये गये ये पेजेस हैं सन् 1937 में छपे इकानॉमिक एटलास के जो कि मेरे पिता जी स्व. श्री हरिप्रसाद अवधिया के विद्यार्थी जीवन काल की है।

(चित्रों को बड़ा कर के देखने के लिये उन पर क्लिक करें)


चलते-चलते

मास्टर जी क्लास में पढ़ा रहे थे।

उन्होंने कहा, "एक गधा"

बच्चे भी एक स्वर में बोले, "एक गधा"

मास्टर जी, "फिर एक गधा"

बच्चे, "फिर एक गधा"

मास्टर जी, "फिर मैं"

बच्चे, "फिर मैं"

मास्टर जी, "फिर देश"

बच्चे, "फिर देश"

प्रिंसिपल साहब देखने के लिये निकले थे कि सब ठीक चल रहा है या नहीं। उन्होंने क्लास का नजारा देखा। मास्टर साहब को अपने कार्यालय में बुला कर पूछा, "ये क्या कर रहे थे आप?"

मास्टर साहब ने कहा, "जनाब मैं तो बच्चों को ASSASSINATION की स्पेलिंग याद करवा रहा था।"

[एक गधा (ASS) फिर एक गधा (ASS) फिर मैं (I) फिर सारा देश (NATION)]

----------------------------------------------------

"संक्षिप्त वाल्मीकि रामायण" का अगला पोस्टः

दशरथ की अन्त्येष्टि - अयोध्याकाण्ड (22)

15 comments:

  1. Aadarniya Awadhiya ji.......

    itne purane atlas ke baare mein batane ke liye aapka bahut bahut dhanywaad.......

    achchi jaankaari di aapne...

    ReplyDelete
  2. आभार पुराने दस्तावेजी एटलस के लिये.
    चलो एक तरीका पता चला बच्चों को ASSASSINATION की स्पेलिंग याद करवाने का

    ReplyDelete
  3. वाह !
    मैने नोटिस किया कि तिब्बत और चीन अलग अलग दिखाए गए हैं।

    ReplyDelete
  4. गिरिजेश जी,

    तिब्बत और चीन तो दो अलग देश ही थे। वो तो बाद में चीन ने तिब्बत को हड़प लिया।

    ReplyDelete
  5. Excellent post ,historic as well as majedar.
    I express warm regards to
    Late Shri Hari Prasad Awadhiya ji

    ReplyDelete
  6. अति प्राचीन नक्शे के बारे में बहुत बढिया जानकारी दी आपने...
    धन्यवाद्!

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर, मास्टर जी बहुत स्याने लगते है, पुरानी एटलस दिखाने के लिये धन्यवाद

    ReplyDelete
  8. अवधिया जी,

    इस शिक्षक को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था या नहीं...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  9. एक वेशकीमती ड़क्युमेंट , अवधिया साहब !

    ReplyDelete
  10. चलते चलते ! ये हमने कुछ ऐसे पढा था
    गधा, गधे के पिछे गधा, उसके पिछे मै, मेरे पिछे सारा देश !

    ReplyDelete
  11. अच्छी लगी पोस्ट!

    ReplyDelete