Monday, June 20, 2011

सीधे का मुँह तो कुत्ता भी चाट लेता है

जब तक देश की जनता भोली-भाली बनी रहेगी चोर, बेईमान, धूर्त, पाखण्डी लोग उसे लूटते ही रहेंगे। इस देश की जनता को सदा से ही जनता के सेवक के रूप में चोर, बेईमान, धूर्त, पाखण्डी लोग उसे लूटते ही रहे हैं।

भोला-भाला होने का एक अर्थ है सीधा होना और "सीधे का मुँह तो कुत्ता भी चाट लेता है"। और सीधी-सादी जनता को घेरने वाले कुत्ते साधारण कुत्ते नहीं बल्कि शिकारी कुत्ते हैं जो मुँह न चाटकर सीधे मांस नोंच लेते हैं।

वक्त आ गया है जनता अब जागरूक बने। उसे जागरूक बनना ही पड़ेगा।

3 comments:

  1. ये हुई न कोई बात. रामदेव जी को भी अब नये सिरे से शुरुआत करनी चाहिये. उन्हें समझ लेना चाहिये कि सरकार सिर्फ वोटों से डरती है..

    ReplyDelete
  2. पीएमटी का परचा लीक करने कराने को रोकने का कोई रास्‍ता भी सुझाएं.

    ReplyDelete
  3. सही कहा अवधिया जी।

    ReplyDelete