Saturday, June 12, 2010

कुछ व्यक्तित्व विकास उक्तियाँ

अपनी तुलना इस संसार के किसी अन्य व्यक्ति से कभी भी न करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो स्वयं का अपमान करते हैं।
एलेन स्ट्राइक

यदि हम उस व्यक्ति से प्रेम नहीं कर सकते जिसे कि हम देख रहे हैं तो हम भगवान से कैसे प्रेम कर सकेंगे जिन्हें कि हम देख नहीं सकते?
मदर टेरेसा

विजय का अर्थ हमेशा सर्वप्रथम होना नहीं होता बल्कि विजय का अर्थ होता है कि आप किसी काम को पहले से बेहतर ढंग से कर रहे हैं।
बोनी ब्लेयर

मैं यह नहीं कहूँगा कि मैं 1000 बार असफल हुआ बल्कि मैं यह कहूँगा कि असफल होने के 1000 रास्ते हैं।
थामस एडीसन

हर कोई यह सोचता है कि मैं संसार को बदल दूँगा पर यह कोई नहीं सोचता कि मैं स्वयं को बदल लूँ।
लियो टॉल्स्टाय

हर किसी पर विश्वास कर लेना खतरनाक बात है पर उस से भी खतरनाक बात है किसी पर भी विश्वास न करना।
अब्राहम लिंकन

यदि कोई यह समझता है कि उसने अपने जीवन में कभी भी कोई गलती नहीं की है तो इसका मतलब हुआ कि उसने अपने जीवन में कभी भी कुछ नया नहीं किया।
आइंसटीन

विश्वास, वादा, सम्बन्ध और दिल - इन चारों में से कभी किसी को न तोड़ें टूटने पर ये आवाज उत्पन्न नहीं करते सिर्फ अत्यधिक दर्द उत्पन्न करते हैं।
चार्ल्स

8 comments:

  1. अच्छे विचारों का सुन्दर प्रस्तुतिकरण, करना चाहिये इनका सभी को अनुकरण्। अवधिया जी को हमारा नमस्कार्।

    ReplyDelete
  2. सुक्तियाँ अनुभव आधारित होती है. एक पूरा दर्शन समाया होता है.

    ReplyDelete
  3. जीवन के लिये सुन्दर और लाभदायक सूत्रों के लिये धन्यवाद्

    ReplyDelete
  4. बहुत उपयोगी सन्देश ढूंढकर लाये हैं अवधिया जी । आभार ।

    ReplyDelete
  5. वाह्! अवधिया जी, आपने तो बहुत ही उम्दा जीवनोपयोगी सूत्र संग्रह किया...
    आभार्!

    ReplyDelete
  6. अच्‍छे विचारों से अवगत कराने का आभार !!

    ReplyDelete