लोगों की उत्सुक्ता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि पूरा का पूरा गूगल सर्च अयोध्याविवादमय हो रहा है। इस पोस्ट के लिखते समय तक गूगल इंडिया ट्रेंड्स में हाट टॉपिक्स में पहले और दूसरे नंबर पर क्रमशः india ayodhya और high court allahabad हैं जबकि गूगल यूएसए ट्रेंड्स में इनका नंबर क्रमशः दूसरा और तीसरा है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के वेबसाइट के बनने के बाद यह पहला मौका है जबकि देश विदेश के करोड़ों लोग एक साथ उस पर हिट कर रहे हैं। अब देखना यह है कि अदालत की वेबसाइट कितने समय बाद खुलता है।
4 comments:
साईट क्रेश हो गई है जब कि बहुत से दावे किये गए थे कि ऐसा कुछ नहीं होगा !
इतने लोग लदेंगे साइट पर तो बैठ ही जायेगी।
ab khol lo.........ha ha ha ha
अजी दो दिन बाद चले जाये, जब एक दम से करोडो लोग साईट पर जायेगे तो कोई भी सरवर हो खुलने मै देर लगेगी, या नही खुलेगा, एक दो दिन के बाद देखे आराम से खुल जायेगी.
Post a Comment