Thursday, December 11, 2008

देश दो - करेंसी एक!

यद्यपि पाकिस्तान को 14th अगस्त, 1947 के दिन, अर्थात् भारत की स्वतंत्रता से एक दिन पूर्व, स्वतंत्रता प्राप्त हुई किन्तु करेंसी के मामले में उसे 30 September, 1948 तक भारत पर ही निर्भर रहना पड़ा था क्योंकि उस दौरान दोनों देशों के मुद्रा प्रबंधन का पूरा भार भारतीय रिजर्व बैंक पर ही था। देखें सन् 1947 के एक रुपये का चित्र जिसमें, Government of India के साथ ही साथ बायीं ओर, Government of Pakistan भी मुद्रित है।

5 comments:

  1. अपने ही पैसे से आंतकी पैदा करे हमने...

    ReplyDelete
  2. क्या फोटो ढूंढ़ के लाये हैं आप!

    ReplyDelete
  3. बहुत उम्दा जानकारी एवं संकलनीय दुर्लभ चित्र. आभार.

    ReplyDelete
  4. अच्छी जानकारी. रिज़र्व बॅंक ऑफ इंडिया ने एक किताब छापि है शायद नाम "करेन्सी आंड काय्नेज ऑफ इंडिया" है. यह बड़ी उपयोगी और संपूर्ण जानकारी से युक्त है.

    ReplyDelete