Saturday, October 1, 2011

हिन्दी की प्यारी बहन उर्दू

जब भारत की अनेक भाषाओं की बात चले तो उर्दू को भुला देना बहुत मुश्किल होता है। देखा जाए तो हिन्दी और उर्दू ऐसी दो ऐसी बहनें हैं जो एक-दूसरे के बिना रह ही नहीं सकतीं। रोजमर्रा की बोलचाल वाली हमारी हिन्दी में सैकड़ों ऐसे शब्दों का प्रयोग होता है जो कि उर्दू के हैं और हिन्दी ने उसे अपना लिया है - जैसे कि हम "विशेष रूप से" कहने के स्थान पर प्रायः "खास तौर पर" का इस्तेमाल (अब यहीं देखिए कि मैंने "प्रयोग" जैसे हिन्दी शब्द के स्थान पर "इस्तेमाल" जैसा उर्दू शब्द टाइप कर डाला) करते हैं। हमें कभी भी नहीं लगता कि "खास" (विशेष), "तौर" (रूप या प्रकार), "शख्स" (व्यक्ति) "सुबह" (प्रातः), "आरजू" (अभिलाषा), "रिश्ता" (सम्बन्ध) इत्यादि शब्द हिन्दी के न होकर उर्दू के हैं, उल्टे हमें ये सारे शब्द हिन्दी के ही लगते हैं। इसी प्रकार से उर्दू के विद्वान भी सैकड़ों हिन्दी शब्दों को अपनी उर्दू रचना में शामिल कर लेते हैं। बिना एक दूसरे के शब्दों को अपनाए हिन्दी और उर्दू में से किसी भी एक का काम चल ही नहीं सकता। हिन्दी के सुविख्यात साहित्यकार प्रेमचंद जी की रचनाओं में न केवल उर्दू शब्दों के भरमार मिलते हैं बल्कि उन्होंने अपनी कृतियों को उर्दू लिपि में ही लिखा था।

यह भी सही है कि आम लोगों के बीच हिन्दी के चलन में आने बहुत पहले ही से उर्दू का चलन था। यही कारण है कि हिन्दी के आरम्भिक दिनों की रचनाओं में उर्दू शब्दों की बहुतायत पाई जाती है। देवकीनन्दन खत्री जी, जिन्होंने अपने जमाने में हिन्दी को सबसे अधिक पाठक दिए, जानते थे कि उन दिनों उर्दू का चलन हिन्दी की अपेक्षा बहुत ज्यादा है इसीलिए उन्होंने अपने उपन्यास "चन्द्रकान्ता" के आरम्भ में ढेर सारे उर्दू शब्दों का प्रयोग किया और "चन्द्रकान्ता सन्तति" के अन्त तक पहुँचते-पहुँचते शनैः-शनैः उनका प्रयोग कम करते हुए हिन्दी के अधिक से अधिक शब्दों का प्रयोग किया है।

उर्दू वास्तव में तुर्की का एक शब्द है जिसका अर्थ होता है "पराया" या "खानाबदोश"। हिन्दी की तरह ही उर्दू का जन्म भारत में हुआ है और यह भाषा कैसे बनी यह जानना भी बहुत रोचक है। मुगल शासनकाल में उनकी सैनिक छावनी में फारसी, अरबी, हिन्दी तथा हिन्दी की विभिन्न उपभाषाओं के जानने वाले सैनिक एक साथ रहा करते थे जिन्होंने आपस की बोलचाल के लिए एक नई भाषा विकसित कर ली जो कि उर्दू कहलाई। यही कारण है कि उर्दू को लोग अक्सर खेमे की या छावनी की भाषा कहा करते थे। अमीर खुसरो, मीर तक़ी मीर, मिर्जा ग़ालिब, फैज़ अहमद फैज़ जैसे विद्वानों को यह भाषा भा गई और उन्होंने इसका साहित्यिक रूप विकसित करना शुरू कर के इस एक प्रकार से कविता की भाषा बना दिया। ब्रिटिश शासन के आने पर इसने राज्य भाषा का दर्जा भी पा लिया। भारत-पाक विभाजन के समय भारत छोड़कर पाकिस्तान जाने वालों के साथ यह भाषा पाकिस्तान चली गई और वहाँ की मुख्य भाषा बन गई।

उर्दू भाषा की एक अलग प्रकार की अपनी मिठास है जो कि मुंशी प्रेमचंद, ख़्वाज़ा अहमद अब्बास, सआदत हसन मंटो, कृष्ण चन्दर, इस्मत चुग़ताई, बलवन्त सिंह जैसे अनेकों रचनाकारों को लुभाती रही। भारत में सवाक् सिनेमा के आने पर हिन्दुस्तानी भाषा अर्थात् उर्दू मिश्रित हिन्दी के रूप में यह फिल्मों में छा गई और आम जनता इससे अच्छी तरह से वाक़िफ़ होने लगी। आज भी भारत में उर्दू के कद्रदानों की संख्या बहुत अधिक है क्योंकि उर्दू खालिस तौर पर एक हिन्दुस्तानी ज़ुबान है।

Thursday, September 29, 2011

लता मंगेषकर की 82वें जन्मदिन पर उनके द्वारा पचास से अस्सी दशक तक गाये सुमधुर गीतों की सूची

मेलोडियस फिल्मी गीतों की बात हो और लता मंगेषकर का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता। जी हाँ, वही लता मंगेषकर जिन्होंने कल अपना वाँ जन्म दिन मनाया है। हमारी शुभकामानाएँ हैं कि भारतीय फिल्म संगीत के क्षेत्र की स्वर कोकिला लता मंगेषकर जी दीर्घजीवी हों। लता मंगेषकर जी के कण्ठ-माधुर्य के विषय में कुछ बताना सूरज को दिया दिखाना ही है। यह उनकी मधुर कण्ठ स्वर का ही कमाल है कि पाकिस्तानी कहा करते थे कि भारत हमें लता मंगेषकर दे दे और कश्मीर ले ले।

तो प्रस्तुत है लता मंगेषकर के द्वारा पचास से अस्सी दशक तक गाये सुमधुर गीतों की सूची जिनमें उनके द्वारा गाये गए सोलो, डुएड और कोरस गीत सम्मिलित हैं।
गीत के बोल गायक/गायिका संगीत निर्देशक गीतकार फिल्म प्रदर्शन वर्ष
चले जाना नहीं नैन मिलाके लता मंगेषकर हुस्नलाल भगतराम राजेन्द्र कृशन बड़ी बहन 1950
छुप छुप खड़े हो लता मंगेषकर, प्रेमलता हुस्नलाल भगतराम कमर जलालाबादी बड़ी बहन 1950
गोरे गोरे ओ बाँके छोरे लता मंगेषकर सी.रामचन्द्र राजेन्द्र कृशन समाधि 1950
जो दिल में खुशी बन कर आये लता मंगेषकर हुस्नलाल भगतराम राजेन्द्र कृशन बड़ी बहन 1950
महफिल में जल उठी शमा लता मंगेषकर सी.रामचन्द्र प्यारेलाल संतोषी निराला 1950
आ जाओ तड़पते हैं अरमां लता मंगेषकर शंकर जयकिशन हसरत जायपुरी आवारा 1951
बचपन के दिन भुला न देना लता मंगेषकर नौशाद शकील बदाँयूनी दीदार 1951
भोली सूरत दिल के खोटे चीतलकर, लता मंगेषकर सी.रामचन्द्र राजेन्द्र कृशन अलबेला 1951
दम भर जो उधर मुँह फेरे लता मंगेषकर, मुकेश शंकर जयकिशन शैलेन्द्र आवारा 1951
धीरे से आजा री अँखियन में लता मंगेषकर सी.रामचन्द्र राजेन्द्र कृशन अलबेला 1951
इक बेवफा से प्यार किया लता मंगेषकर शंकर जयकिशन हसरत जायपुरी आवारा 1951
घर आया मेरा परदेसी लता मंगेषकर शंकर जयकिशन शैलेन्द्र आवारा 1951
जबसे बलम घर आये लता मंगेषकर शंकर जयकिशन हसरत जायपुरी आवारा 1951
ले जा मेरी दुआयें ले जा लता मंगेषकर नौशाद शकील बदाँयूनी दीदार 1951
शाम ढले खिड़की तले चीतलकर, लता मंगेषकर सी.रामचन्द्र राजेन्द्र कृशन अलबेला 1951
शोला जो भड़के दिल मेरा धड़के चीतलकर, लता मंगेषकर सी.रामचन्द्र राजेन्द्र कृशन अलबेला 1951
तेरे बिना आग ये चांदनी तू आ जा लता मंगेषकर, मन्ना डे शंकर जयकिशन शैलेन्द्र आवारा 1951
ठंडी हवायें लहरा के आयें लता मंगेषकर सचिन देव बर्मन साहिर लुधियानवी नौजवान 1951
तुम न जाने किस जहाँ में लता मंगेषकर सचिन देव बर्मन साहिर लुधियानवी सजा 1951
ऐ मेरे दिल कहीं और चल लता मंगेषकर शंकर जयकिशन शैलेन्द्र दाग 1952
बचपन के मुहब्बत को लता मंगेषकर नौशाद शकील बदाँयूनी बैजू बावरा 1952
चांदनी रातें प्यार की बातें हेमन्त कुमार, लता मंगेषकर सचिन देव बर्मन साहिर लुधियानवी जाल 1952
न मिलता गम तो बरबादी के लता मंगेषकर नौशाद शकील बदाँयूनी अमर 1952
ये रात ये चांदनी फिर कहाँ हेमन्त कुमार, लता मंगेषकर सचिन देव बर्मन साहिर लुधियानवी जाल 1952
अकेली मत जइयो राधे जमुना के पार मोहम्मद रफी, लता मंगेषकर नौशाद शकील बदाँयूनी बैजू बावरा 1953
बचपन के मुहब्बत को लता मंगेषकर नौशाद शकील बदाँयूनी बैजू बावरा 1953
झूले में पवन के आई बहार मोहम्मद रफी, लता मंगेषकर नौशाद शकील बदाँयूनी बैजू बावरा 1953
किसी ने अपना बना के मुझको लता मंगेषकर शंकर जयकिशन शैलेन्द्र पतिता 1953
मोहे भूल गये साँवरिया लता मंगेषकर नौशाद शकील बदाँयूनी बैजू बावरा 1953
मुहब्बत ऐसी धड़कन है लता मंगेषकर सी. रामचन्द्र हसरत जयपुरी अनारकली 1953
मेरे किस्मत के खरीदार अब तो आ जा लता मंगेषकर सी. रामचन्द्र शैलेन्द्र अनारकली 1953
आ जा री आ निंदिया तू आ लता मंगेषकर सलिल चौधरी शैलेन्द्र दो बीघा जमीन 1953
आ जा रे अब मेरा दिल पुकारा लता मंगेषकर, मुकेश शंकर जयकिशन हसरत जयपुरी आह 1953
बचपन के मुहब्बत को लता मंगेषकर नौशाद शकील बदाँयूनी बैजू बावरा 1953
दूर कोई गाये लता मंगेषकर, मोहाम्मद रफी, शमशाद बेगम नौशाद शकील बदाँयूनी बैजू बावरा 1953
दुआ कर गमे दिल खुदा से दुआ कर लता मंगेषकर सी. रामचन्द्र शैलेन्द्र अनारकली 1953
झूले में पवन के आई बहार लता मंगेषकर, मोहम्मद रफ़ी नौशाद शकील बदाँयूनी बैजू बावरा 1953
किसी ने अपना बना के मुझको लता मंगेषकर शंकर जयकिशन शैलेन्द्र पतिता 1953
मिट्टी से खेलते हो बार बार किसलिये लता मंगेषकर शंकर जयकिशन शैलेन्द्र पतिता 1953
मोहे भूल गये साँवरियालता मंगेषकरनौशादशकील बदाँयूनीबैजू बावरा1953
मुहब्बत ऐसी धड़कन हैलता मंगेषकरसी. रामचन्द्रहसरत जयपुरीअनारकली1953
राजा की आयेगी बारातलता मंगेषकरशंकर जयकिशनशैलेन्द्रआह1953
तू गंगा की मौज मैं जमुना का धारालता मंगेषकर, मोहम्मद रफ़ीनौशादशकील बदाँयूनीबैजू बावरा1953
याद किया दिल ने कहाँ हो तुमहेमन्त कुमार, लता मंगेषकरशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीपतिता1953
ये शाम की तनहाइयाँ ऐसे में तेरा गमलता मंगेषकरशंकर जयकिशनशैलेन्द्रआह1953
ये जिंदगी उसी की है जो किसी का हो गयालता मंगेषकरसी. रामचन्द्रराजेन्द्र कृशनअनाकली1953
जिंदगी प्यार की दो चार घड़ी होती हैहेमन्त कुमार, लता मंगेषकरसी. रामचन्द्रराजेन्द्र कृशनअनाकली1953
आ नील गगन तले प्यार हम करेंहेमन्त कुमार, लता मंगेषकरशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीबादशाह1954
देखो वो चांद छुपकेहेमन्त कुमार, लता मंगेषकरहेमन्त कुमारएस.एच. बिहारीशर्त1954
दिल जले तो जलेलता मंगेषकरसचिन देव बर्मनसाहिर लुधियानवीटैक्सी ड्राइव्हर1954
जादूगर सैंया छोड़ो मोरी बैंयालता मंगेषकरहेमन्त कुमारराजेन्द्र कृशननागिन1954
जायें तो जायें कहाँलता मंगेषकरसचिन देव बर्मनसाहिर लुधियानवीटैक्सी ड्राइव्हर1954
मन डोले मेरा तन डोलेलता मंगेषकरहेमन्त कुमारराजेन्द्र कृशननागिन1954
मेरा बदली में छुप गया चांद रेलता मंगेषकरहेमन्त कुमारराजेन्द्र कृशननागिन1954
मेरा दिल ये पुकारे आजालता मंगेषकरहेमन्त कुमारराजेन्द्र कृशननागिन1954
ऊँची ऊँची दुनिया की दीवारेंलता मंगेषकरहेमन्त कुमारराजेन्द्र कृशननागिन1954
सुन रसिया मन बसियालता मंगेषकरहेमन्त कुमारराजेन्द्र कृशननागिन1954
सुन री सखी मोहे सजना बुलायेलता मंगेषकरहेमन्त कुमारराजेन्द्र कृशननागिन1954
तेरी याद में जल कर देख लियालता मंगेषकरहेमन्त कुमारराजेन्द्र कृशननागिन1954
अपलम चपलमलता मंगेषकर, उषा खन्नासी. रामचन्द्रराजेन्द्र कृशनआजाद1955
भुला नहीं देनालता मंगेषकर, मोहम्मद रफीनौशादकुमार बाराबंकवीबारादरी1955
फैली हुई है सपनों की बाहेंलता मंगेषकरसचिन देव बर्मनसाहिर लुधियानवीहाउस नं. 441955
इचक दाना बीचक दानालता मंगेषकर, मुकेशशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीश्री 4201955
जा री जा री ओ कारी बदरियालता मंगेषकरसी. रामचन्द्रराजेन्द्र कृशनआजाद1955
जीवन के सफर में राहीलता मंगेषकरसचिन देव बर्मनसाहिर लुधियानवीमुनीमजी1955
कितना हसीं है मौसमचीतलकर, लता मंगेषकरसी रामचन्द्रराजेन्द्र कृशनआजाद1955
मेरा सलाम ले जालता मंगेषकरनौशादशकील बदाँयूनीउड़न खटोला1955
मोरे सैंया जी उतरेंगे पारलता मंगेषकरनौशादशकील बदाँयूनीउड़न खटोला1955
मुझपे इल्जामे बेवफाई हैलता मंगेषकरसी रामचन्द्रजां निसार अख्तरयास्मीन1955
राधा ना बोले ना बोले ना बोले रेलता मंगेषकरसी रामचन्द्रराजेन्द्र कृशनआजाद1955
ओ जाने वाले मुड़ के जरालता मंगेषकरशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीश्री 4201955
प्यार हुआ इकरार हुआ हैलता मंगेषकर, मन्ना डेशंकर जयकिशनशैलेन्द्रश्री 4201955
रमैया वस्ता वैयालता मंगेषकर, मोहम्मद रफी, मुकेशशंकर जयकिशनशैलेन्द्रश्री 4201955
सुनो छोटी सी गुड़िया की लम्बी कहानीलता मंगेषकरशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीसीमा1955
आ जा के इंतजार मेंलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीशंकर जयकिशनशैलेन्द्रहलाकू1956
आ जा सनम मधुर चांदनी में हमलता मंगेषकर, मन्ना डेशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीचोरी चोरी1956
दिल का न करना ऐतबार कोईलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीशंकर जयकिशनशैलेन्द्रहलाकू1956
गुजरा हुआ जमाना आता नहीं दुबारालता मंगेषकरएस.एस. मोहिन्दरतनवीर नक़वीशीरी फरहाद1956
उस पार साजन इस पार सारेलता मंगेषकरशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीचोरी चोरी1956
जा रे जा बालमवालता मंगेषकरशंकर जयकिशनशैलेन्द्रबसंत बहार1956
जागो मोहन प्यारेलता मंगेषकरसलिल चौधरीशैलन्द्रजागते रहो1956
जहाँ मैं जाती हूँ वहीं चले आते होलता मंगेषकर, मन्ना डेशंकर जयकिशनशैलेन्द्रचोरी चोरी1956
नैन मिले चैन कहाँलता मंगेषकर, मन्ना डेशंकर जयकिशनशैलेन्द्रबसंत बहार1956
पंछी बनूँ उड़ती फिरूं मस्त गगन मेंलता मंगेषकरशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीचोरी चोरी1956
रसिक बलमालता मंगेषकरशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीचोरी चोरी1956
ये रात भीगी भीगीलता मंगेषकर, मन्ना डेशंकर जयकिशनशैलेन्द्रचोरी चोरी1956
ये वादा करो चांद के सामनेलता मंगेषकर, मुकेशशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीराजहठ1956
आ लौट के आजा मेरे मीतलता मंगेषकरएस एन त्रिपाठीभरत व्यासरानी रूपमती1957
ऐ मालिक तेरे बंदे हमलता मंगेषकरवसंत देसाईभरत व्यासदो आँखें बारह हाथ1957
बोल री कठपुतली डोरीलता मंगेषकरशंकर जयकिशनशैलेन्द्रकठपुतली1957
वृन्दावन का कृशन कन्हैयालता मंगेषकर मोहम्मद रफीहेमन्त कुमारराजेन्द्र कृशनमिस मेरी1957
चांद फिर निकलालता मंगेषकरसचिन देव बर्मनमजरूह सुल्तानपुरीपेइंग गेस्ट1957
छुप गया कोई रे दूर से पुकार केलता मंगेषकरहेमन्त कुमारराजेन्द्र कृशनचम्पाकली1957
दुनिया में हम आये हैं तोलता मंगेषकर, मीना मंगेषकर, उषा मंगेषकरनौशादशकील बदाँयूनीमदर इंडिया1957
घूंघट नहीं खोलूंगी सैंया तोरे आगेलता मंगेषकरनौशादशकील बदाँयूनीमदर इंडिया1957
होली आई रे कन्हाईलता मंगेषकर, मोहम्मद रफी, शमशाद बेगमनौशादशकील बदाँयूनीमदर इंडिया1957
जीवन की बीना का तार बोलेलता मंगेषकरएस एन त्रिपाठीभरत व्यासरानी रूपमती1957
झूमे रेऽऽ नीला अम्बर झूमेलता मंगेषकर, तलत महमूदसलिल चौधरीशैलेन्द्रएक गाँव की कहानी1957
मतवाला जिया डोले पियालता मंगेषकर, मोहम्मद रफीनौशादशकील बदाँयूनीमदर इंडिया1957
मेरी वीणा तुम बिन रोयेलता मंगेषकरमदन मोहनराजेन्द्र कृशनदेख कबीरा रोया1957
नाच रे मयूर झनझना के घुंघरूलता मंगेषकरशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीकठपुतली1957
नगरी नगरी द्वारे द्वारेलता मंगेषकरनौशादशकील बदाँयूनीमदर इंडिया1957
ओ जानेवालों जाओ न घर अपना छोड़ केलता मंगेषकरनौशादशकील बदाँयूनीमदर इंडिया1957
ओ मेरे लाल आ जालता मंगेषकरनौशादशकील बदाँयूनीमदर इंडिया1957
ओ रात के मुसाफिरलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीहेमन्त कुमारराजेन्द्र कृशनमिस मेरी1957
फिर वही शाम वही गमतलत महमूद, लता मंगेषकरसी रामचंद्रराजेन्द्र कृशनबारिश1957
सब कुछ लुटा के होश में आये तो क्या कियालता मंगेषकररविप्रेम धवनएक साल1957
तारों की जुबाँ पर हैलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीसी रामचन्द्रपरवेज शम्सीनौशेरवान-ए-आदिल1957
तू प्यार करे या ठुकरायेलता मंगेषकरमदन मोहनराजेन्द्र कृशनदेख कबीरा रोया1957
ये मर्द बड़े दिल सर्दलता मंगेषकरहेमन्त कुमारराजेन्द्र कृशनमिस मेरी1957
जरा सामने तो आओ छलियेलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीएस एन त्रिपाठीभरत व्यासजनम जनम के फेरे1957
आ जा रे परदेसीलता मंगेषकरसलिल चौधरीशैलेन्द्रमधुमती1958
चाहे पास हो चाहे दूर होलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीकल्याणजी आनन्दजीभरत व्याससम्राट चन्द्रगुप्त1958
दिल का खिलौना हाये टूट गयालता मंगेषकरवसंत देसाईभरत व्यासगूंज उठी शहनाई1958
दिल की दुनिया बसाके सँवरियालता मंगेषकरसी रामचन्द्रराजेन्द्र कृशनअमरदीप1958
दिल तड़प तड़प के कह रहा हैलता मंगेषकर, मुकेशसलिल चौधरीशैलेन्द्रमधुमती1958
घड़ी घड़ी मोरा दिल धड़केलता मंगेषकरसलिल चौधरीशैलेन्द्रमधुमती1958
हम प्यार में जलने वालों कोलता मंगेषकरमदन मोहनराजेन्द्र कृशनजेलर1958
जाना था हमसे दूरलता मंगेषकरमदन मोहनराजेन्द्र कृशनअदालत1958
जीवन में पिया तेरा साथ रहेलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीवसंत देसाईभरत व्यासगूंज उठी शहनाई1958
मस्ती भरा है समांलता मंगेषकर, मन्ना डेदत्तारामहसरत जयपुरीपरवरिश1958
मेरे मन का बावरा पंछीलता मंगेषकरसी रामचन्द्रराजेन्द्र कृशनअमरदीप1958
नींद ना मुझको आयेहेमन्त कुमार, लता मंगेषकरकल्याणजी आनन्दजीप्यारेलाल संतोषीपोस्ट बाक्स 9991958
सारी सारी रात तेरी याद सतायेलता मंगेषकररोशनफार्रुख कैसरअजी बस शुक्रिया1958
तेरे सुर और मेरे गीतलता मंगेषकरवसंत देसाईभरत व्यासगूंज उठी शहनाई1958
उनको ये शिकायत हैलता मंगेषकरमदन मोहनराजेन्द्र कृशनअदालत1958
यूँ हसरतों के दागलता मंगेषकरमदन मोहनराजेन्द्र कृशनअदालत1958
बन के पंछी गाये प्यार का तरानालता मंगेषकरशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीअनाड़ी1959
भैया मेरे राखी के बंधन को निभानालता मंगेषकरशंकर जयकिशनशैलेन्द्रछोटी बहन1959
धीरे धीरे चल ऐ चांद गगन मेंलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीलव मेरेज1959
दिल का खिलौना हाये टूट गयालता मंगेषकरवसंत देसाईभरत व्यासगूंज उठी शहनाई1959
दिल की नजर सेलता मंगेषकर, मुकेशशंकर जयकिशनशैलेन्द्रअनाड़ी1959
दुनियावालों से दूरलता मंगेषकर, मुकेशशंकर जयकिशनशैलेन्द्रउजाला1959
झूमता मौसम मस्त महीनालता मंगेषकर, मन्ना डेशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीउजाला1959
कहे झूम झूम रात ये सुहानीलता मंगेषकरशंकर जयकिशनशैलेन्द्रलव मेरेज1959
कोई रंगीला सपनों में आकेलता मंगेषकर, मन्ना डेशंकर जयकिशनशैलेन्द्रउजाला1959
लागी छूटे ना अब तो सनमलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीचित्रगुप्तमजरूह सुल्तानपुरीकाली टोपी लाल रूमाल1959
मैं रंगीला प्यार का राहीलता मंगेषकर, सबीर सेनशंकर जयकिशनशैलेन्द्रछोटी बहन1959
तेरा जाना दिल के अरमानों का लुट जानालता मंगेषकरशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीअनाड़ी1959
तेरे प्यार का आसरा चाहता हूँलता मंगेषकर, महेन्द्र कपूरएन दत्तासाहिर लुधियानवीधूल का फूल1959
तुम्हें याद होगा कभी हम मिले थेहेमन्त कुमारकल्याणजी आनन्दजीगुलशन बावरासट्टा बाजार1959
वो चांद खिलालता मंगेषकर, मुकेशशंकर जयकिशनशैलेन्द्रअनाड़ी1959
आ अब लौट चलेंलता मंगेषकर, मुकेशशंकर जयकिशनशैलेन्द्रजिस देश में गंगा बहती है1960
आँखों में रंग क्यों आयालता मंगेषकर, मुकेशशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीएक फूल चार काँटे1960
आहा रिमझिम के ये प्यारे प्यारे गीत लियेलता मंगेषकर, तलत महमूदसलिल चौधरीशैलेन्द्रउसने कहा था1960
अजीब दास्तां है येलता मंगेषकरशंकर जयकिशनशैलेन्द्रदिल अपना और प्रीत पराई1960
बदले बदले मेरे सरकार नजर आते हैंलता मंगेषकररविशकील बदाँयूनीचौदहवीं का चांद1960
बनवारी रे जीने का सहारा तेरा नाम रेलता मंगेषकरशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीएक फूल चार काँटे1960
बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवानालता मंगेषकर, मुकेशशंकर जयकिशनशैलेन्द्रजिस देश में गंगा बहती है1960
बेकस पे करम कीजियेलता मंगेषकरनौशादशकील बदाँयूनीमुगल-ए-आजम1960
दिल अपना और प्रीत पराईलता मंगेषकरशंकर जयकिशनशैलेन्द्रदिल अपना और प्रीत पराई1960
दो सितारों का जमीं पर है मिलनलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीनौशादशकील बदाँयूनीकोहिनूर1960
है आग हमारे सीने मेंगीता दत्त, लता मंगेषकर, महेन्द्र कपूर, मुकेशशंकर जयकिशनशैलेन्द्रजिस देश में गंगा बहती है1960
जाने कैसे सपनों में खो गईं अँखियाँलता मंगेषकररवि शंकरशैलेन्द्रअनुराधा1960
जारे बदरा बैरी जालता मंगेषकरमदन मोहनराजेन्द्र कृशनबहाना1960
जब रात है ऐसी मतवालीलता मंगेषकरनौशादशकील बदाँयूनीमुगल-ए-आजम1960
कैसे दिन बीत कैसी बीती रतियाँलता मंगेषकररवि शंकरशैलेन्द्रअनुराधा1960
मचलती आरजू खड़ी बाहें पसारेलता मंगेषकरसलिल चौधरीशैलेन्द्रउसने कहा था1960
मेरा दिल अब तेरा ओ साजनालता मंगेषकरशंकर जयकिशनशैलेन्द्रदिल अपना और प्रीत पराई1960
मेरी जान कुछ भी कीजियेलता मंगेषकर, मुकेशकल्याणजी आनन्दजीकमर जलालाबादीछलिया1960
मुहब्बत की झूठी कहानी पे रोयेलता मंगेषकरनौशादशकील बदाँयूनीमुगल-ए-आजम1960
ओ बसंती पवन पागललता मंगेषकरशंकर जयकिशनशैलेन्द्रजिस देश में गंगा बहती है1960
ओ सजना बरखा बहार आईलता मंगेषकरसलिल चौधरीशैलेन्द्रपरख1960
प्यार किया तो डरना क्यालता मंगेषकरनौशादशकील बदाँयूनीमुगल-ए-आजम1960
तन रंग लो जी आज मन रंग लोलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीनौशादशकील बदाँयूनीकोहिनूर1960
तेरी महफिल में किस्मत आजामा कर हम भी देखेंगेलता मंगेषकर, शमशाद बेगमनौशादशकील बदाँयूनीमुगल-ए-आजम1960
तेरी राहों में खड़े हैं दिल थाम केलता मंगेषकरकल्याणजी आनन्दजीकमर जलालाबादीछलिया1960
ये दिल की लगी कम क्या होगीलता मंगेषकरनौशादशकील बदाँयूनीमुगल-ए-आजम1960
ये वादा करें चांद के सामनेलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीकल्याणजी आनन्दजीके एल परदेसीदिल भी तेरा हम भी तेरे1960
जिंदगी भर नहीं भूलेगी ओ बरसात की रातलता मंगेषकररोशनसाहिर लुधियानवीबरसात की रात1960
अल्ला तेरो नाम ईश्वर तेरो नामलता मंगेषकरजयदेवसाहिर लुधियानवीहम दोनों1961
बदली से निकला है चांदलता मंगेषकरमदन मोहनराजेन्द्र कृशनसंजोग1961
भूली हुई यादें मुझे इतना ना सताओलता मंगेषकरमदन मोहनराजेन्द्र कृशनसंजोग1961
दिल मेरा एक आस का पंछीलता मंगेषकर, सुबीर सेनशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीआस का पंछी1961
दो हंसों का जोड़ा बिछड़ गयो रेलता मंगेषकरनौशादशकील बदाँयूनीगंगा जमना1961
इक मंजिल राही दोलता मंगेषकर, मुकेशमदन मोहनराजेन्द्र कृशनसंजोग1961
घर आजा घिर आये बदरा साँवरियालता मंगेषकरराहुल देव बर्मनशैलेन्द्रछोटे नवाब1961
इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ालता मंगेषकर, तलत महमूदसलिल चौधरीराजेन्द्र कृशनछाया1961
जा रे, जा रे उड़ जा रे पंछीलता मंगेषकरसलिल चौधरीमजरूह सुल्तानपुरीमाया1961
जीत ही लेंगे बाजी हम तुमलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीखैयामकैफी आजमीशोला और शबनम1961
जिया हो जिया कुछ बोल दोलता मंगेषकरशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीजब प्यार किसी से होता है1961
ज्योति कलश छलकेलता मंगेषकरसुधीर फड़केपं. नरेन्द्र शर्माभाभी की चूड़ियाँ1961
सौ साल पहले मुझे तुमसे प्यार थालता मंगेषकर, मोहम्मद रफीशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीजब प्यार किसी से होता है1961
तस्वीर तेरी दिल में जिस दिन से उतारी हैलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीसलिल चौधरीमजरूह सुल्तानपुरीमाया1961
वो भूली दास्तां लो फिर याद आ गईलता मंगेषकरमदन मोहनराजेन्द्र कृशनसंजोग1961
आज छेड़ो मुब्बत की शहनाइयाँलता मंगेषकरनौशादशकील बदाँयूनीसन आफ इंडिया1962
आपकी नजरों ने समझा प्यार के काबिल हमेंलता मंगेषकरमदन मोहनराजा मेहंदी अली खांअनपढ़1962
आपने याद दिलाया तो मुझे याद आयालता मंगेषकर, मोहम्मद रफीरोशनमजरूह सुल्तानपुरीआरती1962
आवाज दे के हमें तुम बुलाओलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीप्रोफेसर1962
बोल मेरी तकदीर में क्या हैलता मंगेषकर, मुकेशशंकर जयकिशनशैलेन्द्रहरियाली और रास्ता1962
दिल तोड़ने वाले तुझे दिल ढूँढ रहा हैलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीनौशादशकील बदाँयूनीसन आफ इंडिया1962
एहसान तेरा होगा मुझ परलता मंगेषकरशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीजंगली1962
है इसी में प्यार की आबरूलता मंगेषकरमदन मोहनराजा मेहंदी अली खांअनपढ़1962
कभी तो मिलेगी कहीं तो मिलेगीलता मंगेषकररोशनमजरूह सुल्तानपुरीआरती1962
कहीं दीप जले कहीं दिललता मंगेषकरहेमन्त कुमारकैफी आजमीबीस साल बाद1962
मैं चली मैं चलीलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीप्रफेसर1962
मैं तो तुम संग नैन मिला केलता मंगेषकरमदन मोहनराजेन्द्र कृशनमनमौजी1962
मुझे कितना प्यार है तुमसेलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीदिल तेरा दीवाना1962
तेरा मेरा प्यार अमरलता मंगेषकरशंकर जयकिशनशैलेन्द्रअसली नकली1962
तुझे जीवन की डोर से बांध लिया हैलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीअसली नकली1962
देखो रूठा ना करोलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीसचिन देव बर्मनहसरत जयपुरीतेरे घर के सामने1963
एक घर बनाउँगा तेरे घर के सामनेलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीसचिन देव बर्मनहसरत जयपुरीतेरे घर के सामने1963
हम तेरे प्यार में सारा आलम खो बैठेलता मंगेषकरशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीदिल एक मंदिर1963
हँसता हुआ नूरानी चेहराकमल बारोट, लता मंगेषकरलक्ष्मीकान्त प्यारेलालफारुख कैसरपारसमणि1963
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगालता मंगेषकर, मोहम्मद रफीरोशनसाहिर लुधियानवीताजमहल1963
मेरे महबूब तुझे मेरी मुहब्बत की कसमलता मंगेषकरनौशादशकील बदाँयूनीमेरे महबूब1963
उइ माँ उइ माँ ये क्या हो गयालता मंगेषकरलक्ष्मीकान्त प्यारेलालफारुख कैसरपारसमणि1963
पाँव छू लेने दो फूलों को इनायत होगीलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीरोशनसाहिर लुधियानवीताजमहल1963
पंख होती तो उड़ आती रेलता मंगेषकररामलालहसरत जयपुरीसेहरा1963
रात भी है कुछ भीगी भीगीलता मंगेषकरजयदेवसाहिर लुधियानवीमुझे जीने दो1963
रुक जा रात ठहर जा रे चंदालता मंगेषकरशंकर जयकिशनशैलेन्द्रदिल एक मन्दिर1963
तकदीर का फसानालता मंगेषकररामलालहसरत जयपुरीसेहरा1963
वो दिल कहाँ से लाउँ तेरी याद जो भुला देलता मंगेषकररविराजेन्द्र कृशनभरोसा1963
वो जब याद आये बहुत याद आयेलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीलक्ष्मीकान्त प्यारेलालफारुख कैसरपारसमणि1963
याद में तेरी जाग जाग के हमलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीनौशादशकील बदाँयूनीमेरे महबूब1963
अगर मुझसे मुहब्बत हैलता मंगेषकरमदन मोहनराजा मेहंदी अली खांआप की परछाइयाँ1964
इक शहंशाह ने बनवा के हसीं ताजमहललता मंगेषकर, मोहम्मद रफीनौशादशकील बदाँयूनीलीडर1964
हमने तुझको प्यार किया है जितनालता मंगेषकरकल्याणजी आनन्दजीइन्दीवरदुल्हा दुल्हन1964
हर दिल जो प्यार करेगालता मंगेषकर, महेन्द्र कपूर, मुकेशशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीसंगम1964
जय जय हे जगदम्बे मातालता मंगेषकरचित्रगुप्तमजरूह सुल्तानपुरीगंगा की लहरें1964
झूम झूम ढलती रातलता मंगेषकरहेमन्त कुमारकैफी आजमीकोहरा1964
जो हमने दास्तां अपनी सुनाईलता मंगेषकरमदन मोहनराजा मेहंदी अली खांवह कौन थी1964
मेरी आँखों से कोई नींद लिये जाता हैलता मंगेषकरमदन मोहनराजेन्द्र कृशनपूजा के फूल1964
नगमा-ओ-शेर की सौगात किसे पेश करूँलता मंगेषकरमदन मोहनसाहिर लुधियानवीगजल1964
नैना बरसे रिमझिम रिमझिमलता मंगेषकरमदन मोहनराजा मेहंदी अली खांवह कौन थी1964
ओ मेरे सनम ओ मेरे सनमलता मंगेषकर, मुकेशशंकर जयकिशनशैलेन्द्रसंगम1964
आज फिर जीने की तमन्ना हैलता मंगेषकरसचिन देव बर्मनशैलेन्द्रगाइड1965
अजी रूठ कर अब कहाँ जाइयेगालता मंगेषकर, मोहम्मद रफीशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीआरजू1965
बेदर्दी बालमा तुझको मेरा मन याद करता हैलता मंगेषकरशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीआरजू1965
दिल जो न कह सकालता मंगेषकररोशनसाहिर लुधियानवीभीगी रात1965
गाता रहे मेरा दिलकिशोर कुमार, लता मंगेषकरसचिन देव बर्मनशैलेन्द्रगाइड1965
गुमनाम है कोईलता मंगेषकरशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीगुमनाम1965
काँटों से खींच के ये आँचललता मंगेषकरसचिन देव बर्मनशैलेन्द्रगाइड1965
परदेसियों से ना अँखियाँ मिलानालता मंगेषकरकल्याणजी आनन्दजीआनन्द बख्शीजब जब फूल खिले1965
तुम्हीं मेरे मन्दिर तुम्हीं मेरी पूजालता मंगेषकररविराजेन्द्र कृशनखानदान1965
ये समां समां है ये प्यार कालता मंगेषकरकल्याणजी आनन्दजीआनन्द बख्शीजब जब फूल खिले1965
छुपा लो यूँ दिल में प्यार मेराहेमन्त कुमार, लता मंगेषकररोशनमजरूह सुल्तानपुरीममता1966
दुनिया में ऐसा कहाँ सबका नसीब हैलता मंगेषकररोशनआनन्द बख्शीदेवर1966
नैनों में बदरा छायेलता मंगेषकरमदन मोहनराजा मेहंदी अली खांमेरा साया1966
ओ मेरे शाहेखुबालता मंगेषकरशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीलव्ह इन टोक्यो1966
रहें ना रहें हमलता मंगेषकररोशनमजरूह सुल्तानपुरीममता1966
रहते थे कभी जिनके दिल मेंलता मंगेषकररोशनमजरूह सुल्तानपुरीममता1966
तू जहाँ जहाँ चलेगालता मंगेषकरमदन मोहनराजा मेहंदी अली खांमेरा साया1966
दिल की गिरह खोल दोलता मंगेषकर, मन्ना डेशंकर जयकिशनशैलेन्द्ररात और दिन1967
दुनिया करे सवाललता मंगेषकररोशनसाहिर लुधियानवीबहू बेगम1967
हम तुम युग युग से ये गीत मिलन केलता मंगेषकर, मुकेशलक्ष्मीकान्त प्यारेलालआनन्द बख्शीमिलन1967
होठों पे ऐसी बातलता मंगेषकरसचिन देव बर्मनमजरूह सुल्तानपुरीज्वेल थीफ1967
कभी रात दिन हम दूर थेलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीकल्याणजी आनन्दजीआनन्द बख्शीआमने सामने1967
रात और दिन दिया जलेलता मंगेषकरशंकर जयकिशनशैलेन्द्ररात और दिन1967
सावन का महीना पवन करे सोरलता मंगेषकर, मुकेशलक्ष्मीकान्त प्यारेलालआनन्द बख्शीमिलन1967
चन्दन सा बदनलता मंगेषकरकल्याणजी आनन्दजीइंदीवरसरस्वतीचन्द्र1968
हमने देखी है इन आँखों की महकती खुशबूलता मंगेषकरहेमन्त कुमारगुलजारखामोशी1968
मैं तो भूल चली बाबुल का देशलता मंगेषकरकल्याणजी आनन्दजीइंदीवरसरस्वतीचन्द्र1968
ना तुम बेवफा हो ना हम बेवफा हैंलता मंगेषकरमदन मोहनराजेन्द्र कृशनएक कली मुसकाई1968
फूल तुम्हें भेजा है खत मेंलता मंगेषकर, मुकेशकल्याणजी आनन्दजीइंदीवरसरस्वतीचन्द्र1968
ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहींलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीलक्ष्मीकान्त प्यारेलालसाहिर लुधियानवीइज्जत1968
गर तुम भुला ना दोगेलता मंगेषकरशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीयकीन1969
किसी राह में किसी मोड़ परलता मंगेषकर, मुकेशकल्याणजी आनन्दजीआनन्द बख्शीमेरे हमसफर1969
कोरा कागज था ये मन मेराकिशोर कुमार, लता मंगेषकरसचिन देव बर्मनआनन्द बख्शीआराधना1969
मेरा परदेसी ना आयालता मंगेषकरकल्याणजी आनन्दजीआनन्द बख्शीमेरे हमसफर1969
अच्छा तो हम चलते हैंकिशोर कुमार, लता मंगेषकरलक्ष्मीकांत प्यारेलालआनंद बख्शीआन मिलो सजना1970
बिंदिया चमकेगी चूड़ी खनकेगीलता मंगेषकरलक्ष्मीकांत प्यारेलालआनंद बख्शीदो रास्ते1970
हम थे जिनके सहारेलता मंगेषकरकल्याणजी आनन्दजीइन्दीवरसफर1970
झिलमिल सितारों का आँगन होगालता मंगेषकरलक्ष्मीकांत प्यारेलालआनंद बख्शीजीवन मृत्यु1970
आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रेलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीकल्याणजी आनन्दजीआनंद बख्शीगीत1970
मिलो ना तुम तो हम घबरायेंलता मंगेषकरमदन मोहनकैफी आजमीहीर रांझा1970
ना कोई उमंग हैलता मंगेषकरराहुल देव बर्मनआनंद बख्शीकटी पतंग1970
रंगीला रे तेरे रंग मेंलता मंगेषकरसचिन देव बर्मननीरजप्रेम पुजारी1970
तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगेलता मंगेषकरशंकर जयकिशनहसरत जयपुरीपगला कहीं का1970
यूँ ही तुम मुझसे बात करती होलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीकल्याणजी आनन्दजीइन्दीवरसच्चा झूठा1970
चलो दिलदार चलोलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीगुलाम मोहम्मदकैफ भोपालीपाकीजा1971
चलते चलते यूँ ही कोई मिल गया थालता मंगेषकरगुलाम मोहम्मदकैफी आजमीपाकीजा1971
इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरालता मंगेषकरगुलाम मोहम्मदमजरूह सुल्तानपुरीपाकीजा1971
इस जमाने में इस मुहब्बत नेलता मंगेषकरलक्ष्मीकांत प्यारेलालआनंद बख्शीमहबूब की मेंहदी1971
खिलते हैं गुल यहाँलता मंगेषकरसचिन देव बर्मननीरजशर्मीली1971
मुझे तेरी मुहब्बत का साहारा मिल गया होतालता मंगेषकर, मोहम्मद रफीलक्ष्मीकांत प्यारेलालआनंद बख्शीआप आये बहार आई1971
रैना बीति जायेलता मंगेषकरराहुल देव बर्मनआनंद बख्शीअमर प्रेम1971
ढाढ़े रहियो ओ बाँके यारलता मंगेषकरगुलाम मोहम्मदमजरूह सुल्तानपुरीपाकीजा1971
बीती ना बिताई रैनालता मंगेषकर, भूपेन्द्रराहुल देव बर्मनगुलजारपरिचय1972
एक प्यार का नगमा हैलता मंगेषकर, मुकेशलक्ष्मीकांत प्यारेलालसंतोष आनन्दशोर1972
गुम है किसी के प्यार मेंकिशोर कुमार,लता मंगेषकरराहुल देव बर्मनमजरूह सुल्तानपुरीरामपुर का लक्ष्मण1972
पत्ता पत्ता बूटा बूटालता मंगेषकर, मोहम्मद रफीलक्ष्मीकांत प्यारेलालमजरूह सुल्तानपुरीएक नजर1972
अब तो है तुमसे हर खुशी अपनीलता मंगेषकरसचिन देव बर्मनमजरूह सुल्तानपुरीअभिमान1973
अँखियों को रहने देलता मंगेषकरलक्ष्मीकांत प्यारेलालआनंद बख्शीबाबी1973
बनाके क्यूं बिगाड़ा रेलता मंगेषकरकल्याणजी आनन्दजीगुलशन बावराजंजीर1973
दीवाने हैं दीवानों को ना घर चाहियेलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीकल्याणजी आनन्दजीगुलशन बावराजंजीर1973
हम तुम एक कमरे में बंद होंलता मंगेषकर, शैलन्द्र सिंगलक्ष्मीकांत प्यारेलालआनंद बख्शीबाबी1973
झूठ बोले कौवा काटेलता मंगेषकर, शैलन्द्र सिंगलक्ष्मीकांत प्यारेलालआनंद बख्शीबाबी1973
लूटे कोई मन का नगरलता मंगेषकरसचिन देव बर्मनमजरूह सुल्तानपुरीअभिमान1973
ना मांगूँ सोना चांदीलता मंगेषकर, शैलन्द्र सिंगलक्ष्मीकांत प्यारेलालआनंद बख्शीबाबी1973
पिया बिना पिया बिनालता मंगेषकरसचिन देव बर्मनमजरूह सुल्तानपुरीअभिमान1973
तेरा मेरा साथ रहेलता मंगेषकररवीन्द्र जैनरवीन्द्र जैनसौदागर1973
तेरे मेरे मिलन की ये रैनाकिशोर कुमार, लता मंगेषकरसचिन देव बर्मनमजरूह सुल्तानपुरीअभिमान1973
तेरी बिंदिया रेलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीसचिन देव बर्मनमजरूह सुल्तानपुरीअभिमान1973
ये दिल और उनकी निगाहों के सायेलता मंगेषकरजयदेवपद्मा सचदेवप्रेम पर्वत1973
एक डाल पर तोता बोलेलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीरवीन्द्र जैनरवीन्द्र जैनचोर मचाये शोर1974
कहीं करती होगी वो मेरा इंतिजारलता मंगेषकर, मुकेशराहुल देव बर्मनमजरूह सुल्तानपुरीफिर कब मिलोगी1974
करवटें बदलते रहेकिशोर कुमार, लता मंगेषकरराहुल देव बर्मनआनंद बख्शीआप की कसम1974
रजनीगंधा फूल तुम्हारेलता मंगेषकरसलिल चौधरीयोगेशरजनीगंधा1974
वादा कर ले साजनालता मंगेषकर, मोहम्मद रफीकल्याणजी आनन्दजीगुलशन बावराहाथ की सफाई1974
अब के सजन सावन मेंलता मंगेषकरसचिन देव बर्मनआनंद बख्शीचुपके चुपके1975
भूल गया सब कुछ याद नहीं अब कुछकिशोर कुमार, लता मंगेषकरराजेश रोशनआनंद बख्शीजूली1975
चुपके चुपके चल री पुरवैयालता मंगेषकरसचिन देव बर्मनआनंद बख्शीचुपके चुपके1975
मेरे नैना सावन भादोंलता मंगेषकरराहुल देव बर्मनआनंद बख्शीमहबूबा1976
दिल तो है दिललता मंगेषकरकल्याणजी आनन्दजीप्रकाश मेहरामुकद्दर का सिकन्दर1978
सत्यं शिवं सुन्दरमलता मंगेषकरलक्ष्मीकांत प्यारेलालनरेन्द्र शर्मासत्यं शिवं सुन्दरम1978
यशोमति मैया सेलता मंगेषकर, मन्ना डेलक्ष्मीकांत प्यारेलालनरेन्द्र शर्मासत्यं शिवं सुन्दरम1978
शीशा हो या दिल होलता मंगेषकरलक्ष्मीकान्त प्यारेलालकैफी आजमीआशा1980
मुझे छू रही हैं तेरी गर्म साँसेलता मंगेषकर, मोहम्मद रफीराजेश रोशनगुलजारस्वयंवर1980
हम बने तुम बने इक दूजे के लियेलता मंगेषकर, एस पी बालसुब्रमणियमलक्ष्मीकान्त प्यारेलालआनन्द बख्शीएक दूजे के लिये1981
जिंदगी की ना टूटे लड़ीलता मंगेषकर, नितिन मुकेशलक्ष्मीकान्त प्यारेलालसन्तोष आनन्दक्रान्ति1981
तेरे मेरे बीच में कैसा है ये बन्धन अन्जानालता मंगेषकर, एस पी बालसुब्रमणियमलक्ष्मीकान्त प्यारेलालआनन्द बख्शीएक दूजे के लिये1981
देखो मैंने देखा है ये इक सपनाअमित कुमार, लता मंगेषकरराहुल देव बर्मनआनन्द बख्शीलव्ह स्टोरी1981
देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुयेकिशोर कुमार, लता मंगेषकरशिव हरिजावेद अख्तरसिलसिला1981
तुझ संग प्रीत लगाई सजनाकिशोर कुमार, लता मंगेषकरराजेश रोशनइन्दीवरकामचोर1982
दिखाई दिये यूँलता मंगेषकरखय्याममीर तकी मीरबाजार1982
मेरी किस्मत में तू नहीं शायदलता मंगेषकर, सुरेश वाडकरलक्ष्मीकान्त प्यारेलालसन्तोष आनन्दप्रेम रोग1983
ये गलियाँ ये चौबारालता मंगेषकरलक्ष्मीकान्त प्यारेलालसन्तोष आनन्दप्रेम रोग1983
ऐ दिले नादांलता मंगेषकरखय्यामजां निसार अख्तररजिया सुल्तान1983
मुहब्बत है क्या चीज हमको बताओलता मंगेषकर, सुरेश वाडकरलक्ष्मीकान्त प्यारेलालसन्तोष आनन्दप्रेम रोग1983
तुझसे नाराज नहीं जिंदगीलता मंगेषकरराहुल देव बर्मनगुलजारमासूम1983
भँवरे ने खिलाया फूललता मंगेषकर, सुरेश वाडकरलक्ष्मीकान्त प्यारेलालसन्तोष आनन्दप्रेम रोग1983
जब हम जवां होंगेलता मंगेषकरराहुल देव बर्मनआनन्द बख्शीबेताब1983
जिंदगी प्यार का गीत हैलता मंगेषकरउषा खन्नासावन कुमारसौतन1983
हमें और जीने की चाहत ना होतीलता मंगेषकरराहुल देव बर्मनगुलशन बावराअगर तुम ना होते1983
सागर किनारे दिल ये पुकारेकिशोर कुमार, लता मंगेषकरराहुल देव बर्मनजावेद अख्तरसागर1985
दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया हैलता मंगेषकरराजेश रोशनइन्दीवरआखिर क्यूँ1985
तुमसे मिल कर ना जाने क्यूँलता मंगेषकर, शब्बीर कुमारलक्ष्मीकान्त प्यारेलालएस एच बिहारीप्यार झुकता नहीं1985
मैं तेरी दुश्मन दुश्मन तू मेरालता मंगेषकरलक्ष्मीकान्त प्यारेलालआनन्द बख्शीनगीना1986
मन क्यूं बहका रे बहका आधी रात कोआशा भोंसले, लता मंगेषकरलक्ष्मीकान्त प्यारेलालवसन्त देवउत्सव1986
दिल दीवाना बिन सजना के माने नालता मंगेषकरराम लक्ष्मणअसद भोपालीमैने प्यार किया1989
कबूतर जा जा जालता मंगेषकर, एस पी बालसुब्रमणियमराम लक्ष्मणअसद भोपालीमैने प्यार किया1989
मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियाँ हैंलता मंगेषकरशिव हरिआनन्द बख्शीचांदनी1989


फिल्मी गीतों की विस्तृत सूची के लिए देखें - सुमधुर संगीत

मेरा नया ब्लॉग - संक्षिप्त महाभारत

Monday, September 26, 2011

क्वार की कड़कड़ाती धूप

भादों का महीना वर्षा ऋतु का अन्तिम माह होता है। वर्षा के समाप्त होते ही शीत के आरम्भ का ख्याल गुदगुदाने लगता है। किन्तु वास्तव में ऐसा नहीं है कि वर्षा की समाप्ति के साथ ही शीत की शुरुवात हो जाए। वर्षा ऋतु और शीत ऋतु के बीच क्वार का महीना एक संधिकाल होता है। क्वार माह में वर्षा बन्द हो जाती है और धूप फिर से एक बार कड़कड़ाने लगती है। इस संधिकाल में वर्षा ऋतु में हुई भरपूर वर्षा से भीगी धरा को जब भगवान भास्कर की प्रखर किरणे संतप्त करने लगती हैं तो आठों दिशाओं, पूर्व, ईशान, उत्तर, वायव्य, पश्चिम, नैऋत्य, दक्षिण और आग्नेय, में सम्पूर्ण वातावरण आर्द्रता से भर उठता है, ऊमस अपनी चरम सीमा को प्राप्त कर लेती है, ऊमस भरी गर्मी से शरीर चिपचिपाने लगता है। ग्रीष्म की गर्मी को सह लेना आसान है किन्तु क्वार माह की ऊमसयुक्त गर्मी को सहना अत्यन्त दुरूह।

यद्यपि भारत में छः ऋतुओं, वसंत, ग्रीष्म, वर्षा, शरद, हेमंत और शिशिर का प्रावधान बनाया गया है किन्तु वास्तव में देखा जाए तो हमारे देश में केवल दो ऋतुएँ ही होती हैं - ग्रीष्म और शीत, वर्षा तो हमारे यहाँ ग्रीष्म के दौरान ही हो जाती है। फाल्गुन माह के उत्तरार्ध से लेकर क्वार (आश्विन) माह तक अर्थात् चैत्र (चैत), वैशाख (बैसाख), ज्येष्ठ (जेठ), आषाढ़, श्रावण (सावन), भाद्रपक्ष (भादों) और आश्विन (क्वार) महीनों में गर्मी ही तो पड़ती है। वर्षा ऋतु में वर्षा न होने पर स्पष्ट रूप से लगने लगता है कि यह ग्रीष्म ऋतु ही है।

आश्विन (क्वार) माह में पितृपक्ष तो पूर्णरूप से गर्मी का अहसास कराता है फिर नवरात्रि के दौरान शनैः-शनैः गर्मी कुछ कम होने लगती है तथा विजयादशमी (दशहरा) तक यह बहुत कम हो जाती है। यह गर्मी आश्विन (क्वार) माह की पूर्णिमा अर्थात् शरद् पूर्णिमा के दिन एक प्रकार से पूरी तरह से खत्म हो जाता है। यही कारण है कि शरद् पूर्णिमा को शीत का जन्मदिन कहा जाता है।

शरद् पूर्णिमा की रात्रि के अवसान होते ही कार्तिक माह का आरम्भ हो जाता है और फिर कार्तिक माह से लेकर फाल्गुन के पूर्वार्ध तक अर्थात् कार्तिक, मार्गशी (अगहन),  पौष (पूस) और माघ महीनों में, शीत अपनी सुखद अनुभूति कराने लगती है। पूस माह में ठंड अपनी चरम सीमा में पहुँच जाती है शायद पूस की इस ठंड को ध्यान में रखते हुए प्रेमचंद जी ने "पूस की रात" कहानी लिखी होगी।

किन्तु यह तो मानना ही पड़ेगा कि भारत संसार भर में एक विशिष्ट देश है जहाँ पर एक नहीं, दो नहीं वरन् पूरी छः ऋतुएँ होती हैं।