Sunday, April 3, 2011

नाग के फनों से ढँके शिवलिंग की आकृति वाला फूल - शिव कमल

प्रकृति ने मनुष्य को अनेक विचित्र देन दिए हैं जिनमें से एक है नाग के फनों से ढँके शिवलिंग की आकृति वाला फूल - शिव कमल! शिव कमल का पेड़ तटीय क्षेत्रों में पाया जाने वाला एक एक वृक्ष होता है जिसमें नाग के फनों से ढँके शिवलिंग की आकृति वाले फूल खिलते हैं। शिव कमल का वनस्पतीय नाम Couroupita guianensis है तथा इस सामान्यतः Ayahuma और Cannonball Tree के नाम से जाना जाता है।

 शिव कमल या शिवलिंग फूल को तमिल में नागलिंगम, बंगाली में नागकेशर, कन्नड़ में नागलिंग पुष्प और तेलुगु में नागमल्ली तथा मल्लिकार्जुन पुष्प के नाम से जाना जाता है। हिन्दूओं के बीच इस फूल को अत्यन्त पावन माना हैं और प्रायः शिव मन्दिरों में इसके वृक्षों को लगाया जाता है।

4 comments:

डॉ टी एस दराल said...

कमाल का फूल है अवधिया जी । अच्छी जानकारी ।

विश्व कप में भारत की जीत पर आप सबको ढेरों बधाइयाँ ।
ट्रूली , वी आर द चैम्प्स ।

प्रवीण पाण्डेय said...

बहुत ही सुन्दर पुष्प।

Udan Tashtari said...

इस पुष्प के बारे में जानकारी देने का आभार..

Baban said...

मला हे झाड पाहिजे होते