Sunday, October 4, 2009

थ्री कीबोर्ड, कैट एण्ड मून

इस चित्र को देखकर आपको क्या समझ में आता हैः

जी हाँ, ये ऑनलाइन टीशर्ट बेचने वाली साइट http://www.threadless.com/ की लेटेस्ट टीशर्ट डिजइन है। इस डिजाइन वाली साइट को लेख लिखते समय तक 1545 बार डिग किया गया है।

यदि आप भी टीशर्ट पसंद करते हैं तो फिर आपको ये कीबोर्ड, बिल्लियाँ और चन्द्रमा वाली टीशर्ट डिजाइन अवश्य पसंद आयेगी।


(ये कोई विज्ञापन नहीं है, बस अच्छा लगा, पसंद आया इसलिए पोस्ट भी कर दिया।)

चलते-चलते

ग्राहक सेवा से बचने के उपाय

(चित्र को क्लिक करके बड़ा करके देखें।)
स्थानः हैदराबाद का एक ईरानी कैफे
रजत गुप्ता के सौजन्य से http://rajatgupta.wordpress.com/2007/02/11/irani-cafe-hyderabad/

5 comments:

Khushdeep Sehgal said...

पहला चित्र-
अवधिया जी का पप्पू अब और कौन सी नई शरारत करने वाला है...
दूसरा चित्र-
मेरे काबू में आए तो नहीं, पप्पू ने किया है इन्हें सही...
तीसरा चित्र-
पप्पू से पार पाना हमारे बस का नहीं...अच्छा यही है कि हम अपना काम-धाम बंद कर दे...

देखा, अवधिया जी...खुशदीप अंकल ने पहले ही कहा था पप्पू को समझा लो...

राज भाटिय़ा said...

अवधिया जी, मै तो समझा था राम प्यारी अपनी सहेलियो के संग अपना ओर ताउ का ७० वा जन्म दिन मना रही है:)

Gyan Dutt Pandey said...

ग्राहक सेवा से बचने के उपाय
शायद यह भी हो - No Change खुल्ले नहीं मिलेंगे! :)

Anil Pusadkar said...

टी शर्ट तो पसंद आई अवधिया जी पर अब तो कुर्ता-पैजामा से गुज़ारा हो रहा है।

शरद कोकास said...

अवधिया जी इस टीशर्ट की कीमत भी बता देते तो वहाँ तक जाने की जहमत न उठानी पड़ती