Thursday, November 19, 2009

गूगल सर्च इंजिन का विशिष्ट प्रयोग कैसे करें?

किलोमीटर को मील में बदलने के लिये:
सर्च बॉक्स में इस प्रकार से टाइप करें - 10 km in mile

फैरनहीट को सेल्सियश में बदलने के लिये:
सर्च बॉक्स में इस प्रकार से टाइप करें - 25F to C

इंच को सेंटीमीटर में बदलने के लिये:
सर्च बॉक्स में इस प्रकार से टाइप करें - 5 inch in cm

किसी स्थान का समय जानने के लियेः
सर्च बॉक्स में इस प्रकार से टाइप करें - what time is it Raipur

दो देशों की करेंसी की तुलना करने के लियेः
सर्च बॉक्स में इस प्रकार से टाइप करें - 30 usd in inr

मौसम का विवरण जानने के लियेः
सर्च बॉक्स में इस प्रकार से टाइप करें - Raipur weather

फ्लाइट स्टेटस पता करने के लियेः
सर्च बॉक्स में इस प्रकार से टाइप करें - name of airlinne flight number

केलकुलेटर के तौर पर प्रयोग करने के लिये
सर्च बॉक्स में कोई भी गणितीय एक्सप्रेसन टाइप करें जैसे कि - 5*23 + 3*44 - 87

[गूगल सर्च इंजन जोड़ (+), घटाना (-), गुणा (*), भाग (/), घात (^), और वर्गमूल (sqrt) की गणना कर सकता है।]

परिभाषाएँ जानने के लियेः
सर्च बॉक्स में इस प्रकार से टाइप करें - define: website


--------------------------------------------------
"संक्षिप्त वाल्मीकि रामायण" का अगला पोस्टः

राम-सुग्रीव वार्तालाप - किष्किन्धाकाण्ड (3)

10 comments:

  1. अवधिया जी,
    आपके नुस्खे पर चलते हुए अपनी अक्ल का मीटर नापने के लिए सर्च कर रहा हूं...हर बार जवाब अंडे में ही आ रहा है...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  2. यह तो मेरे लिए बिल्‍कुल नयी जानकारी है .. शुक्रिया !!

    ReplyDelete
  3. great, आज की जानकारी भी हैरतअंगेज, दुनिया आपको अब मान रही है, हमने तो दादा के पैर पालने(पहला पाठ) में ही मान लिया था, कि यह बाबा सब का बाबा है, इससे जो हासिल करलो हमारा सौभाग्‍य
    men comment dene, chatka marke aata hoon, अंधा विश्‍वास है आप पर

    ReplyDelete
  4. बहुत बढ़िया सुझाव, जरूर अमल करेगे आपकी राय पर !

    ReplyDelete
  5. बहुत धन्यवाद इस जानकारी के लिये, वेसे हम काफ़ी समय से करते आ रहे है जी

    ReplyDelete
  6. ये तो कमाल की जानकारी दी आपने!
    धन्यवाद्!

    ReplyDelete
  7. बहुत हीं अच्छी जानकारी !!!!

    ReplyDelete