Sunday, July 20, 2008

सारे ब्लोगर्स हमें बहुत याद आये

लगभग एक महीने बाद आप सब से बतियाने का मौका मिला है, और आगे कब मिलेगा अभी तय नहीं है। वो क्या है कि हमारे कम्प्यूटर जी "घुच्च" हो गये। जो बैठे कि उठने का नाम नहीं ले रहे हैं। हमने भी सोच लिया है कि "बच्चू, बैठे रहो, अब हम तुम्हारी मरम्मत न करवा कर नया ही लायेंगे"। और अपने इस जिद में आप सब से जुदाई मोल ले ली है। पर अब हमें पता चल रहा है कि अपने लोगों से दूर होने में क्या दर्द होता है। बार बार ये गीत याद आते है कि "न पूछो ये दिन हमने कैसे बिताये, सारे ब्लोगर्स हमें बहुत याद आये", "तुझे खो दिया हमने पाने के बाद, तेरी याद आई तेरे जाने के बाद", "तेरा जाना, दिल के अरमानों का खो जाना..."

आज हमें एक मित्र के सौजन्य से आप लोगों से मुलाकात करने का अवसर मिल गया है तो सोचा कि सूचना के तौर पर एक छोटा सा पोस्ट लिख मारें। अब कौन जाने कितने दिन और आप लोगों से दूर रहना पड़े।

ऐसा भी नहीं है कि हमें नेट पर आने का मौका न मिल रहा हो। नेट पर आने का मौका तो मिलता है पर इतने अधिक देर के लिये नहीं कि आप लोगों से रू-ब-रू हो पायें, सिर्फ अपना मेल-वेल देख लेते हैं और आप सभी लोगों के पोस्ट्स के कम से कम हेडिंग्स भी देख लिया करते हैं एग्रीगेटर्स में जा कर।

तो अगला अवसर मिलने तक के लिये फिलहाल अलविदा।

4 comments:

समय चक्र said...

bhai sabhi blaagars ko yaad karne ke liye dhanyawad. jaldi se naya computer khareed le .

36solutions said...

तभी तो हम कहें लगभग नियमित रहने वाले बडे भाई अब ब्‍लगिया क्‍यों नहीं रहे हैं ।


चलिये आपके नये कम्‍पोटर के बाद आपको पढेंगें तब तक कागजों में बहुत सी सामाग्री आप जुटाए रखिये ।

Abhishek Ojha said...

to ye baat hai ! chaliye koi baat nahin, naye computer ke saath aaiye.

ghughutibasuti said...

अब नया कम्प्यूटर ले ही आइए।
घुघूती बासूती