Monday, July 19, 2010

खुश रहना बहुत सीधी-सादी बात है पर सीधा-सादा बनना बहुत मुश्किल है!

"इट इज़ सो सिम्पल टू बी हैप्पी बट सो डिफिकल्ट टू बी सिम्पल" याने कि खुश रहना बहुत सीधी-सादी बात है पर सीधा-सादा बनना बहुत मुश्किल है!

"It is so Simple to Be happy but so Difficult to be Simple"



विचार तथा व्हीडियो हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म बावर्ची से साभार!

11 comments:

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

मंगलवार 19 जुलाई को आपकी रचना .( आज का आदमी ).. चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर ली गयी है आभार

http://charchamanch.blogspot.com/

honesty project democracy said...

खुश रहना बहुत सीधी-सादी बात है पर सीधा-सादा बनना बहुत मुश्किल है!
सही बात कही है आपने जब देश के ज्यादातर कर्ताधर्ता चोर,बेईमान,भ्रष्ट व चरित्रहीन हो गये हों तो खुश रहना और सीधा-सादा बनकर जीवन यापन करना दोनों ही बहुत ही मुश्किल काम है ....पता नहीं क्या होगा इंसानों का हैवानों का अंजाम तो पता है और दिख रहा है शरद पवार के रूप में शायद इस हैवान से तो हैवान को भी शर्म आ जाये ...

प्रवीण पाण्डेय said...

सच पर गहरी बात।

शिवम् मिश्रा said...

आपका बहुत बहुत आभार !

Amit Sharma said...

आपका बहुत बहुत आभार !

कडुवासच said...

...behatareen!!!

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

जय हो गुरुदेव

राज भाटिय़ा said...

सत्य वचन जी

Unknown said...

waah
bahut khoob !

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" said...

बहुत सुन्दर !

वाणी गीत said...

एक साथ खुश रहना और सीधा सादा बनना दोनों मुश्किल कार्य है ...मगर आसान काम करना ही कौन चाहता है ...!