Tuesday, May 31, 2011

कितने नाम जानते हैं आप विष्णु के?

अमरकोष के अनुसार भगवान विष्णु के निम्न नाम हैं:
  • विष्णु
  • नारायण
  • कृष्ण
  • गोविन्द
  • दामोदर
  • हृषीकेश
  • केशव
  • माधव
  • जनार्दन
  • गरुड़ध्वज
  • पीताम्बर
  • अच्युत
  • उपेन्द्र
  • चक्रपाणि
  • चतुर्भुज
  • पद्मनाभ
  • मधुरिपु
  • वासुदेव
  • त्रिविक्रम
  • देवकीनन्दन
  • श्रीपति
  • पुरुषोत्तम
  • वनमाली
  • विश्वम्भर
  • पुण्डरीकाक्ष
  • वैकुण्ठ (या बैकुण्ठ)
  • दैत्यारि

  • विष्णु के शंख का नाम है - पाञ्जन्य
  • विष्णु के चक्रर का नाम है - सुदर्शन
  • विष्णु के गदा का नाम है - कौमोदकी
  • विष्णु के तलवार का नाम है - नन्दक
  • विष्णु की मणि का नाम है - कौस्तुभ

6 comments:

SANDEEP PANWAR said...

मुझे भी नहीं मालूम थे,

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

नहीं पता थे...

प्रवीण पाण्डेय said...

इतने तो फिर भी नहीं जानते थे।

राज भाटिय़ा said...

हम भी नही जानते एक से ज्यादा नाम तो....

bhagat said...

विष्णु भक्तों को हमेशा शिकायत रहती है की विष्णु जी लोगों की सहायता बड़ी देर से करते हैं. क्योकि इनके भक्तों को इनके नाम याद करने में और इन्हें इन नामो से याद करने में काफी समय निकल जाता है.

drsatyajitsahu.blogspot.in said...

vishnu ke naam kaliyug me amrit hai




http://drsatyajitsahu.blogspot.com/