हम गूगल कर-कर के थक गये यह जानने के लिये कि क्या अंग्रेजी और अन्य भाषाओं के ब्लोगर्स में भी कभी बड़े छोटे ब्लोगर्स का विवाद हुआ है? अनेक प्रकार से सर्च किया कभी सर्च बॉक्स में history of blogging लिखकर, कभी who is big blogger लिखकर, तो कभी और भी इसी प्रकार के कीवर्ड्स लिखकर किन्तु हमें हमारे प्रश्न का उत्तर नहीं मिल पाया।
इसका निष्कर्ष तो यही निकलता है कि अन्य भाषाओं के ब्लोगर्स बेवकूफ हैं जो यह तक नहीं बता सकते कि उनमें कौन बड़ा ब्लोगर है और कौन छोटा। उनकी बेवकूफी का एक और उदाहरण यह है कि वे टिप्पणियों की परवाह नहीं करते, उन्हें तो सिर्फ यही चिन्ता खाती है कि मैं ऐसा क्या लिखूँ कि उसे पढ़ने के लिये मेरे ब्लोग में लाखों करोड़ों की संख्या में पाठक आ जायें। है ना बेवकूफी? पाठकों की संख्या का भी भला कोई महत्व है? महत्व तो टिप्पणियों की संख्या का होता है, जितनी ज्यादा टिप्पणियाँ उतना ही बड़ा ब्लोगर!
इससे सिद्ध होता है कि विद्वान और महान तो हम हिन्दी के ब्लोगर्स ही हैं।
23 comments:
इतनी फूर्सत है किसे जो ऐसे बेतुके विवाद में उलझे.
सही कहा जी आपने
हिन्दी के अलावा दूसरी भाषाओं में ब्लागिंग भी कोई ब्लागिंग है। मैनें तो हिन्दी वालों से ही बहुत कुछ सीख लिया। अब मैं भी ब्लागर बन जांऊगां
प्रणाम
"मैं" महान, मेरा पोखर महान, मेरा विवाद महान, मेरी टांग खिंचाई महान, मेरा धर्म महान… मेरा… मेरा… मेरा… मेरा… blah blah blah blah यानी हिन्दी ब्लॉगिंग…
जय हो, जय हो…
मै महान, हम सभी महान, और अंत मे "मेरा भारत महान"। तुलसी इस सन्सार मे भाँति भाँति के लोग्। कांही होय आप बात बने उठाथौ। बने हे सुग्घर!
हम हिन्दी वाले बहुत महान लोग होते हैं इसलिए नकचढ़े हो जाते हैं हम.
आपकी खोज सही नहीं है. सैकड़ों उदाहरण हैं. एक उदाहरण की कड़ी नीचे है (अलबत्ता भारतीय है -)
http://youthcurry.blogspot.com/2005/10/lies-damned-lies-and-fake-blogs.html#c112876009263638942
जय हो
बने खोजे कर गुरुदेव:)
माफ कीजिए... ऊपर दी गई विवादित पोस्ट की कड़ी कौन बेहतर? से संबंधित नहीं है.
आपका कहना सही है - अंग्रेज़ी में ऐसी सूचियाँ (बेहतर ब्लॉग, टॉप ब्लॉग, टॉप ब्लॉगर इत्यादि...)तमाम बनती रहती हैं , और आमतौर पर कहीं कोई फोकटिया विवाद में पड़ता नहीं है. सब अपना काम करते रहते हैं.
और एक मजेदर बात अंग्रेजी ब्लॉग्गिंग में मैंने देखी अवधिया साहब कि वहा लोग टिपण्णी भी बिषय के इंटेरेस्ट के हिसाब से करते है क्योंकि उन्हें पढने के लिए पाठक भी है यहाँ तो वही ब्लॉग्गिंग करता है और वाहे पाठक भी है और वही खुद को श्रेष्ठ भी घोषित करना चाहता है !
हम हम है बाकी पानी कम है !!
यहाँ अधिकतर ऎसे लोगों का ही जमावडा है जो कि बिना पुण्य अर्जित किए ही इस ब्लाग वैतरणी को लाँघना चाहते हैं :-)
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी,
सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए-जमां हमारा...
जय हिंद...
वक्त लगेगा..धीरे धीरे वो भी सीख ही जायेंगे. :)
कौन है श्रेष्ठ ब्लागरिन
पुरूषों की कैटेगिरी में श्रेष्ठ ब्लागर का चयन हो चुका है। हालांकि अनूप शुक्ला पैनल यह मानने को तैयार ही नहीं था कि उनका सुपड़ा साफ हो चुका है लेकिन फिर भी देशभर के ब्लागरों ने एकमत से जिसे श्रेष्ठ ब्लागर घोषित किया है वह है- समीरलाल समीर। चुनाव अधिकारी थे ज्ञानदत्त पांडे। श्री पांडे पर काफी गंभीर आरोप लगे फलस्वरूप वे समीरलाल समीर को प्रमाण पत्र दिए बगैर अज्ञातवाश में चले गए हैं। अब श्रेष्ठ ब्लागरिन का चुनाव होना है। आपको पांच विकल्प दिए जा रहे हैं। कृपया अपनी पसन्द के हिसाब से इनका चयन करें। महिला वोटरों को सबसे पहले वोट डालने का अवसर मिलेगा। पुरूष वोटर भी अपने कीमती मत का उपयोग कर सकेंगे.
1-फिरदौस
2- रचना
3 वंदना
4. संगीता पुरी
5.अल्पना वर्मा
6 शैल मंजूषा
थोथा चना बाजे घना
@ Kumar Jaljala
वोट देने का क्या मिलेगा
जिन का नाम नहीं है कुदा कुदा के मारेंगी :)
धीरे धीरे वो भी सीख ही जायेंगे.
Kumar Jaljala थोडे दिन रुक जाओ, जब नाक दम ना कर दे तो कहना, ओर फ़िर पूछना, अरे बाबा चुप रहो नही तो ब्लांग जगत मै रहना मुश्किल कर देगी अनामी बेनामी टिपण्णीयां दे कर
अवधिया जी सभी महान ओर बडे ब्लांगर है जी हमारे को छॊड कर, पता नही क्यो लोग इन झगडॊ मै पडते हे
अवधिया जी ,
अभी अभी एक ताजा विवाद हमारे ब्लोग पर हुआ है ..दोनों के बीच 20 20 मैच भी हुआ है ....बस परिणाम आते ही खबर करते हैं आपको
पता करते हैं सच्चाई ।
कभी नहीं
सभी महान ओर बडे ब्लांगर है जी हमारे को छॊड कर, पता नही क्यो लोग इन झगडॊ मै पडते हे
Post a Comment