Saturday, October 31, 2009

विष्णु तथा सूर्य के अनेक नामों को जानें

हरि शब्द के अर्थों को आपने "कौन है रे हरि तू? ... साँप है या वानर है कि विष्णु है या साक्षात् यमराज!" पोस्ट में जाना, विष्णु तथा सूर्य के अनेक नामों को भी जानें।

अमरकोष के अनुसार भगवान विष्णु के निम्न नाम हैं:

  • विष्णु
  • नारायण
  • कृष्ण
  • वैकुण्ठ (या बैकुण्ठ)
  • दामोदर
  • हृषीकेश
  • केशव
  • माधव
  • दैत्यारि
  • पुण्डरीकाक्ष
  • गोविन्द
  • गरुड़ध्वज
  • पीताम्बर
  • अच्युत
  • जनार्दन
  • उपेन्द्र
  • चक्रपाणि
  • चतुर्भुज
  • पद्मनाभ
  • मधुरिपु
  • वासुदेव
  • त्रिविक्रम
  • देवकीनन्दन
  • श्रीपति
  • पुरुषोत्तम
  • वनमाली
  • विश्वम्भर
ग्रंथ अमरकोष के अनुसार सूर्य के निम्न नाम हैं:

  • सूर
  • सूर्य
  • अर्यमा
  • आदित्य
  • द्वादशात्मा
  • दिवाकर
  • भास्कर
  • अहस्कर
  • ब्रध्न
  • प्रभाकर
  • विभाकर
  • भास्वान
  • विवस्वान
  • सप्ताश्व
  • हरिदश्व
  • उष्णरश्मि
  • विकर्तन
  • अर्क
  • मार्तण्ड
  • मिहित
  • अरुण
  • पूषा
  • द्युमणि
  • तरणि
  • मित्त्र मित्र
  • चित्रभानु
  • विरोचन
  • विभावसु
  • ग्रहपति
  • त्विषांपति
  • अहर्पति
  • भानु
  • हंस
  • सहस्त्रांशु
  • तपन
  • सविता
  • रवि

---------------------------------------------------

"संक्षिप्त वाल्मीकि रामायण" का अगला पोस्टः

राजा दशरथ की मृत्यु - अयोध्याकाण्ड (20)

10 comments:

  1. बहुत सुन्दर।
    आजकल आप पूरे समर्पण के साथ ब्लॉग जगत में सक्रिय हैं, यह देख कर अच्छा लगता है।
    --------
    स्त्री के चरित्र पर लांछन लगाती तकनीक।
    चार्वाक: जिसे धर्मराज के सामने पीट-पीट कर मार डाला गया।

    ReplyDelete
  2. समय मिले, तो साइंस ब्लॉगर्स असोसिएशन के लिए भी पोस्ट लिखें।
    पोस्ट को हमेशा की तरह ड्राफट में सेव कर दीजिएगा, समय पर वह प्रकाशित कर दी जाएगी।

    ReplyDelete
  3. जहां मिले धान या मिले ज्ञान हम पहुंच जाते हैं चटके के साथ मेरी जान,

    अवधिया चाचा
    जो कभी अवध ना गया

    ReplyDelete
  4. यदि किसी भी देवता के सभी नामों को लिखा जाए तो शायद एक पोस्ट कईं पेजों में लिखी जाए ।

    ReplyDelete
  5. कोई चाहे तो बच्चे के लिए नाम चुन सकता है. इसे कहते है, साइड बेनिफिट :)

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर जी.के. अवधिया जी, समभाल के रखने योग्या है यह लिस्ट.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  7. अच्छी जानकारी है ।

    ReplyDelete