बहुत दिनों के बाद आज मैंने अपने हिंदी वेबसाइट को खोल कर देखा और यह देख कर बड़ी खुशी हुई कि उसमें प्रकाशित गूगल विज्ञापनों के शीर्षक हिन्दी में हैं। जी हाँ अब 'Ads by Google' के स्थान पर "गूगल द्वारा विज्ञापन" शीर्षक वाले विज्ञापन आने लगे हैं। यकीन न हो रहा हो तो नीचे का स्क्रीन शाट देखें:
चलिये, अन्तर्जाल के सफर में हमारी हिन्दी ने एक और सीढ़ी तय कर लिया।
किन्तु जब मैंने हिन्दी के चिट्ठों को देखा तो उनमें अभी भी अंग्रेजी शीर्षक वाले गूगल विज्ञापन प्रकाशित हो रहे हैं। उम्मीद है कि जल्दी ही हिन्दी चिट्ठों में हिन्दी शीर्षक वाले गूगल विज्ञापन आने लगेंगे।