Saturday, November 6, 2010

दीपावली तो आज है... कल तो लक्ष्मीपूजा थी...

दीपावली तो आज है... कल तो लक्ष्मीपूजा थी...

अधिकतर लोग लक्ष्मीपूजा के दिन को ही दीपावली समझते हैं जबकि वास्तव में दीपावली लक्ष्मीपूजा के दूसरे दिन का नाम है।

आप सभी को दीपावली की अनेकों अनेक शुभकामनाएँ!

deepavali greetings on orkut

Diwali Diyas

diwali lamps

11 comments:

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

हमारे यहां कई दिनों तक दिये जलाये जाते हैं. पहले और बाद में..

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

जब दीयों की कतार सजा लें तब दीपावली ...शुभकामनायें

M VERMA said...

रोशन रहे धरा
हर दिन दीवाली हो

आपका अख्तर खान अकेला said...

shi jaankaari ke liyen shukriyaa dipavli ki bdhaayi ho. akhtar khan akela kota rajsthan

राज भाटिय़ा said...

हम ने तो पुजा ही करनी होती हे आज कर ले या कल.

संजय @ मो सम कौन... said...

अवधिया साहब,
आपकी शुभकामनाओं के लिये धन्यवाद। आपको भी दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई। हम ऐंवे ही अपराधबोध में मरे जा रहे थे कि दीपावली की बधाई देने में लेट हो गये, दीपावली तो आज ही है।

प्रवीण पाण्डेय said...

आपको भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।

DR. ANWER JAMAL said...

आपकी खुशियों में शरीक होने के लिए ओबामा साहब भी आ गए हैं ।

डॉ टी एस दराल said...

दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें अवधिया जी ।

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

अवधिया जी, आपको भी दीपोत्सव की अनन्त कोटी शुभकामनाऎँ!!!

अजय कुमार झा said...

जैसा कि सबने ऊपर कह ही दिया है अवधिया जी अपना भी यही है दीवाली से बहुत से पहले से लेकर दीवाली से बहुत बाद बल्कि छठ के बाद तक हम तो खूब दीए जलाते सजाते हैं , अच्छा लगता है