अभी अभी हमें honestyprojectrealdemocracy वाले श्री जय कुमार झा का मेल मिला है। उनके मेल के इस स्क्रीनशॉट को पढ़कर आप स्वयं जान जायेंगे कि अदा जी ने हमारे मेट्रीमॉनी साइट "बन्धन" के प्रचार प्रसार के लिये अदा जी ने स्वेच्छा से हमें सहयोग दिया हैः
अदा जी का यह सहयोग हमारे लिये बहुत मायने रखता है क्योंकि इससे हमारा बहुत ही अधिक उत्साहवर्धन हुआ है।
आप सभी से हमें "बन्धन" के निर्माण के लिये बहुत बहुत बधाइयाँ मिली हैं जिसके लिये हम आपका तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं और आप लोगों से अपेक्षा रखते हैं कि आप अपने समस्त परिचितों को "बन्धन" का सदस्य बनवा कर अवश्य ही हमें सहयोग प्रदान करेंगे। "बन्धन" को अपना लक्ष्य प्राप्त करने के सदस्यों की अधिक से अधिक संख्या की आवश्यकता है।
और यह तो आप मानेंगे ही कि "बन्धन" के अधिक से अधिक सदस्य बनवाना एक महान सामाजिक एवं पुण्य का कार्य होगा। तो देर किस बात की है? अभी ही अपने परिचितों को "बन्धन" का सदस्य बनवाना शुरू कर दीजिये। हम आपके इस सहयोग के लिये सदैव आभारी रहेंगे।
11 comments:
मैं आपका पहला सदस्य बनना चाहता हूँ.... उसके लिए क्या करना पड़ेगा... कृपया मुझे बताइए....
अभी आपको फ़ोन करता हूँ....
मानवता और परस्पर सहयोग ,जो आज लगभग मर सी गयी है ,को फिर से जिन्दा करने की प्रबल भावना के लिए प्रेरित करती इस पोस्ट के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद /
अरे भाई महफूज, करना क्या है? इसी पोस्ट में इतने सारे लिंक्स दिये हैं हमने। बस क्लिक करो और रजिस्टर नाउ पर चटका लगा कर फॉर्म भर दो। उसके बाद अपना प्रोफाइल पूरा कर दो। इतनी सी ही तो बात है।
यह तो मैं अभी कर देता हूँ.....अवधिया जी.... धन्यवाद.......
आपका फ़ोन नहीं लग रहा है... टों...टों.... की अवाज़ के साथ कट जा रहा है....
उद्घाटन महफूज जी से ठीक रहेगा.
अदा जी का योगदान सराहनीय है
अवधिया जी मैं तो आपके साथ ही हूं। मुझे क्या करना है यह बता देना। बाकी छत्तीसगढ़ में जल्द ही एक ब्लागर मीट का आयोजन किए जाने के बारे में विचार-विमर्श चल रहा है। बाकी बातें फोन पर विस्तार से करूंगा।
अवधिया जी अगर महफूज भाई के हाथ पीले करवा दे तो समझे आप की साईड दुनिया मै हिट है जी,ओर उद्द्घाटन भी महफूज भाई से हो जायेगा...
महफ़ूज़ को फिलहाल कुछ और दिनों तक महफ़ूज़ रह लेने दीजिये,
उसकी जगह मैं अन्य वालँटियर तलाश दूँगा !
भईया,
इतनी छोटी सी बात के लिए आपने इतना सम्मान दे दिया...
आपने इसको स्वीकार किया यही मेरे लिए बड़ी बात है...
अनुगृहित हूँ...
Post a Comment