आज हम न आपके पोस्ट पढ़ पायेंगे और न ही टिप्पणी कर पायेंगे। लाडली भांजी के विवाहोत्सव की व्यस्तता हमें इजाजत ही नहीं देगी इन सब के लिये। सोचा था कि आज कम्प्यूटर खोलेंगे ही नहीं पर याद आया कि आप लोगों को तो अब तक निमन्त्रण भेजा ही नहीं है हमने। इसलिये इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को निमन्त्रण दे ही देते हैं। दुल्हा-दुल्हन को आप लोगों का आशीर्वाद से अभिभूत करने के लिये!
9 comments:
धन्यवाद अवधिया जी आपकी भानजी को बहुत बहुत आशीर्वाद और परिवार को शुभकामनायें
आप सबों को बधाई एवं शुभकामनाएं .. दुल्हन सौ0 कांता और दूल्हे चि0 राजेश को बहुत बहुत आशीर्वाद !!
विवाह सकुशल संपन्न हो। वर-वधु को आशीर्वाद कहें।
वाह भईया ,
मन बहुत खुश हुआ है देखकर...
आप शादी के समारोह में ख़ूब एन्जॉय कीजिये .और हमलोग ख्यालों में ही बहुत खुश हैं...विवाह सकुशल संपन्न हो...
वर-वधु दोनों को बहुत सारे स्नेह और आशीष...
--
स्वप्न मंजूषा 'अदा'
वर-वधु को आशिर्वाद और शुभकामनायें हमारी तरफ से भी
आप सबको भी ढेर सारी बधाईयां
प्रणाम
badhai aur shubhkamnayein
बिटिया को आशीर्वाद और शुभकामनायें।
सुख संपत्ति से परिपूर्ण विवाहित जीवन की मंगल कामना करते हैं।
हमारी ओर से वर वधु को चिरसुखी वैवाहिक जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं
हमारी तरफ़ से बिटिया को आशीर्वाद और शुभकामनायें। आने वाले जीवन मे दोनो वर ओर बधू सुखी रहे, ओर आपको ओर बिटिया के मां बाप को बधाई
Post a Comment