Saturday, January 16, 2010

चलिये आपको घर बैठे ही मजे दिलवाते हैं रामोजी फिल्म सिटी के!

ऐसा तो हो ही नहीं सकता कि आप रामोजी फिल्म सिटी के बारे में न जानते हों। यह दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो है जिसका परिसर 2,000 एकड़ (8.1 km2) में फैला हुआ है। हैदराबाद भ्रमण करने के लिये जाने वाला हर पर्यटक के लिये यह एक बहुत बड़ा आकर्षण का केन्द्र है क्योंकि एक फिल्म स्टुडियो होने के साथ ही यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थाल तथा मनोरंजन केंद्र भी है। यहाँ पर प्राकृतिक और कृत्रिम दोनों ही प्रकार के आकर्षक रमणीक उद्यान हैं। रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद - विजयवाड़ा राजमार्ग (NH9) पर हैदराबाद लगभग 25 कि.मी. की दूरी पर स्थित है।

रामोजी फिल्म सिटी में आप घर बैठे गूगल अर्थ के जरिये घूम सकते हैं। पर यहाँ पर आपके लिये हम एक इमेजरी प्रस्तुत कर रहे हैं जो आपको रामोजी फिल्म सिटी के अधिक मजे देगा।

तो आइये आपको घर बैठे ही रामोजी फिल्म सिटी का मजा दिलवाते हैं हम गूगल अर्थ में!

मजे लेने के लिये क्लिक करें:

Google Earth Logo गूगल अर्थ (Google Earth) - रामोजी फिल्म सिटी के मजे

यदि मजा आया हो तो अपनी टिप्पणी में अवश्य बताइयेगा ताकि हम आपको ऐसे ही और अन्य स्थानों की सैर करा सकें।

9 comments:

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

वाह! घर बैठे सारा संसार देखो।

Khushdeep Sehgal said...

अवधिया जी,
लिंक की फाइल नहीं खुल रही...डाउनलोड के झंझट के बाद भी फाइल नहीं खुली...

जय हिंद...

अन्तर सोहिल said...

फाईल सेव करली है जी
बाद में देख पाऊंगां

प्रणाम

राज भाटिय़ा said...

अजी पहले धन्यवाद कर दुं फ़िर मै अब जा रहा हुं, राम राम

विवेक रस्तोगी said...

फ़ाईल तो डाऊनलोड हो गई है, पर गूगल अर्थ में चल नहीं रही है।

डॉ महेश सिन्हा said...

अवधिया जी
हमको ये जवाब मिला

Forbidden

You don't have permission to access /forums/downloads.php on this server.

Additionally, a 404 Not Found error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.

Apache/2.2.11 (Unix) mod_ssl/2.2.11 OpenSSL/0.9.7a mod_auth_passthrough/2.1 mod_bwlimited/1.4 FrontPage/5.0.2.2635 PHP/5.2.8 Server at www.gearthhacks.com Port 80

Unknown said...

सिन्हा जी,

सर्वर में कुछ त्रुटि हो जाने के कारण, जो कि अल्पकालीन होती है, कभी कभी ऐसा सन्देश मिलने लग जाता है। कुछ देर बाद प्रयास करें, फाइल डाउनलोड हो जायेगा।

Unknown said...

bahu sundar !

अविनाश वाचस्पति said...

इंटरनेट पर हिन्‍दी ब्‍लॉग सिटी के दर्शन देने वाला मैप भी तो तलाश दीजिए भाई।