समीर लाल
खोज परिणाम लगभग 92,700
अनूप शुक्ल
खोज परिणाम लगभग 75,600
ज्ञानदत्त पाण्डेय
खोज परिणाम लगभग 76,300
P.C. Rampuria (ताऊ)
खोज परिणाम लगभग 3,620
कुछ नियमित लेखन करने वाले ब्लोगर्स
raviratlami (रवि रतलामी)
खोज परिणाम लगभग 161,000
पी.सी.गोदियाल
खोज परिणाम लगभग 128,000
दिनेशराय द्विवेदी
खोज परिणाम लगभग 74,700
राज भाटिया
खोज परिणाम लगभग 16,400
कुछ छत्तीसगढ़ के ब्लोगर्स
ललित शर्मा
खोज परिणाम लगभग 139,000
अनिल पुसदकर
खोज परिणाम लगभग 20,800
राजकुमार सोनी
खोज परिणाम लगभग 29,700
जी.के. अवधिया
खोज परिणाम लगभग 178,000
अपने पसंदीदा ब्लोगर्स के खोज परिणाम आप स्वयं भी गूगल सर्च करके देख सकते हैं, ध्यान रहे कि खोज करते समय ब्लोगर का नाम इनव्हर्टेड कामाज के बीच होना चाहिये।
भूल सुधार
ललित शर्मा जी ने निम्न टिप्पणी करके बताया है कि ताऊ जी के खोज परिणाम के मामले में हमसे एक गलती हो गई हैः
ऊपर जो P.C. ramapuria के नाम से सर्च रिजल्ट दिये गये हैं वो ताऊ के असलीअतः कृपया ताऊ जी के खोज परिणाम को 3,620 स्थान पर 2,52,000 पढ़ा जाये।
सर्च रिजल्ट नही हैं. ताऊ ने उपरोक्त नाम से कमेंट करना काफ़ी पहले बंद कर दिया है.
ताऊ अब ताऊ के नाम से कमेंट करते हैं और इस ताऊ शब्द से सर्च करने पर मुझे
2,52,000 रिज्ल्ट प्राप्त हुये. यह सुधार अपेक्षित है.
ललित जी को धन्यवाद देते हुए हम अपनी भूल के लिए खेद प्रकट करते हैं।
36 comments:
बहुत बढिया।
आपकी पोस्ट पढकर अपना नाम भी चेक किया, परिणाम देखकर आश्चर्यचकित हूँ। कृपया आप भी देखें-
"Zakir Ali Rajnish"
About 165,000 results (0.25 seconds)
"जाकिर अली रजनीश"
About 72,400 results (0.23 seconds)
संजय बेंगाणी 267,000
"संजय बेंगाणी" 123,000
sanjay bengani 437,000
जो मानना चाहे मान लें. अपन तो बिना कोमा वाला मानेंगे :)
अत्यंत लोकप्रिय ब्लॉगर से आगे हूँ, शायद अत्यंत अलोकप्रिय हूँ.
हा हा हा
जय हो गुरुदेव,
ये रोज रोज नया फ़ंडा कहां से निकालके लाते हो?
आपका दिमाग चुमने का दिल करता है।
क्या उम्दा खोपड़ी पाई है?
आभार
wonder ful search result
Dr Mahesh Sinha
About 2,020,000 result
वाह अवधिया जी
आपको नापसंद के चटकों के पुरस्कार से नवाजा जा रहा है।
लगता है लोगों को आईना देखने की आदत नही रही
"आईना देखकर अपना सा मुंह लेकर रह गए
क्युंकि साहब को अपनी शक्ल पे बड़ा गुरु था।"
"आईना देखकर अपना सा मुंह लेकर रह गए
क्युंकि साहब को अपनी शक्ल पे बड़ा गुरुर था।"
वाह! क्या बात है?
हमने अपना नाम डाला तो परिणाम निकला 773,000 मतलब गूगल बाबा जानें ।
जलजला को नहीं ढूंढा तो क्या ढूंढा
?
आप मानें या न मानें
पर यह सच है कि
जलजला जलाने नहीं
जगाने आया है
आग लगाने नहीं
लगी हुई आग को
बुझाने आया है
http://jhhakajhhaktimes.blogspot.com/2010/05/blog-post_18.html
मेरे सिर्फ Google 494
अच्छा हुआ पांच सौ भी नहीं हुए।
"अविनाश वाचस्पति"
सुरक्षित खोज मॉडरेट ▼
› बंद› मध्यम (अनुशंसित)› सख्त
अप्रिय छवियों की रिपोर्ट करेंसुरक्षित खोज के बारे में और अधिक
उन्नत खोज
494 परिणामों के बारे में (0.24 सेकंड)
Glad to know Avadhiya sahaab .
अरे वाह!...अपने के नाम के आगे About 293,000 results (0.28 seconds) लिखा आया....
सोच रहा हूँ कि अपना नाम बदल कर राजीव गांधी रख लूँ :-)
अवधिया जी आपने पता नहीं क्या नया ढूंढ लिया है। अपने तो कुछ भी पल्ले नहीं पढ़ता है यह नम्बरों का खेल। आपने शायद आज फोन को घर पर ही छोड़ दिया है, कही से मुझे फोन लगा लेंगे तो अच्छा लगेगा। या फिर अपने ब्लाग पर कोई फोन नं. दे ताकि मैं आपको फोन लगा सकूं।
अभी चैक कर के देखते हैं...
हमारा है जी 78900
यानी बडे-बडे धाकडों से भी बहुत ज्यादा।
ये कैसे हुआ, गूगल बाबा जी जानें।
संजय बैंगाणी जी से सीख ले कर बिना कौमा वाले sameer lal = 871000 . ये ही ठीक है, हा हा!!
अवधिया जी ,
दोबारा चैक करने के लिए फ़िर से ट्राई मारा सोचा शायद इस बार गूगल बाबा स्कोर कार्ड बढा दें ।
हमने लिखा झा जी ....लिखा आया चल बे आगे निकल , पिछली बार तो मन रखने के लिए थोडे नंबर दे दिए थे , फ़िर आ गया , भाग कोई सर्च परिणाम नहीं है .....चल .हट हुट ....पहले ब्लोग्गर बन ब्लोग्गर ..। मैं भाग आया ....ठीक किया न ..
@ Sanjiv Kavi
आपकी कविता बहुत अच्छी होने के बावजूद भी इस पोस्ट से इसका कुछ भी सम्बन्ध न होने के कारण यह अप्रासंगिक है अतः विवश होकर मुझे आपकी टिप्पणी मिटानी पड़ी।
jeevan mugalaton me hi kat jaye to achchha. maine bhidekh. mera parinaam thaa-319000. parinaam. khair, te jo bhi ho, hame keval srijan karanaahai. yah ' 0' ho to bhi. lekin mananaa padegaa aapne ek nai cheez pesh kar dee. ab har koi vyast ho jayega. log pareshan bhi honge.
हरि शर्मा
Avanced search
About 224,000 results (0.26 seconds)
खोज करते समय ब्लोगर का नाम इनव्हर्टेड कामाज के बीच क्यू होना चाहिये जरा इसका भी औचित्य (रेशनल)बता दीजिये वरना हम फ़ोर एन्ड अगैन्स्ट लिखवा देगे.
और नही तो क्या, हा. (अदा जी से साभार)
गूगल सबकी खोज करता है ,आज आपने गूगल पर सबको खोजा / चलो ये भी सही है /
kuch aur nahi milaa likhane ?
राम त्यागी
Advanced searchAbout 135,000 results (0.46 seconds)
ऊपर जो P.C. ramapuria के नाम से सर्च रिजल्ट दिये गये हैं वो ताऊ के असली
सर्च रिजल्ट नही हैं. ताऊ ने उपरोक्त नाम से कमेंट करना काफ़ी पहले बंद कर दिया है.
ताऊ अब ताऊ के नाम से कमेंट करते हैं और इस ताऊ शब्द से सर्च करने पर मुझे
2,52,000 रिज्ल्ट प्राप्त हुये. यह सुधार अपेक्षित है.
हम किसी से कम नही...
raj bhatia
Erweiterte Suche
Ungefähr 391.000 Ergebnisse (0,51 Sekunden)
बहुत बढिया।
"शिवम् मिश्रा"
About 43,100 results (0.25 seconds)
अपने नंबर जांचने की स्वचालित मशीन सक्रिय करने के लिए यहां पर क्लिक कीजिए। वे प्रति पांच मिनिट के हिसाब से आपको मेल भेजती रहेगी। जिससे सदा खुश रहा जा सकेगा। http://nukkadh.blogspot.com/2010/05/blog-post_9971.html
अवधिया जी,
मैंने सर्च के लिए नाम डाला तो सूरमा भोपाली स्टाइल में आवाज़ आई...
मियां तने कोई काम-वाम है के नहीं...खुद भी झूठ बोलो और अब मुझसे भी कह रियो के झूठ बोलो...मैं तो कह रिया हूं निकल लियो मियां...वरना लेने के देने न पड़ जाए...न जाने कहां कहां से चले आते हैं...
जय हिंद...
मैंने भी काजल कुमार खोजा तो ये पाया
About 327,000 results (0.29 seconds)
:-)
भूल सुधार
ललित शर्मा जी ने निम्न टिप्पणी करके बताया है कि ताऊ जी के खोज परिणाम के मामले में हमसे एक गलती हो गई हैः
"ऊपर जो P.C. ramapuria के नाम से सर्च रिजल्ट दिये गये हैं वो ताऊ के असली सर्च रिजल्ट नही हैं. ताऊ ने उपरोक्त नाम से कमेंट करना काफ़ी पहले बंद कर दिया है. ताऊ अब ताऊ के नाम से कमेंट करते हैं और इस ताऊ शब्द से सर्च करने पर मुझे 2,52,000 रिज्ल्ट प्राप्त हुये. यह सुधार अपेक्षित है."
अतः कृपया ताऊ जी के खोज परिणाम को 3,620 स्थान पर 2,52,000 पढ़ा जाये।
जिन ढ़ूंढा तिन पाइयां
गहरे पानी (गूगल) पैठ ...
बहुत सुंदर .......
http://gharkibaaten.blogspot.com
अभी तक हम सबसे आगे
Post a Comment