Thursday, January 28, 2010

ऐसे भी बीमे होते हैं ... ललित जी प्रेरणा लें सकते हैं मूछों की बीमा करवाने वाले से

एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी ने अपनी अनूठी मूंछों के लिए लाखों डॉलर की राशि की बीमा पॉलिसी ली थी। [ललित शर्मा जी इनसे प्रेरणा लें सकते हैं! :)]

1957 में खाद्य समीक्षक (food critic) इगोन रोने (Egon Ronay) ने अपने स्वाद के लिये 400,000 डॉलर का बीमा करवाया था।

कीथ रिचर्ड्स (Keith Richards), जिन्हें गिटारिस्ट फॉर रोलिंग स्टोन्स रोलिंग स्टोन्स (guitarist for the Rolling Stones) के नाम से भी जाना जाता है, ने अपनी उंगलियों का बीमा करवाया था।

फ्लेम्बोयान्ट लिबेरस Flamboyant Liberace ने अपने पियानो बजाने वाले हाथ का बीमा करवाया था।

1980 के दशक में Bruce Springstein ने अपनी आवाज का $6 million के लिये बीमा करवाया था।

गायक Tom Jones ने अपने छाती के बालों का $7 million के लिये बीमा करवाया था।

एक अफवाह यह उड़ी थी कि जेनिफ़र लोपेज़ (Jennifer Lopez) ने कई मिलियन या बिलियन डॉलर के लिये अपनी नितम्बों का बीमा करवाया था।

स्रोतः http://abcinsuranceleads.com/pages/strange-insurance-policies.php

9 comments:

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

अभी सम्पर्क करते हैं, बीमा कम्पनी वाले से अवधिया जी। पता नही मुंझे हमारी और कोई अपने नाम से ही करले 25साल से घी पिलाकर पाला पोसा है। हमारी तो आईडेन्टिटी ही खतरे मे पड़ जाएगी।

आपकी सलाह मानी जाएगी।

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

मुझे= मुछें पढा जाए

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

वो तो समझ ही गए हम गुरूजी, मगर आप अवधिया साहब द्वारा लगाए गए चित्रों पर मत जाना :)

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

आज जाना कि वाकई दुनिया कितनी बदल गई है:)

डॉ महेश सिन्हा said...

मूछें हो तो ....... :)

राज भाटिय़ा said...

बहुत सुंदर जानकारी, लेकिन हमारे यहां ऎसे बीमे आम है, यहां एक बीमा होता है अगर १२ साल से छोटे बच्चे किसी का भी कितना नुकसान कर दे जान कर या अन्जाने मै तो बीमे वाले सारा खर्च देगे.

Taarkeshwar Giri said...

KASH YESI SAHULIYAT INDIA MAIN BHI HOTI, IDHAR TO INSAN APNA BEEMA KARWANE SE BHI DARTE HAIN

डॉ टी एस दराल said...

हम क्या करें भाई, हमने तो बीमे से पहले ही मुंडवा दी।

गगन शर्मा, कुछ अलग सा said...

गजबे है ई सब :)