Friday, December 19, 2008

मानो या ना मानो

या आप बता सकते हैं कि भारत का यह चित्र किस वस्तु से बना है?



आप सोच रहे होंगे कि ये ड्राइंग पेपर या प्लास्टिक के बना होगा। जी नहीं! आप गलत सोच रहे हैं। यदि मैं कहूँ कि इसे खाया जा सकता है तो आप समझेंगे कि मैं बकवास कर रहा हूँ। पर आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ये केक हैं और शायद इन्हें खाया भी जा चुका होगा।

सौजन्यः Love Guru Yahoo Group

8 comments:

रंजन (Ranjan) said...

जरुर नेताओं ने खाया होगा!!!

परमजीत सिहँ बाली said...

बहुत ही रोचक।वैसे रंजन जी,भी सही कह रहे हैं।

L.Goswami said...

सुंदर केक :-) सही कहा जरुर नेताओं ने खाया होगा

रंजू भाटिया said...

नेता ही खा सकते हैं यह ..

विष्णु बैरागी said...

कौन नहीं खा रहा ? हम नेताओं को कोस रहे हैं और नेताओं की मनमानी हम ही तो बर्दाश्‍त कर रहे हैं । हममें से प्रत्‍येक सोचता है - पता नहीं इस नेता से कब, क्‍या काम आ पडे ? सो, चुप रहो । लिहाजा, नेता तो प्रत्‍यक्षत: खा रहे हैं और हम सब परोक्षत: ।

महेन्द्र मिश्र said...

भैय्या ये केक खाने का अधिकार हमारे देश के नेताओं को प्राप्त है बस खाए जाओ और बच जाओ .

उम्दा सोच said...

bhaiya khaa jo bhi raha ho humaara dosh kam to nahi jo hum bhi unhe mazee se barso se khaane de rahe hai..... bhaiya SANGHE SHAKTI KALYUGE..... aur netaa toh ek hai par hum nahi....

संगीता पुरी said...

जिसने भी केक बनाने के लिए यह डिजायन सोचा होगा , क्‍या उसे नहीं पता था कि केक को खाया जाता है और खाने से पहले काटना भी पडता है ।