Friday, September 4, 2009

अपना प्रोफाइल क्यों नहीं बनाते?

किसी ब्लोग को पढ़ने के बाद जब लेख अच्छा लगता है तो लेखक याने कि ब्लोगर के विषय में जानने की इच्छा होती है। और उसको जानने का साधन है उसका प्रोफाइल। पर कई बार प्रोफाइल को क्लिक करने पर या तो नीचे वाला संदेश आता है या फिर वही ब्लोग फिर से खुल जाता है।

क्या आपको नहीं लगता कि लोग आपको अच्छे से जानें? तो क्यों नहीं बनाते अपना प्रोफाइल?

8 comments:

alka mishra said...

आपकी सलाह तो वाजिब है ,मुझे तो उनसे शिकायत है जो अपने असली नाम से प्रोफाईल नहीं बनाते ,मेल पता भी नहीं देते ,इतनी पर्देदारी क्यों भाई

राज भाटिय़ा said...

ऎसे लोगो को टिपण्णी मत दो, आप ने बहुत अच्छा लिखा

Gyan Dutt Pandey said...

हरे राम! यहां तो किसी झगड़े का मामला है!

अल्लाह का पदार्पण हो रहा है।

Gyan Darpan said...

सही कहा भाटिया जी ने "'ऎसे लोगो को टिपण्णी मत दो, आप ने बहुत अच्छा लिखा"

Unknown said...

जय हिन्द !

Mithilesh dubey said...

सही कहा आपने प्रोफाईल तो होनी ही चाहिए...

Udan Tashtari said...

सही कहा!!

Saleem Khan said...

कहता है जोकर सारा ज़माना आधी हकीक़त आधा झुठाना...
चश्मा उतारो फिर देखो यारों क्या है हकीक़त क्या है झुठाना...