
ब्रह्म कमल एक प्रकार के अद्वितीय फूल का नाम है जो कि सिर्फ हिमालय, उत्तरी बर्मा और दक्षिण पश्चिम चीन में पाया जाता है। जैसे कि नाम से ही विदित है, ब्रह्म कमल नाम उत्पत्ति के देवता ब्रह्मा जी के नाम पर रखा गया है। इसे Saussurea obvallata के नाम से भी जाना जाता है।
कहा जाता है कि ब्रह्म कमल के पौधों में एक साल में केवल एक बार ही फूल आता है जो कि सिर्फ रात्रि में ही खिलता है। अपने इस गुण के कारण से ब्रह्म कमल को शुभ माना जाता है।
आपका आभार !
ReplyDeleteनाम तो सुन रक्खा था परन्तु यह नहीं मालूम था की ब्रह्म कमल केवल हिमालय, चीन आदि जगहों पर ही होता है. आभार.
ReplyDeleteहमने तो पहली बार देखा है । अच्छा लगा जानकर । शुक्रिया अवधिया जी ।
ReplyDeleteइस सुंदर जानकारी के लिये धन्यवाद
ReplyDeleteदर्शन हुये तो धन्य हुये ।
ReplyDelete