Monday, January 18, 2010

गूगल अर्थ में पहाड़ों को प्राकृतिक तथा जीवन्त रूप में कैसे देखें?

गूगल अर्थ का प्रयोग तो आप लोग करते ही होंगे। किन्तु आप में से कुछ लोग यह नहीं जानते होंगे कि उसमें किसी स्थान, विशेषकर पर्वतीय स्थानों, को उसके प्राकृतिक रूप में जीवन्त कैसे देखा जाता है।

उदाहरण के लिये नीचे स्नैपशॉट में दिखाया गया है कि गूगल अर्थ में सामान्य रूप से रोहतांग दर्रा कैसा दिखता हैः

अब रोहतांग दर्रे को उसके प्राकृतिक रूप में जीवन्त देखने के लिये इसे टिल्ट करना पड़ता है। टिल्ट करने के लिये आप अपने कीबोर्ड में शिफ्ट बटन को दबाये हुये माऊस की चकरी से स्क्रोल करें। देखें रोहतांग दर्रे का टिल्ट किया गया स्नैपशॉटः

इसी प्रकार से कन्ट्रोल बटन को दबाये हुए माऊस से स्क्रोल करके दिखाई दिये जाने वाले स्थान के चारों ओर के दृश्य को किसी भी दिशा में घुमाया भी जा सकता है। देखें रोहतांग दर्रे का घुमाया गया स्नैपशॉटः

पहलगाम का एक मनभावन स्नैपशॉट देखें:

10 comments:

विवेक रस्तोगी said...

बहुत बढ़िया जानकारी हम भी ऐसे ही देखते हैं, पहले हमें पता नहीं था पर एक बार गलती से ऐसा हो गया था तब हमें पता चला था।

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

जोरदार गुरुजी,
जोहार ले

दिनेशराय द्विवेदी said...

अच्छी जानकारी।

zeashan haider zaidi said...

Nice Information

संजय बेंगाणी said...

बड़ा 'कूल' दिखने लगा है.

रंजू भाटिया said...

वाह यह तो बढ़िया जानकारी लगी शुक्रिया

डॉ टी एस दराल said...

वाह अवधिया जी, गज़ब की जानकारी दी है।
फोटो भी बहुत अच्छे आये हैं। आभार।

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

वाह्! ये तो आपने बिल्कुल ही कमाल की जानकारी दी....
तस्वीरें तो एकदम स्पष्ट एवं सुन्दर आई हैं...
स्क्रोल करने का मतलब माऊस के बीच के चक्कर को घुमाना ही होता है न ?

राज भाटिय़ा said...

बहुत सुंदर जी

Gyan Darpan said...

बहुत बढ़िया जानकारी