Friday, April 3, 2009

भगवान राम ने 37 वर्ष की अवस्था में रावण का वध किया था


इंडियन रेव्हन्यू सर्विस के श्री पुष्कर भटनागर दिल्ली ने एक कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की सहायता से सिद्ध किया था कि भगवान श्री राम का जन्म 10 जनवरी सन् 5114 को हुआ था। भटनागर जी ने अमेरिका से एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्राप्त किया जिसके द्वारा सूर्यग्रहण या चन्द्रग्रहण की गणना की जाती है। इस सॉफ्टवेयर में यदि ग्रहों तथा नक्षत्रों का मान डाल दिया जाये तो यह गणना कर के उसका काल बता देता है।

वाल्मीकि रामायण में महर्षि श्री वाल्मीकि ने राम जन्म, राम वनवास, खरदूषण वध, रावण वध तथा वनवास समाप्ति के समय ग्रहों तथा नक्षत्रों का विवरण दिया है। इन विवरणों को श्री भटनागर जी ने सॉफ्टवेयर में डाल दिया जिससे कि निम्न परिणाम मिलेः

राम जन्म - 10 जनवरी 5114 (ईसा पूर्व)
राम वनवास - 05 जनवरी 5089 (ईसा पूर्व) राम की उम्र 25 वर्ष
खरदूषण वध - 07 अक्टूबर 5077 (ईसा पूर्व) राम की उम्र 36 वर्ष
रावण वध - 02 दिसम्बर 5076 (ईसा पूर्व) राम की उम्र 37 वर्ष
वनवास समाप्ति - 02 जनवरी 5075 राम की उम्र 39 वर्ष

जानकारी http://www.hvk.org/articles/1003/90.html से साभार

पुनश्चः मुझे खेद है कि मुझसे दो स्थानों में टायपिंग की गलती हो गई थी जिन्हें कि मैंने अब सुधार दिया है। गलती की ओर ध्यान दिलाने के लिये हेम पाण्डे जी का धन्यवाद!

Thursday, April 2, 2009

यूट्यूब में अपलोडेड मेरे व्हीडियो क्लिप को 250 से भी अधिक लोगों ने देखा

कल शाम तीन चार बजे मैंने यूट्यूब में अपना एक व्हीडियो क्लिप अपलोड किया था और आज सबेरे (मतलब चौबीस घंटे के भीतर ही) मैने देखा कि उस क्लिप को 250 से भी अधिक लोग देख चुके हैं, चार टिप्पणियाँ भी आई हैं और रेटिंग भी मिला है। मुझे वास्तव में बहुत खुशी हुई कि चलो मेरे बनाये व्हीडियो को भी लोगों ने पसंद किया है। बस अपनी खुशी आप लोगों के साथ बाँटने के लिये ये पोस्ट लिख मारी।

व्हीडियो क्लिप का url है http://www.youtube.com/watch?v=WmNAIoh7Cuw

यदि आप भी वहाँ जाकर कमेंट्स पढ़ें तो मुझे और खुशी होगी।

व्हीडियो नीचे इम्बेड कर रहा हूँ।

Wednesday, April 1, 2009

गूगल की नई देन गूगल आटोपायलट

क्या आपको गूगल के नवीनतम फीचर गूगल आटोपायलट के विषय में पता है?

गूगल आटो पायलट या जीमेल आटोपायलट गूगल का सबसे नया फीचर है जो कि आपके मेल का स्वतः जवाब देकर आपके जीमेल के मेलबॉक्स को ओव्हरफ्लोइंग होने से बचायेगी। पूरी जानकारी देखने के लिये यहाँ क्लिक करें

Tuesday, March 31, 2009

एडसेंस का अधिक से अधिक लाभ कैसे लें?

इतना तो हम सभी जानते हैं कि एडसेंस के विज्ञापन पर क्लिक होने से हमारी कमाई होती है किन्तु किसी एक क्लिक मात्र 1 सेंट मिलता है तो किसी अन्य क्लिक से 3 डालर तक भी मिल जाता है। इसका मतलब यह हुआ कि यदि आपके ब्लोग में एक क्लिक से 1 डालर से 3 डालर तक मिलने वाले विज्ञापन ही आयें तो आपकी कमाई अधिक होगी और यदि आपके ब्लोग में एक क्लिक से मात्र 1 सेंट मिलने वाले विज्ञापन ही आयें तो आपकी कमाई कम होगी।

वास्तव में गूगल विज्ञापन से प्राप्त होने वाली अपनी आमदनी का एक हिस्सा हमें एडसेंस से आमदनी के रूप में देता है। यदि किसी विज्ञापन से उसे अधिक आमदनी होगी तो वह हमें अधिक रकम देगा और यदि किसी विज्ञापन से उसे कम आमदनी होगी तो वह हमें कम रकम देगा। तो क्यों न आप ऐसे निशे (niche) पर अपना ब्लोग बनायें जिसमें कि अधिक कीमत वाले विज्ञापन ही मिलते हैं।

ऐसे निशे (niche) को जानने के लिये अनेकों सॉफ्टवेयर हैं जिनमें से कुछ मुफ्त में भी मिलते हैं। स्वयं गूगल का कीवर्ड टूल ऐसा ही एक मुफ्त सॉफ्टवेयर है जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

https://adwords.google.com/select/KeywordToolExternal

उपरोक्त साइट में जाने पर हमें अपने कीवर्ड को टाइप करने के लिये एक बॉक्स मिलता है जो कि नीचे दर्शाया गया है।


अब मान लीजिये कि मेरा निशे bollywood है और मैं बॉक्स में उसे टाइप करता हूँ तो यह टूल उन समस्त कीवर्डस को उनके विज्ञापनों की अपेक्षित कीमतों के साथ दिखायेगा।


उपरोक्त चित्र से साफ जाहिर है कि बॉलीवुड से सम्बन्धित विज्ञापनों से गूगल को 44 से 60 सेंट तक की आमदनी होती है जिसका कि एक हिस्सा वह एडसेंस आमदनी के रूप में हमें देगी।

अब मान लीजिये मेरा निशे credit card है तो इस निशे को बॉक्स में टाइप करने के बाद आये परिणाम हैं

तो स्पष्ट है कि इस निशे पर यदि ब्लोग बनाया जाये तो अधिक आमदनी होगी।

इस निशे पर मैंने आज ही एक अंग्रेजी ब्लोग बनाया है जो है Credit Card

हिन्दी ब्लोग्स के लिये हम अपनी इस जानकारी का फिलहाल प्रयोग नहीं कर सकते किन्तु यदि चाहें तो ब्लोगर साथी अंग्रेजी ब्लोग बना कर इसका लाभ ले सकते हैं।

Sunday, March 29, 2009

अब आपके ब्लोग को मिलेगा एडसेंस के इंटरेस्ट बेस्ड विज्ञापन

गूगल ने हिन्दू नववर्ष के शुभ दिन हिन्दी ब्लोगर्स को उपहार के रूप में दिया है एडसेंस के इंटरेस्ट बेस्ड विज्ञापन (Interest Based Ads)। कल पाबला जी के पोस्ट "आ गया, आ गया, आ गया! गूगल एडसेंस आ गया!!" को पढ़कर बड़ी खुशी हुई।

गुमान तो मुझे 13 मार्च 2009 को ही हो गया था कि गूगल वाले जल्दी ही हिन्दी पर मेहरबान होने वाले हैं क्योंकि उस दिन मुझे गूगल से मेल आया था कि वे इंटरेस्ट बेस्ड विज्ञापन लांच करने जा रहे हैं। पर इस विषय पर मैंने कोई पोस्ट यह सोचकर नहीं लिखा था कि इस विषय में समुचित जानकारी प्राप्त कर लेने के बाद ही लिखेंगे।

हाँ तो अब आपको अपने ब्लोग के लिये धनोपार्जन (monetize) का आप्शन तो मिल गया है और अब तक शायद आपने उसे एक्टिव्हेट भी कर लिया होगा। पर विज्ञापन आपको कुछ दिनों के बाद ही मिलने शुरू होंगे। क्योंकि गूगल के मेल में मुझे अपने हिन्दी वेबसाइट के प्रायवेट पालिसी को इंटरेस्ट बेस्ड विज्ञापनों को ध्यान में रख कर बदलने के लिये 8 अप्रैल 2009 तक का समय दिया गया था इसलिये मेरा अनुमान है कि शायद अप्रैल 2009 के दूसरे पखवाड़े से या फिर मई 2009 से ही विज्ञापन मिलने शुरू होंगे। तब तक आपके ब्लोग में सार्वजनिक सेवा विज्ञापन ही आते रहेंगे।

एडसेंस के कांटेस्चुअल विज्ञापन आपके पोस्ट की सामग्री के आधार पर विज्ञापन प्रदर्शित करता है किन्तु हिन्दी के अब तक सपोर्टिंग लेंग्वेज न होने के कारण आपके पोस्ट की सामग्री को गूगल बोट समझ नहीं पाता और इसीलिये हमारे ब्लोग्स को एडसेंस विज्ञापन नहीं मिल पा रहे थे। नये इंटरेस्ट बेस्ड विज्ञापनों को हमारे पोस्ट की सामग्री से कुछ भी लेना देना नहीं है बल्कि यह आपके पाठकों की रुचि पर आधारित है, अतः ये विज्ञापन हमारे ब्लोग्स को मिलने शुरू हो जायेंगे।

इंटरेस्ट बेस्ड विज्ञापनों के विषय में अधिक जानकारी के लिये देखें - Driving monetization with ads that reach the right औडिएंस

हिन्दी ब्लोग्स से कमाई की अगली कड़ी - स्व प्रेरणा