चौंकिये मत। नासा (NASA) अपने अगले चन्द्र मिशन (lunar mission) के एक हिस्से के तहत चन्द्रमा की यात्रा करने की इच्छा रखने वालों के लिये चन्द्रमा के द्वार खोलने जा रहा है। और इसके लिये सालों चलने वाले परीक्षण (test), किसी प्रशिक्षण (training) या स्मोकिंग एस्ट्रोटर्फ की कोई आवश्यकता भी नहीं है। किन्तु दुर्भाग्य से चन्द्रमा तक आप नहीं सिर्फ आपका नाम ही जायेगा। वैसे आपका नहीं जाना ही अच्छा है क्योंकि नक्षत्रों में लैंडिंग तथा आउटपोस्ट साइट्स (landing and outpost sites) का चयन करने वाला चन्द्र टोही यान (Lunar Reconnaissance Orbiter) लौट कर वापस नहीं आने वाला है।
तो यदि आप अपने नाम को चन्द्रमा तक भेजना चाहते हैं तो नासा के मिसन साइट (mission site) में जाकर अपना नाम दर्ज करा दें। आपका नाम उस चिप में जोड़ लिया जायेगा जो कि ब्रह्माण्ड के वृहतम 'चीज़' (biggest cheese in the Universe) अनन्त काल तक चक्कर लगाता रहेगा।
और हाँ, इसके लिये आपको नासा से एक प्रमाणपत्र भी प्राप्त होगा।
चन्द्रमा में अपना नाम भेजने के लिये यहाँ क्लिक करें।
1 comment:
पहले से ही खुले हैं-एक ईरानी महिला तो टहल भी आईं रशिया के रास्ते.
Post a Comment