Thursday, December 31, 2009

आइये कामना करें कि नया साल ब्लोगिंग से कमाई का हो

सुबह को खोजते शाम और शाम को खोजते सुबह आती रही। समय बीतता रहा और इस प्रकार से एक और साल बीत चला। आखरी दिन है इस साल का आज। देखते ही देखते रात को बारह बज जायेंगे और चला जायेगा ये साल। आ जायेगा नया साल! तो आइये कामना करें कि नया साल ब्लोगिंग से कमाई का हो।

ऐसे भी हमारे ब्लोगर मित्र हैं जिन्हें ब्लोग से कमाई की कोई चाह नहीं है, तो उनसे हम पहले ही क्षमा माँग लेते हैं। पर हम तो पहले ही बता चुके हैं कि हम नेट से कमाई के उद्देश्य से ही भटकते फिरते थे और भटकती हुई आत्मा के जैसे भटकते-भटकते आ गये हिन्दी ब्लोगिंग में। इस हिन्दी ब्लोगिंग ने हमें ऐसा जकड़ा कि अंग्रेजी में लिखना बिल्कुल छूट गया और जो थोड़ी बहुत कमाई होती थी वो भी हाथ से गई। अब गूगल के 'है बातों में दम?' प्रतियोगिता देख कर लग रहा है कि गूगल भी हिन्दी को अधिक तेजी के साथ बढ़ावा देना चाहता है। इससे उम्मीद जग रही है कि नये साल में शायद ब्लोग से कुछ कमाई का जुगाड़ हो पायेगा।

अब यदि नये साल में ब्लोग से कमाई का जुगाड़ हो भी जाता है तो भी बहुत पापड़ बेलने पड़ेंगे और बहुत ही मुश्किल से कमाई हो पायेगी क्योंकि कमाई के लिये चाहिये हजारों लाखों ही नहीं बल्कि करोड़ों पाठक। आखिर कमाई तो उन्हीं से होनी है ना! लगभग पच्चीस पाठकों में से ही कोई एक पाठक आपके ब्लोग के विज्ञापन में रुचि लेकर उसे क्लिक करता है। यदि आपके ब्लॉग को प्रतिदिन सौ लोग पढ़ते हैं तो विज्ञापन पर मात्र चार ही क्लिक होंगे। पर यदि आपके ब्लोग को प्रतिदिन दस हजार लोग पढ़ते हैं तो विज्ञापन पर क्लिक करने वालों की संख्या चार सौ होगी। इसीलिये पाठकों की संख्या बढ़ाना जरूरी है। गूगल भी हिन्दी पाठकों की संख्या बढ़ाने के लिये तेजी के साथ भिड़ा हुआ है क्योंकि उनके बिजनेस को तो पाठकों से ही चलना है।

आँकड़े बताते हैं कि भारत में लगभग पैंतालीस मिलियन याने कि चार करोड़ पचास लाख लोग इंटरनेट का प्रयोग करते हैं (देखें: 45 Million Internet Users in India)। अवश्य ही इनमें से कई करोड़ लोग हिन्दीभाषी भी होंगे। किन्तु खेद की बात है भारत में करोड़ों इंटरनेट प्रयोक्ता होने के बावजूद भी हमारे ब्लॉगों के पाठकों की संख्या नगण्य है। इन लोगों को अपने पाठक वर्ग में शामिल करना निहायत जरूरी है।

तो नये साल में हम भी लग जायें अपने पाठकों की संख्या बढ़ाने में और कामना करें कि नया साल ब्लोगिंग से कमाई का हो!

click here

18 comments:

संजय बेंगाणी said...

नया साल, नई उम्मिदें.

शुभकामनाएं

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

Lets hope, Avadhiya sahaab !नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये !

अन्तर सोहिल said...

शुभकामनायें

Unknown said...

BAHUT BAHUT SHUBHKAAMNAAYEN...

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
आओ सब मिल कर कमाएं (नोट)

नुतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिनेशराय द्विवेदी said...

नया साल मुबारक हो!

डॉ टी एस दराल said...

आपको और आपके समस्त परिवार को नव वर्ष की ढेरों शुभकामनायें।

राज भाटिय़ा said...

अवधिया जी, आप की बात से सहमत हुं, अगर आप को अपने ब्लांग से कमाई करनी है, तो हमारे मित्र ने जो किया आप भी वेसा ही करे, कि तुम हमे दबाओ हम तुमे दबायेगे गे, दोनो खुश समझ गये ना....
आप को ओर आप के परिवार को नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!

शबनम खान said...

ब्लॉगिेंग कर विचार बाटे चलो कुछ नये की उम्मीदें नई लगाएँ
काश ऐसा हो जाएँ कि हम ब्लॉगिंग से कमाएँ..
शुभकामनाएँ...

स्वप्न मञ्जूषा said...

भईया,
नववर्ष आपके और आपके समस्त परिवार के लिए मंगलमय हो ...
बहुत बहुत शुभकामनायें....!!!

परमजीत सिहँ बाली said...

ऐसा हो जाए इसी की उम्मीद करते हैं...

आपको व आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

मनोज कुमार said...

बहुत-बहुत धन्यवाद
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

आमीन्!!
इसी आशा के साथ आपको सपरिवार नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाऎँ!!!

प्रवीण said...

.
.
.
आँकड़े बताते हैं कि भारत में लगभग पैंतालीस मिलियन याने कि चार करोड़ पचास लाख लोग इंटरनेट का प्रयोग करते हैं। अवश्य ही इनमें से कई करोड़ लोग हिन्दीभाषी भी होंगे। किन्तु खेद की बात है भारत में करोड़ों इंटरनेट प्रयोक्ता होने के बावजूद भी हमारे ब्लॉगों के पाठकों की संख्या नगण्य है। इन लोगों को अपने पाठक वर्ग में शामिल करना निहायत जरूरी है।

आदरणीय अवधिया जी,
बात तो आपकी सही है पर पाठक तभी आयेंगे जब कंटेंट होगा... (CONTENT IS KING ON INTERNET) चंद ब्लॉगों को छोड़ यह दिखाई नहीं देता फिलहाल अभी...

आप को ओर आप के परिवार को नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!

Rakesh Singh - राकेश सिंह said...

सभी शुभकामनाओं सहित आपको अंग्रेजी नव वर्ष की शुभकामनाएं !

Murari Pareek said...

नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाए!!!

Unknown said...

प्रवीण शाह जी की बात से सहमति… कण्टेण्ट बढ़ाना (गुणवत्ता वाला) जरूरी है…। अंग्रेजी नववर्ष की शुभकामनाएं…

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

नव वर्ष की अशेष कामनाएँ।
आपके सभी बिगड़े काम बन जाएँ।
ब्लॉगिंग से घर में आए इतना रूपया-पैसा,
रखने की जगह कम पड़े और आप हमारे घर आएँ।
--------
2009 के ब्लागर्स सम्मान हेतु ऑनलाइन नामांकन
साइंस ब्लॉगर्स असोसिएशन के पुरस्कार घोषित।