लेखः मुकेश कैन
एक छोटी सी गलती और डाटा गायब!
किसी ने अनजाने में डाटा ड्राईव को फॉर्मेट कर दिया तो डाटा गायब!
किसी जरुरी फाइल को शिफ्ट के साथ डिलीट दबा दिया और फाइल पूरी तरह से कंप्यूटर से गायब!
क्या करेंगे आप अगर ऐसा हो जाये तो?
आम लोगो को डाटा रिकवरी वालो के पास जाना पड़ता है, जिसका वो 2000 से 20000 तक या उससे भी ज्यादा चार्ज करते है। और अगर डाटा रिकवरी सॉफ्टवेर खरीदना चाहें तो ये सॉफ्टवेयर आम आदमी की खरीद से बाहर होते हैं। क्योकि आम आदमी को इस तरह के सॉफ्टवेयर की कम ही जरूरत होती है। लेकिन जब जरूरत होती है तो आसानी से मिलना मुश्किल होता है। यदि किसी साईट पर मिलते भी हैं तो वे डेमो वर्जन होते हैं, जिनका आप पूरीतरह से उपयोग ही नहीं कर सकते।
आइये ले चलते है आप को एक फुल वर्जन फ्री सॉफ्टवेयर की तरफ। और एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने वाली अच्छी सॉफ्टवेर साईट की तरफ जहा से आप जरूरत के फ्री सॉफ्टवेयर्स आसानी से डाउनलोड कर सकते है -
http://www.filehippo.com/download_recuva/download/538dee0c339f04561301a77744a5fc60/
इस साइट के माध्यम से आपके कंप्यूटर में rcsetup142.exe फाइल डाउनलोड हो जायेगी जिसके माध्यम से आप डिलीट अथवा गलती से फॉर्मेट की हुई पेन ड्राइव, हार्ड ड्राइव, एक्सटर्नल ड्राइव से डाटा रिकवर कर सकते हैं, वह भी बगैर किसी की मदद से तथा फ्री! यह हर प्रकार से आपकी मदद करेगा। आप की फोटो, वीडियो, अथवा दोकुमेंट रिकवर कर देगा अगर डिलीट फाइल है तो नार्मल रिकवर से फाइल रिकवर हो जायेगी और अगर फॉर्मेट ड्राइव है तो डीप स्केन से काम हो जायेगा।
तो rcsetup142.exe डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
http://www.filehippo.com/download_recuva/download/538dee0c339f04561301a77744a5fc60/
और बाकी काम के सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
www.filehippo.com
3 comments:
धन्यवाद सर , इस जानकारी के लिये
वाह, सुन्दर उपाय..
धन्यवाद श्रीमान जी..
बहुत उपयोगी जानकारी है। मुझे तो पता भी नही था कि एक बार कम्प्युटर से मिटने के बाद कोई डेटा पुनः प्राप्त किया जा सकता है। काश मुझे पहले पता होता तो मेरी स्व. माता जी के कुछ महत्वपूर्ण विडियो को नहीँ गवाँना पड़ता। लेकिन अब तो शायद कुछ नही हो सकता, क्योँ डिस्क कई बार फॉरमेट हो चुकि है।
दन्यवाद!
Post a Comment