Sunday, November 13, 2011

जानने योग्य कुछ रोचक बातें

  • जावा और सुमात्रा में करीब 3,500 प्रकार के रंग-बिरंगे पक्षी पाए जाते हैं।
  • जापान में करीब 3,000 प्रकार के फूल पाए जाते हैं हैं।
  • ‘टर्न’ नाम की चिड़िया हर साल लगभग 20,000 मील का सफर तय करती है।
  • नारियल का पेड़ याने कि ‘पाम ट्री’ 6 मीटर से लेकर 30 मीटर तक ऊँचे होते हैं।
  • बैंक ऑफ अमरीका पहले बैंक ऑफ इटली के नाम से जाना जाता था।
  • सूर्य में पाई जाने वाली गैसों का 94 प्रतिशत केवल हाइड्रोजन गैस होती है।
  • विशुद्ध सोने के आभूषण बनाए ही नहीं जा सकते।

4 comments:

  1. कुछ चीजें तो नई ही मालूम पड़ रही हैं।

    ReplyDelete
  2. रोचक और ज्ञानवर्धक

    ReplyDelete
  3. बहुत रोचक जानकारियाँ ! धन्यवाद ।

    ReplyDelete