Wednesday, May 14, 2008

आज ही देखें 1 अगस्त 2008 का खग्रास चन्द्रग्रहण अपने PC पर!

अब आप ब्रह्माण्ड की किसी भी घटना को कभी भी अपने PC पर देख सकते हैं। और यह सब सम्भव हुआ है माइक्रोसॉफ्ट के नवीनतम सॉफ्टवेयर 'विश्वव्यापी दूरबीन' (Worldwide Telescope) की वजह से, जिसे आम लोगों के लिये अब जारी कर दिया गया है। 'विश्वव्यापी दूरबीन' (Worldwide Telescope) डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लिक करें!

'विश्वव्यापी दूरबीन' (Worldwide Telescope) की सहायता से अब आप किसी भी ग्रह, नक्षत्र, खगोलीय पिण्ड को अपने PC पर किसी भी कोण से देख सकते हैं।


(शनि का चित्र)

अन्तरिक्ष में पृथ्वी ऐसी दिखाई देती है:


केवल इतना ही नहीं बल्कि 1 अगस्त 2008 का खग्रास चन्द्रग्रहण को ग्रहण के आरम्भ से अन्त तक आप अभी ही अपने PC पर देख सकते हैं। उस चन्द्रग्रहण के एक दृश्य का स्क्रीनशॉट देखें:


'विश्वव्यापी दूरबीन' (Worldwide Telescope) डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लिक करें!

भूल सुधार

श्री सुशील कुमार जी को धन्यवाद जिन्होंने मेरी भूल की जानकारी दी। वास्तव में मैं यह बताना भूल गया था कि सॉफ्टवेयर बिल्कुल मुफ्त है।

3 comments:

Udan Tashtari said...

जानकारी के लिए आभार.

सुशील छौक्कर said...

जानकारी अच्छी पर ये नही बताया कि साफ्टवेयर फ्री है या पैसे का।

MD. SHAMIM said...

kafi kaam ki jankari hai.