Friday, December 25, 2009

अपने एक ब्लोग के पोस्ट को अपने किसी दूसरे ब्लोग में ऐसे ले जा सकते हैं

कई बार हम अपने एक ब्लोग के पोस्टों को अपने किसी दूसरे ब्लोग में ले जाना चाहते हैं। यह काम कोई अधिक मुश्किल नहीं है। सिर्फ आप जिस ब्लोग के पोस्ट को दूसरे ब्लोग में ले जाना है उसे अपने कम्प्यूटर में निर्यात (एक्पोर्ट) कर दीजिये और फिर उसे अपने दूसरे ब्लोग में आयात कर लीजिये। जिन आयतित पोस्टों को प्रकाशित करना है उन्हें प्रकाशित कर दीजिये और शेष को चाहें तो डीलिट कर सकते हैं।

मेरे दो ब्लोग हैं पहला "धान के देश में" और दूसरा "भारतीय सिनेमा"। अब मान लीजिये कि मैं "भारतीय सिनेमा" के पोस्ट को "धान के देश में" में ले जाना चाहता हूँ।

इसके लिये मुझे पहले "भारतीय सिनेमा" के सेटिंग्स|मूलभूत (सेटिंग्स|बेसिक) में जाना होगा और ब्लॉग निर्यात करें को क्लिक करना होगा।

क्लिक करने पर नीचे जैसा विन्डो खुलेगाः

अब ब्लॉग डाउनलोड करें को क्लिक कर दें और .xml को अपने कम्प्यूटर में सेव्ह कर लें।

अब मेरा "भारतीय सिनेमा" ब्लोग .xml के रूप में मेरे कम्प्यूटर में आ चुका है जिसे कि मेरे "धान के देश में" ब्लोग में ले जाना है।

इसके लिये मुझे अब अपने "धान के देश में" के सेटिंग्स|मूलभूत (सेटिंग्स|बेसिक) में जाना होगा और ब्लॉग आयात करें को क्लिक करना होगा।


अब नये खुलने वाले विन्डो में अपने कम्प्यूटर से ब्राउस करके .xml को लाना है और वर्ड व्हेरिफिकेशन करके ब्लॉग आयात करें को क्लिक कर देना है। ध्यान रखें कि "सभी प्रकाशित पोस्ट को स्वतः प्रकाशित करें" वाला बक्सा खाली रखना है।

बस अब क्या है? सारे पोस्ट आयात हो गये। इनमें से जिन पोस्टों को प्रकाशित करना है उन्हें चयन करके प्रकाशित कर दीजिये और उसके बाद शेष को डीलिट कर दीजिये। आप अपने पहले ब्लोग के संदेश सम्पादित करें में जाकर दूसरे ब्लोग में गये पोस्टों को डीलिट भी कर सकते हैं।

यदि कोई शंका हो तो मुझे gkawadhiya@gmail.com में ईमेल करके या 09753350202 नंबर पर कॉल करके पूछ सकते हैं।

22 comments:

संगीता पुरी said...

जानकारी देने का शुक्रिया .. पाबला जी और आपके सहयोग से इस कार्य को अंजाम देना अब अधिक मुश्किल नहीं लग रहा .. जल्‍द ही समय निकालकर कोशिश करती हूं .. कोई दिक्‍कत होगी तो आपको फोन कर लूंगी!!

अन्तर सोहिल said...

यह वाला हेडर भी अच्छा है। धान के खेत में बैठ कर ब्लागिंग, वाह!!
इस जानकारी के लिये शुक्रिया

प्रणाम स्वीकार करें

Unknown said...

अन्तर सोहिल

"यह वाला हेडर भी अच्छा है।"

सब ललित महराज की मेहरबानी है!

डॉ टी एस दराल said...

अच्छी जानकारी।
आभार।

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

बहुत अच्छी जानकारी देने का शुक्रिया.....

सादर

महफूज़....

संजय बेंगाणी said...

कई लागो लाभ उठा सकेंगे. जानकारी बाँटने का आभार.

Unknown said...

upyogi jaankaari ke liye dhnyavaad !

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

अवधिया जी, ये तो आपने बहुत उपयोगी जानकारी दे दी....हम भी इसका उपयोग कर के देखते हैं ।
धन्यवाद्!

राज भाटिय़ा said...

अवधिया जी बहुत सुंदर जानकारी दी आप ने, मै इस का उप्योग कर चुका हुं पिछले साल, चलिये संगीता जी ओर अन्य ब्लांगर का काम आसान हो जायेगा. धन्यवाद

परमजीत सिहँ बाली said...

अच्छी जानकारी दी। आभार।

36solutions said...

बहुत काम की जानकारी.

Anonymous said...

काम की जानकारी का बढ़िया प्रस्तुतिकरण

बी एस पाबला

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

बहुत काम की जानकारी.आभार

Smart Indian said...

धन्यवाद्!

Udan Tashtari said...

अच्छी जानकारी।
आभार।

उन्मुक्त said...

क्या यह तरीका वर्डप्रेस डाट कॉम के चिट्ठे को बलॉगर के चिट्ठे पर लाने में काम करेगा?

Unknown said...

"क्या यह तरीका वर्डप्रेस डाट कॉम के चिट्ठे को बलॉगर के चिट्ठे पर लाने में काम करेगा?"

बिल्कुल करेगा उन्मुक्त जी! बस एक्पोर्ट आपको ब्लोगर के स्थान पर वर्डप्रेस से करना होगा।

उन्मुक्त said...

यही तो मुश्किल है। ब्लॉगर के चिट्ठे से तो पता है कि कैसे एक्पोर्ट करें पर वर्डप्रेस डॉट कॉम पर के चिठ्ठे से कैसे एक्पोर्ट करें। वहां पर मुझे कोई इस तरह का मेन्यू नहीं मिला।

Unknown said...

@ उन्मुक्त

"यही तो मुश्किल है। ब्लॉगर के चिट्ठे से तो पता है कि कैसे एक्पोर्ट करें पर वर्डप्रेस डॉट कॉम पर के चिठ्ठे से कैसे एक्पोर्ट करें। वहां पर मुझे कोई इस तरह का मेन्यू नहीं मिला।"

उन्मुक्त जी,

वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में जाइये, वहाँ पर टूल्स मेनू में आपको इम्पोर्ट|एक्स्पोर्ट मिल जायेगा।

Anonymous said...

अवधिया जी ठीक कह रहे
My Dashboard > Tools (बांए, एकदम नीचे) > Import/ Export

बी एस पाबला

उन्मुक्त said...

धन्यवाद। मेरे दो चिट्ठे वर्ड-प्रेस पर हैं। मैं उनमें से एक को समाप्त करने की सोच रहा हूं।

महेश कुमार वर्मा : Mahesh Kumar Verma said...

बहुत ही अच्‍छी जानकारी दिए। जानकारी देने के लिए बहुत-बहुत धन्‍यवाद।


आपका

महेश
http://popularindia.blogspot.com/