Thursday, August 19, 2010

अपना अलेक्सा रैंक देखा तो पता चला की हमारा ब्लोग 31 जुलाई 2000 से आनलाइन है

हम ब्लोग की दुनिया में कब, क्यों और कैसे आए यह बिल्कुल भूल चुके हैं। आज एकाएक विचार आया कि अपने ब्लोग का अलैक्सा रैंक देख लिया जाए। देखा तो पाया कि अलैक्सा में हमारे ब्लोग का विश्व रैंक 408,205 और भारत रैंक 39,420 है। हमारे लिए यह एक संतुष्टि की बात थी किन्तु अधिक प्रसन्नता यह देखकर हुई कि हमारा ब्लोग हमारा ब्लोग 31 जुलाई 2000 से आनलाइन है; हम तो भूल ही चुके थे कि हमने अपना ब्लोग कब बनाया था।



यदि आप अपने ब्लोग का अलैक्सा रैंक देखना चाहें तो http://www.alexa.com/ में जाकर देख सकते हैं।

अपना अलैक्सा रैंक देख लेने के बाद उत्सुकता हुई कि जाने माने ब्लोग्स के भी अलैक्सा रैंक देखा जाए, जिसका परिणाम यह प्राप्त हुआः

ब्लोगचिट्ठा जगत सक्रियताअलैक्सा विश्व रैंकिंगअलैक्सा भारत रैंकिंग
ताऊ डॉट इन1357,76638,787
उडन तश्तरी2493,35551,392
मानसिक हलचल3561,64867,046
लोक संघर्ष41,672,515257,948
हिन्दी युग्म5213,30416,611
ज्ञान दर्पण6173,98714,569
हिन्दी ब्लाग टिप्स7448,90256,969
फ़ुरसतिया8770,58099,378
छींटे और बौछारें9512,89356,374
ललित डॉट कॉम10358,75129,459


याने कि अलेक्सा रैकिंग के अनुसार उपरोक्त ब्लोग्स का क्रम हुआः

क्रमांकब्लोगविश्व रैंकिगइंडिया रैंकिग
1.ज्ञान दर्पण173,98714,569
2.हिंदी युग्म213,30416,611
3.ताऊ डॉट इन357,76638,787
4.ललित डॉट कॉम358,75129,459
5.उड़न तश्तरी493,35551,392
6.हिन्दी ब्लाग टिप्स448,90256,969
7.छींटे बौछारें512,89356,374
8.मानसिक हलचल561,64867,046
9.फ़ुरसतिया770,58099,378
10.लोक संघर्ष1,672,515257,948

10 comments:

शिवम् मिश्रा said...

सर जी, आपकी पहली पोस्ट सितम्बर २००७ में आई थी तो फिर आपका ब्लॉग २००० से ऑनलाइन कैसे ??

जहाँ तक मैं जानता हूँ ब्लॉग्गिंग की शुरुआत ही १९९९ में हुयी थी और ब्लागस्पाट भी लगभग ४ साल बाद यानि २००३ के आसपास शुरू हुआ था इस लिए जरूर कोई गलत जानकारी मिली है आपको ......आपके ब्लॉग के हिसाब से आप २००७ से ब्लॉग जगत में है !


वैसे जो भी हो आपको बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

वाह गुरुदेव,आप भी समय-समय पर चेताते रहते हैं कि ट्रैफ़िक बढाना चाहिए।

शुभकामनाएं

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

वाह गुरुदेव,आप भी समय-समय पर चेताते रहते हैं कि ट्रैफ़िक बढाना चाहिए।

शुभकामनाएं

M VERMA said...

इस बहाने हमने भी देख लिया

डॉ महेश सिन्हा said...

awadhiya ji

एक नजर इधर भी

Site Information for pravakta.com Alexa Traffic Rank: 98,814 Traffic Rank in IN: 7,817 Sites Linking In: 32

डॉ महेश सिन्हा said...

अलेक्सा में भी कोई गड़बड़ है
मेरे साइट के बारे में भी यह दिखा रहा है

31-Jul-2000
Online Since

अब अलेक्सा भी व्यवसाय में है
Is this your site? Learn how to get more traffic with the Alexa Site Audit.

शरद कोकास said...

जो गलत दिखाये उसका क्या ऐतबार ?

Unknown said...

@ शिवम् मिश्रा

"सर जी, आपकी पहली पोस्ट सितम्बर २००७ में आई थी तो फिर आपका ब्लॉग २००० से ऑनलाइन कैसे ??"

इस बात का आश्चर्य तो मुझे भी है।

@ शरद कोकास

"जो गलत दिखाये उसका क्या ऐतबार ?"

सही बताने वाला किसे समझें? चिट्ठाजगत भी तो सप्ताह में एक-दो पोस्ट लिखने वालों को अधिक सक्रिय बताता है और रोज एक-दो पोस्ट लिखने वालों की उसकी सक्रियता सूची में क्रमांक कहीं बहुत नीचे होता है।

एक बेहद साधारण पाठक said...

मेरे जैसे नौसीखिए ब्लोगर को भी ३१ जुलाई २००० से ऑनलाइन बता रहा है

समय चक्र said...

आपको बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं... वैसे इन रेंकिंग से व्यक्ति को मात्र आत्म संतोष हो जाता है ....और इससे कोई फायदा होता नहीं हैं .. चलिए आप ने बताया अब मै भी कोशिश कर लेता हूँ ....आभार