Saturday, September 10, 2011

स्वर्ग में जाकर गुलामी बनने की अपेक्षा नर्क में जाकर राजा बनना बेहतर है

  • स्वर्ग में जाकर गुलामी बनने की अपेक्षा नर्क में जाकर राजा बनना बेहतर है।
  • भले ही आपका जन्म सामान्य हो, आपकी मृत्यु इतिहास बन सकती है।
  • अन्धेरी रात के बाद चमकीला सुबह अवश्य ही आता है।
  • 'उत्तम होना' एक कार्य नहीं बल्कि स्वभाव होता है।
  • असफलता मुझे स्वीकार्य है किन्तु प्रयास न करना स्वीकार्य नहीं है।
  • 'आँखों से देखा' एक बार अविश्वसनीय हो सकता है किन्तु 'अनुभव से सीखा' कभी भी अविश्वसनीय नहीं हो सकता।
  • कल की असफलता वह बीज है जिसे आज बोने पर आने वाले कल में सफलता का फल मिलता है।
  • भूत इतिहास होता है, भविष्य रहस्य होता है और वर्तमान ईश्वर का वरदान होता है।
  • कोई भी कार्य सही या गलत नहीं होता, हमारी सोच उसे सही या गलत बनाती है।
  • कठिन परिश्रम का कोई भी विकल्प नहीं होता।
  • यदि आपको कोई कार्य कठिन लगता है तो इसका अर्थ है कि आप उस कार्य को गलत तरीके से कर रहे हैं।

5 comments:

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

आज के भारत के लोगों के सन्दर्भ में यह किस हद तक सही है??javascript:void(0)

Rahul Singh said...

कठिन परिश्रम का कोई भी विकल्प नहीं होता।
लेकिन इसका तात्‍पर्य यह नहीं कि विकल्‍प पर विचार ही न किया जाए.

प्रवीण पाण्डेय said...

पृथ्वी में ही राजा आनन्द में है।

Abhishek Sahu said...
This comment has been removed by the author.
Abhishek Sahu said...

यथासंभव सत्य है, अवधिया जी