कुछ रोज बाद उन्हें जवाब मिला जो कि नीचे दिया जा रहा हैः
Dear Mr. Neta Ji,
You do not meet our requirements. Please do not send any further correspondence.
No phone call shall be entertained.
Thanks
Bill Gates.
इस जवाब को पढ़कर नेता जी खुशी से उछल पड़े। उन्होंने तत्काल प्रेस कांफ्रेंस बुला कर कहा, "आप लोगों को जान कर खुशी होगी कि हम को अमरीका में नौकरी मिल गई है। अब हम आप सब को अपना नियुक्ति पत्र पढ़ कर सुनाते हैं। पर पत्र अंग्रेजी में है इसलिये साथ साथ हिन्दी में अनुवाद भी करते जायेंगे।
"Dear Mr. Neta Ji ----- प्यारे नेता जी
"You do not meet -----आप तो मिलते ही नहीं हैं
"our requirement ----- हमको जरूरत है
"Please do not send any further correspondence ----- अब लेटर वेटर भेजने की कोई जरूरत नहीं।
No phone call ----- फोन करने की भी जरूरत नहीं है
shall be entertained ----- बहुत खातिर की जायेगी।
Thanks ----- आपका बहुत बहुत धन्यवाद!
Bill Gates. ---- बिल गेट्स"
1 comment:
वाह, इन नेताजी को बिल गेट्स की नौकरी मिले न मिले, हिन्दी अनुवाद रत्न तो माने ही जायेंगे!:)
Post a Comment