इंटरनेट मारकेटिंग के विषय में अंग्रेजी में तो अनेकों ब्लोग्स हैं किन्तु हिन्दी में इस विषय के ब्लोग्स देखने को नहीं मिलते। अतः मैंने इस विषय में नया हिन्दी ब्लोग बनाया है और उम्मीद करता हूँ कि आप लोग मेरे इस नये ब्लोग में कम से कम एक बार पधारने का कष्ट अवश्य ही करेंगे और जैसा कि मेरा विश्वास है कि आप सभी इसे पसंद भी अवश्य ही करेंगे।
तो मेरा नया ब्लोग है "नेट से आमदनी!"
Friday, February 6, 2009
Tuesday, February 3, 2009
कितना जानते हैं आप ब्लोगर के विषय में
ब्लोग्स के प्रकाशन के लिये इंटरनेट में स्थान ब्लोगर के द्वारा मुफ्त में उपलब्ध कराया जाता है। हिन्दी के अधिकतर ब्लोग्स भी ब्लोगर में ही स्थापित हैं। आइये आज हम ब्लोगर के विषय में चर्चा करें।
ब्लोगर एक ब्लोग प्रकाशन प्रणाली (blog publishing system) है जिसे कि 23 अगस्त 1999 को पिरा लैब्स (Pyra लब्स) के द्वारा आरम्भ किया गया था जिसे कि फरवरी 2003 मे गूगल के द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया। उन दिनों ब्लोगर में ब्लोग का प्रकाशन मुफ्त में नहीं हुआ करता था बल्कि उसके लिये दाम चुकाना पड़ता था। गूगल ने ब्लोगर की सुविधाओं को जन साधारण के लिये मुफ्त में देना आरम्भ कर दिया। यद्यपि ब्लोगर का डोमेननेम www.blogger.com है किन्तु इसमें प्रकाशित होने वाले सारे ब्लोग्स सबडोमेन जैसे कि में होस्ट होते हैं।
सन् 2004 में गूगल ने पिकासा को भी खरीद लिया और ब्लोगर के ब्लोग्स में चित्र प्रकाशित कर पाने की सुविधा उपलब्ध हो गई। इसके बाद तो गूगल ने ब्लोगर में एक के बाद एक अनेक सुविधाओं को बढ़ाना शुरू कर दिया और मुफ्त सुविधाओं का बढ़ना लगातार जारी है।
इस प्रकार कहा जा सकता है कि इंटरनेट में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने में ब्लोगर का भरपूर सहयोग मिला है।
ब्लोगर एक ब्लोग प्रकाशन प्रणाली (blog publishing system) है जिसे कि 23 अगस्त 1999 को पिरा लैब्स (Pyra लब्स) के द्वारा आरम्भ किया गया था जिसे कि फरवरी 2003 मे गूगल के द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया। उन दिनों ब्लोगर में ब्लोग का प्रकाशन मुफ्त में नहीं हुआ करता था बल्कि उसके लिये दाम चुकाना पड़ता था। गूगल ने ब्लोगर की सुविधाओं को जन साधारण के लिये मुफ्त में देना आरम्भ कर दिया। यद्यपि ब्लोगर का डोमेननेम www.blogger.com है किन्तु इसमें प्रकाशित होने वाले सारे ब्लोग्स सबडोमेन जैसे कि में होस्ट होते हैं।
सन् 2004 में गूगल ने पिकासा को भी खरीद लिया और ब्लोगर के ब्लोग्स में चित्र प्रकाशित कर पाने की सुविधा उपलब्ध हो गई। इसके बाद तो गूगल ने ब्लोगर में एक के बाद एक अनेक सुविधाओं को बढ़ाना शुरू कर दिया और मुफ्त सुविधाओं का बढ़ना लगातार जारी है।
इस प्रकार कहा जा सकता है कि इंटरनेट में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने में ब्लोगर का भरपूर सहयोग मिला है।
Subscribe to:
Posts (Atom)