ब्रह्म कमल एक प्रकार के अद्वितीय फूल का नाम है जो कि सिर्फ हिमालय, उत्तरी बर्मा और दक्षिण पश्चिम चीन में पाया जाता है। जैसे कि नाम से ही विदित है, ब्रह्म कमल नाम उत्पत्ति के देवता ब्रह्मा जी के नाम पर रखा गया है। इसे Saussurea obvallata के नाम से भी जाना जाता है।
कहा जाता है कि ब्रह्म कमल के पौधों में एक साल में केवल एक बार ही फूल आता है जो कि सिर्फ रात्रि में ही खिलता है। अपने इस गुण के कारण से ब्रह्म कमल को शुभ माना जाता है।
5 comments:
आपका आभार !
नाम तो सुन रक्खा था परन्तु यह नहीं मालूम था की ब्रह्म कमल केवल हिमालय, चीन आदि जगहों पर ही होता है. आभार.
हमने तो पहली बार देखा है । अच्छा लगा जानकर । शुक्रिया अवधिया जी ।
इस सुंदर जानकारी के लिये धन्यवाद
दर्शन हुये तो धन्य हुये ।
Post a Comment