यहाँ पर ऐसे ही कुछ स्थानों के चित्र दिये जा रहे हैं साथ ही साथ अक्षांश एवं देशांश में उन स्थानों की स्थिति भी दी जा रही है ताकि आप उन स्थानों को गूगल अर्थ की सहायता से घर बैठे ही अपने कम्प्यूटर पर देख सकें। इसके लिये आपको इन स्थानों की स्थति को गूगल अर्थ की "फ्लाई टू" बॉक्स में डालकर मात्र अपने की बोर्ड के एंटर बटन को दबाना है और क्षणमात्र में पहुँच जायेंगे आप उन स्थानों में! (यदि वांछित स्थान न दिख पाये तो जरा सा दायें, बायें, ऊपर, नीचे भी देखने पर अवश्य ही दिख जायेगा।)
हम आपको बता दें कि गूगल अर्थ (Google Earth) हमारे ग्रह पृथ्वी की आभासी यात्रा करने के लिये बनाया गया एक आभासी एक्सप्लोरर (virtual Explorer) है जिसकी सहायता से आप माउस से सिर्फ एक क्लिक कर के संसार के किसी भी स्थान की यात्रा कर सकते हैं चाहे वह स्थान आपके स्थान से भौगोलिक दृष्टि से कितनी ही दूरी पर स्थित हो। याने कि गूगल अर्थ की सहायता से आप बात की बात में विश्व के किसी भी स्थान पर जा सकते हैं।
गूगल अर्थ को गूगल के आफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
(चित्रों को बड़ा करके देखने के लिये उनपर क्लिक करें)
Djoser, Saqqara का पिरामिड
29 52 13.58N, 31 13 01.02E
रेत पर बना स्पायरल48 21'10.18"N 11 43'56.72"E
शेर का चित्र51 50'54.34"N 0 33'16.49"W

पहाड़ पर रहस्यमय आकृति
40 27'24.72"N 93 23'33.75"E

पहाड़ पर त्रिकोण की आकृति
33 44'17.45"N 112 38'0.17"W
उँगली का निशान50°50'38.73"N 0°10'18.91"W
नाज़ी का स्वास्तिक आकार भवन32°40'34.19"N 117° 9'27.58"W
रहस्यमय गोले39°39'38.05"N 115°58'33.73"W
वाह ये बढ़िया जानकारी रही।
ReplyDeleteबहुत खूब, दिनभर कम्पूटर पर क्या-क्या और कहाँ कहाँ नहीं ढूंढते हो अवधिया सहाब !
ReplyDeleteachhee jaankaaree.
ReplyDeleteमेहनत का काम है
ReplyDeleteaapka ye priyas sarahniy hai
ReplyDeleteवाह घर बेठे दुनिया दर्शन रोचक जानकारी दी है आपने यह तो शुक्रिया
ReplyDeleteReally interesting :)
ReplyDeleteबहुत अच्छी और रोचक जानकारी. तस्वीरें भी खूब.
ReplyDeleteअद्भुत, आश्चर्यजनक...
ReplyDeleteजय हिंद...
सुन्दर
ReplyDeleteबहुत ही बढिया जानकारी!!!
ReplyDeleteऔर wikimapia.org क्या है?
ReplyDeleteबहुत सुंदर
ReplyDeleteधन्यवाद
निशांत जी,
ReplyDeleteपृथ्वी के स्थानों को ग्लोब के रूप में गूगल अर्थ के द्वारा देखा जा सकता है जबकि गूगल मैप उन्हें नक्शे के रूप में दिखाता है। गूगल मैप और विकीपेडिया से प्रेरित होकर Alexandre Koriakine और Evgeniy Saveliev ने मिलकर विकीमेपिया का निर्माण किया जिसका उद्देश्य है नक्शे के रूप में पृथ्वी के विभिन्न स्थानों के विषय में नई नई विशेष जानकारी देना। यदि आपके पास किसी भी स्थान के विषय में कुछ नई जानकारी उपलब्ध है तो आप उसे विकीपेडिया की तरह ही विकीमेपिया में भी डाल सकते हैं।