अपने शरीर के विषय में आप कितना जानते हैं?
- आपका शरीर 24 घण्टे में 23040 बार श्वास-प्रश्वास क्रिया करता है और 438 घनफुट हवा श्वास में लेता है।
- आपका शरीर 24 घण्टे में 750 मांस पेशियों को उपयोग में लाता है।
- आपका शरीर 24 घण्टे में 70 लाख मस्तिष्क कोशिकाओं को व्यायाम देता है।
- आपका शरीर 24 घण्टे में 85.6 केलोरी ताप छोड़ता है।
- आपका शरीर 24 घण्टे में 450 घनफुट/टन शक्ति तैयार करता है।
- आप 24 घण्टे में लगभग 4800 शब्द बोलते हैं।
- आप 24 घण्टे में लगभग 1.5 से 2 लिटर पानी पीते हैं।
- आपका शरीर 24 घण्टे में लगभग 1.43 पॉइन्ट पसीना निकालता है।
- आपके शरीर के भीतर आपका खून 24 घण्टे में 16.80 करोड़ मील यात्रा करता है।
- आपका हृदय 24 घण्टे में 1,03,689 बार धड़कता है।
- एक सामान्य व्यक्ति के शरीर में औसतन 5-6 लिटर खून होता है।
- खून की गति 65 कि.मी. प्रति घण्टा होती है।
- मुख से मलद्वार तक पाचन संस्थान की नली की लम्बाई 32 फुट होती है; छोटी आँत 22 फुट और बड़ी आँत 8 फुट होती है।
7 comments:
बड़ा लंबा हिसाब-किताब है.
aaj bahut kuchh jaan liya mahoday !
aabhaar !
1.43 point पसीना कितना लीटर हुआ ?
आपने अच्छा हिसाब किताब प्रस्तुत किया है.
मेरे ब्लॉग पर आईयेगा ,आपका स्वागत है.
अच्छा हिसाब किताब बताया आप ने धन्यवाद
बड़े काम की, हैरत अंगेज़ सूचना दी आपने ! हार्दिक शुभकामनायें आपको !
क्या बात है बहुत खूब जानकारी आपका आभार
बड़े ही रोचक तथ्य।
Post a Comment