Wednesday, October 26, 2011

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

माँ लक्ष्मी की कृपा से आपका जीवन सदैव धन-धान्य, सुख-सम्पत्ति से परिपूर्ण रहे।

हिन्दी वेबसाइट की ओर से दीपावली की शुभकामनाएँ
(चित्र देशीकमेंट.कॉम से साभार)

7 comments:

  1. आपको भी दीपोत्सव दीवाली की अनेकों शुभकामनायें.……।मां लक्षमी सदा सहाय रहे।

    ReplyDelete
  2. दिवाली पर्व है खुशिओं का, उजालों का, लक्ष्मी का, इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशिओं से भरी हो, दुनियां उजालों से रोशन हो, घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो!
    शुभ दीपावली!

    ReplyDelete
  3. आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  4. आप सबको शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  5. सुन्दर प्रस्तुति…………दीप मोहब्बत का जलाओ तो कोई बात बने
    नफ़रतों को दिल से मिटाओ तो कोई बात बने
    हर चेहरे पर तबस्सुम खिलाओ तो कोई बात बने
    हर पेट मे अनाज पहुँचाओ तो कोई बात बने
    भ्रष्टाचार आतंक से आज़ाद कराओ तो कोई बात बने
    प्रेम सौहार्द भरा हिन्दुस्तान फिर से बनाओ तो कोई बात बने
    इस दीवाली प्रीत के दीप जलाओ तो कोई बात बने

    आपको और आपके परिवार को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  6. सुंदर प्रस्‍तुति ..
    .. आपको दीपपर्व की असीम शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete