क्या चाइना मोबाइल है आपके पास? कहीं 30 नवम्बर को आपको मोबाइल सेवा मिलनी बंद तो नहीं हो जायेगी?
भारत सरकार ने समस्त अमान्य IMEI नंबर वाले मोबाइल हैंडसेट्स पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय लिया है। प्रतिबन्धित मोबाइल सेट को 30 नवम्बर के बाद मोबाइल सेवाएँ मिलनी बंद हो जायेंगी। तो क्यों न आप अपने अमान्य IMEI नंबर वाले मोबाइल को 30 नवम्बर के पहले ही मान्य IMEI नंबर में बदलवा लें।
आपकी जानकारी के लिये मैं यह बता दूँ कि IMEI (International Mobile Equipment Identity) नंबर 15 अंकों वाली एक कूट संख्या होती है जो प्रत्येक मोबाइल हैंडसेट के लिये अलग और विशिष्ट (unique) होती है। यही कूट संख्या आपके मोबाइल हेंडसेट की पहचान होती है।
अपना IMEI नंबर कैसे जानें?
आप अपने मोबाइल स्क्रीन में *#06# टाइप करें, इसके टाइप होते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपका IMEI नंबर दिखाई देने लगेगा। जैसे कि IMEI : 352982031923785
कैसे जानें कि यह IMEI नंबर मान्य है या नहीं?
अपने मोबाइल से 53232 नंबर में निम्न संदेश भेजें:
IMEI आपके पन्द्रह अंकों वाली संख्या
उदाहरणः
IMEI 352982031923785
आपको इस एसएमएस के लिये रु.3/- चार्ज के रूप में लगेंगे।
यदि आपका IMEI नंबर मान्य होगा तो आपके सन्देश के जवाब में सफलता (SUCCESS) आयेगा अन्यथा अमान्य (INVELID) आयेगा।
यदि IMEI नंबर अमान्य हो तो क्या करें?
अपने पास के किसी अधिकृत GII Service Center में जाकर नया IMEI नंबर प्राप्त कर लें जिसके लिये आपको रु.199/- खर्च करने होंगे।
अपने पास के अधिकृत GII Service Center जानने के लिये यहाँ क्लिक करें।
चलते-चलते
6 comments:
अवधिया जी इस 30 सितंबर को 30 नवम्बर पढ़ लें तो एतराज तो नहीं
पोस्ट की एक महत्वपूर्ण गलती बताने के लिये धन्यवाद कैरानवी जी!
गलती को सुधार दिया है।
अवधिया जी बढिया कमाने का टाईम है। सब चाईना मोबाईल कचरा के भाव मिलने वाला है सिर्फ़ दोसौ का खर्चा मे चकाचक हो जाएगा। जानकारी के लिए शुक्रिया
धन्यवाद इस जानकारी के लिये!
बहुत अच्छी जानकारी, ओर यह रेहडी वाला भी मजेदार
सूचना सहित उपयोगी जानकारी
चैक कर लिया है... हमारा वाला मोबाईल तो मान्य है....
Post a Comment