Saturday, December 13, 2014

अपने ब्लॉग के अक्षर बड़े करें


मैंने देखा है कि हिन्दी के बहुत से ब्लॉग में अक्षर इतने छोटे होते हैं कि पढ़ने में तकलीफ होती है। आप अपने ब्लॉग पोस्ट के अक्षरों को इस प्रकार से बड़ा कर सकते हैं -

  • अपने ब्लोगर के डैशबोर्ड में टेम्प्लेट को क्लिक करें।

  • वहाँ पर कस्टमाइज को क्लिक करें।

  • उन्नत पर क्लिक करें

  • फोंट साइज में जो भी लिखा हो, जैसे कि 13 या 14, उसे 16 कर दें।
सेव्ह करने के बाद अपने ब्लॉग को देखें, अक्षर बड़े दिखाई देंगे।