Saturday, April 2, 2011

एक बेर जीता है और एक बेर जीतने की तमन्ना है!

कभी स्कूल के दिनों में "किस्सा हातिमताई" पढ़ा था, किस्सा तो अब याद नहीं है पर इतना याद है कि उसमें एक किस्से का शीर्षक  "एक बेर देखा है और एक बेर देखने की तमन्ना है" जैसा कुछ था। हातिमताई लिखा जाने से आज तक जमाना बहुत बदल चुका है और आजकल उस जमाने के शीर्षकों जैसा शीर्षक लिखने का जरा भी चलन नहीं है। पर पुराने समय का आदमी याने कि सठियाया हुआ बुड्ढा होने के कारण मुझे वह शीर्षक आज भी अच्छा लगता है। उस किस्से में किसी ने एक अनिंद्य सुंदरी को देखा था और उसी सुंदरी को फिर से एक बार देखने की उसकी तमन्ना थी। हमने भी एक बार सन् 1983 में क्रिकेट वर्ल्डकप में जीत, जो यदि अनिंद्य सुंदरी नहीं है तो उससे कम भी नहीं है, देखी थी और आज फिर से क्रिकेट वर्ल्डकप में जीतने की तमन्ना है। आज प्रत्येक भारतीय सिर्फ यही बात बात सोच रहा है कि "एक बेर जीता है और एक बेर जीतने की तमन्ना है!"

आइये, हम सभी मिलकर ईश्वर से कामना करें कि हम सबकी यह तमन्ना पूरी हो!

Friday, April 1, 2011

क्यों मनाते हैं हम भारतीय अप्रैल फूल दिवस?

यदि हम किसी प्रकार का उत्सव मनाते हैं तो उसके पीछे कुछ न कुछ कारण अवश्य ही होता है, उत्सव मनाने के कारण या कारणों के पीछे कुछ न कुछ कहानी या कहानियाँ अवश्य ही जुड़ी होती हैं।

तो प्रश्न यह उठता है कि हम (यहाँ पर हम से मेरा मतलब हम भारतीयों से है) अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाते हैं?

आखिर क्या कारण है हमारे द्वारा अप्रैल फूल दिवस मनाने का?

उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर में सिर्फ यही कहा जा सकता है कि हमारे द्वारा अप्रैल फूल दिवस मनाने का सिर्फ और सिर्फ एक ही कारण है और वह यह कि हम अंग्रेजों के गुलाम रह चुके हैं इसलिए अंग्रेज जो भी उत्सव मनाते हैं उन उत्सवों को मनाने में हमें गर्व का अनुभव होता है। अंग्रेजों ने अपनी शिक्षा नीति के माध्यम से अपनी सभ्यता और संस्कृति को हमारे भीतर पूरी तरह से भर दिया है। अंग्रेजियत हमारे नस-नस में खून बन कर दौड़ रही है। हमें नहीं पता कि संस्कृत भाषा और हमारी संस्कृति किस चिड़िया का नाम है, हिन्दी भाषा हमारे लिए गौण हो चुका है। हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं तो सिर्फ अंग्रेजी भाषा और अग्रेंजी सभ्यता एवं संस्कृति!

Thursday, March 31, 2011

भारतीयों में राष्ट्रीय भावना खेल भरती है या प्रतिद्वन्द्विता?

क्रिकेट, भारत का राष्ट्रीय खेल न होने के बावजूद भी, आज देश में सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है। कल  मार्च  को भारत और पाकिस्तान के मध्य खेले गए क्रिकेट मैच के दौरान प्रत्येक भारतीय के भीतर बसी भारत की जीत की कामना और भारत की जीत के के पश्चात् उनकी जुनून की हद तक पहुँच जाने वाली प्रसन्नता भारतीयों की असीम और अटूट राष्ट्रीय भावना का द्योतक हैं। वास्तव में देखा जाए तो जन-जन के भीतर भारतीयता की भावना भर देने में में क्रिकेट की अपेक्षा भारत-पाकिस्तान की चिरप्रतिद्वन्द्विता की भावना की भूमिका कहीं बहुत अधिक है। वर्तमान पीढ़ी के बहुत कम लोगों को जानकारी होगी कि एक जमाने में भारत-पाकिस्तान के मध्य हॉकी का मैच, विशेषतः विश्वकप में फायनल मैच, प्रत्येक भारतीय को सिर्फ और सिर्फ भारतमय बना दिया करती थी। धीरे-धीरे हॉकी की लोकप्रियता घटते-घटते लोपप्राय हो गई और क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ते-बढ़ते चरम में पहुँच गई किन्तु भारत-पाकिस्तान की चिरप्रतिद्वन्द्विता की भावना ज्यों की त्यों बरकरार ही रही और समस्त भारतीयों के भीतर राष्ट्रीयता की भावना भरने की भूमिका को सतत् रूप से निभाती रही।

Wednesday, March 30, 2011

पतझड़ का सौन्दर्य - मनुष्य को प्रकृति का एक अलौकिक दान!

सुबह-सुबह के सूर्य की किरणें, जो अभी एक माह पहले तक भली लगती थीं, अब प्रखर होकर संतप्त करने लगी हैं। वायु में शीतलता के स्थान पर उष्णता का आभास होने लगा है। यद्यपि पलास और सेमल के पत्रविहीन वृक्ष अभी भी रक्तवर्ण पुष्पों से सुशोभित हैं, किन्तु आम्रवृक्षों की डालियों में अब आम्रमंजरी के स्थान पर आमफल के गुच्छे दृष्टिगत होने लगे हैं। पतझड़ अपना पूर्ण यौवन प्राप्त कर चुका है और पेड़ों के नीचे उनके गिरे हुए पत्तों के ढेर दिखाई देने लगे है। बड़ और पीपल वृक्षों के छोटे-छोटे पके हुए फल टप-टप करके टपकने लगे हैं जिन्हें खाने के लिए नन्हें-नन्हें पक्षियों का झुँड मँडराते रहता है। ये समस्त दृष्य एक प्रकार के सौन्दर्य के प्रती नहीं है तो फिर क्या हैं? यही तो है पतझड़ का सौन्दर्य! मादकता के साथ आलस्य का संगम! वसन्त के अवसान और ग्रीष्म के आरम्भ का सूचक! मनुष्य को प्रकृति का एक अलौकिक दान!

Tuesday, March 29, 2011

मजाल है कि पति की कोई बात पत्नी से छुप जाये!

यदि आप शादीशुदा हैं तो आपको अवश्य ही पता होगा कि पत्नी नाम की प्राणी विलक्षण प्रतिभा से युक्त होती है। पत्नी के पास पति की एक एक बात का लेखा-जोखा रहता है। पत्नी अपने पति की एक-एक बात, एक-एक आदत को अच्छी तरह से जानती है। किस दिन आपकी सेलरी मिलती है, कब ओव्हरटाइम का पेमेन्ट होता है, कब आपको बोनस मिलता है जैसी बातें तो आपकी पत्नी अच्छी प्रकार से जानती ही हैं पर उन्हें इनके अलावा इसका भी ज्ञान रहता है कि आप कब पीकर आये हैं, कब झूठ बोल रहे हैं आदि-आदि इत्यादि। पति अपने बारे में जितना नहीं जानता उससे अधिक पत्नी जानती है उसके विषय में। मजाल है कि पति की कोई बात पत्नी से छुप जाये! कहने का लब्बोलुआब है कि बहुत विचित्र जीव होती है ये पत्नी नाम की प्राणी।

आपके रग-रग से परिचित होने के लिए आपकी पत्नी को बहुत अधिक समय की आवश्यकता नहीं होती, शादी होने के चंद दिनों के भीतर ही वह आपके बारे में सब कुछ जान लेती है। इस बात की एक आपबीती उदाहरण प्रस्तुत कर रहा हूँ।

शादी के पहले ऑफिस जाते समय हमारी माता जी हमारा टिफिन तैयार करती थीं। हमारी खुराक से अधिक खाना रहता था उसमें। मेरा व्यक्तिगत अनुभव है कि प्रायः प्रत्येक ऑफिस में एक न एक सहकर्मी जरूर ऐसा होता है जो कभी भी अपना टिफिन नहीं लाता पर खायेगा जरूर दूसरों की टिफिन से। हमारे टिफिन का अतिरिक्त खाना हमारे एक ऐसे ही सहयोगी के काम आता था। शादी होने के बाद कुछ दिनों तक तो माता जी ही टिफिन तैयार करती रहीं फिर धीरे से इस कार्यभार को हमारी श्रीमती जी ने अपने हाथों में ले लिया। लंच समय में जब हमने टिफिन खोला तो देखा छः पराठों की जगह चार ही पराठे और चाँवल भी रोज की अपेक्षा आधा। इधर हमारे टिफिनविहीन मित्र भी तत्काल आ धमके। खाना खाने की हमारी गति बहुत धीमी है। हम जब तक एक पराठा खतम करते, मित्र ने बाकी तीनों पराठे उदरस्थ कर लिये। चाँवल का भी अधिकतम हिस्सा उनके ही उदर में समा गया। हम तो रह गये भूखे।

ऑफिस से आने पर श्रीमती जी से जब कहा कि खाना कम क्यों रखा था तो जवाब मिला, "कम? कम कहाँ था? क्या मैं नहीं जानती कि आप कितना खाते हैं? मैंने तो अपने हिसाब से कुछ अधिक ही खाना रखा था। लगता है कि आपका खाना दूसरे लोग खा जाते हैं।"

हमने कहा, "हाँ भइ, अब कोई एकाध रोटी खा ले तो क्या फर्क पड़ता है? मना करते अच्छा भी तो नहीं लगता।"

वे बोलीं, "क्यों अच्छा नहीं लगता? क्या आपके मित्रों को तनखा नहीं मिलती? वो अपना खाना खुद क्यों नहीं लाते? अब से आपका इस प्रकार से रोज रोज दूसरों को खाना खिलाना बिल्कुल नहीं चलेगा।"

बताइए अब हम क्या कहते? इधर ऑफिस में हमारे मित्र को तो आदत लगी हुई थी रोज हमारे साथ खाने की, उन्हें क्या पता कि अब हमें भूखे मरना पड़ता है। अन्ततः दो-तीन दिन बाद कह ही दिया, "यार, तुम अपना खाना लाया करो नहीं तो नजदीक के भोजनालय में चला जाया करो।"

इस प्रकार से श्रीमती जी ने हमसे वह कहलवा लिया जो कि शादी के पहले हम कभी भी नहीं कह सकते थे।

शुरू-शुरू में तो हम त्रस्त रहते थे उनके हमारे बारे में सबकुछ जानने की वजह से। हम वे समझते थे कि पति के लिये पत्नी "साँप के मुँह में छुछूंदर" ही होती है जिसे न तो निगलते बनता है और न ही उगलते। पर बाद में धीरे-धीरे इस बात की समझ भी हमें आ ही गई कि पत्नियाँ जहाँ एक तरफ पतियों को अपनी मुट्ठी में रखने का भरपूर प्रयास करती हैं वहीं दूसरी तरफ पति पर आये किसी भी विपत्ति को दूर करने के लिये जी जान तक लगा देती हैं।

जीवन में पति-पत्नी के बीच बहुत सारे तकरार, नोक-झोंक चलते हैं किन्तु यह भी सत्य है कि वे दोनों ही एक-दूसरे के पूरक भी हैं। एक के बिना दूसरे का जीवन अधूरा है। पत्नी पति की प्रेरणा होती है। अनेक उदाहरण मिल जायेंगे इसके और सबसे बड़ा उदाहरण तो तुलसीदास जी का है। यदि रत्नावली ने यह न कहा होता किः

"लाज न आवत आपको, दौरे आयहु साथ।
धिक् धिक् ऐसे प्रेम को, कहा कहौं मैं नाथ॥
अस्थिचर्ममय देह यह, ता पर ऐसी प्रीति।
तिसु आधो रघुबीरपद, तो न होति भवभीति॥"


तो आज हम रामचरितमानस से ही वंचित रहते।

श्री गोपाल प्रसाद व्यास जी ने सही ही लिखा हैः

यदि ईश्वर में विश्वास न हो,
उससे कुछ फल की आस न हो,
तो अरे नास्तिको! घर बैठे,
साकार ब्रह्‌म को पहचानो!
पत्नी को परमेश्वर मानो!


तो साहब, हँसी-ठिठोली, हास-परिहास, घात-प्रतिघात, ब्याज-स्तुति, ब्याज-निंदा तो चलते ही रहते हैं। ये सब न हों तो जीवन में रस ही क्या रह जाता है?

एक बात तो माननी ही पड़ेगी, पत्नी चाहे पति को गुलाम बनाये या चाहे पति की गुलामी करे, होती वह सच्चा साथी है। जीवन के सारे सुख-दुःख में साथ निभाने वाली वही होती है!

'अवधिया' या संसार में, मतलब के सब यार।
पत्नी ही बस साथ दे, बाकी रिश्ते बेकार॥


चलते-चलते

पति, "तुम मेरे रिश्तेदारों की बनिस्बत अपने रिश्तेदारों को ज्यादा प्यार करती हो।"

पत्नी, "गलत! मैं अपनी सास से अधिक तुम्हारी सास को प्यार करती हूँ।"

Monday, March 28, 2011

क्या मेलॉडी मर चुकी है?

आज जिसे भी देखो 'बीट्स', 'रीदम' आदि का दीवाना है। गाने वाला क्या गा रहा है यह समझ में आए या न आए, गीत के बोल का कुछ अर्थ निकले या न निकले पर पाँव और पूरा शरीर थिरकना ही चाहिए। आवाज में मधुरता हो या न हो, भले ही कान ऊँची आवाज से बहरे हो रहे हों, सर शोर से फटा जा रहा हो पर ध्वनि का तीव्र होना आवश्यक है। शोर ही संगीत का पर्याय बन गया है।

पर इस बात को अभी बहुत दिन नहीं बीते हैं कि बीट्स के साथ शरीर थिरकने के स्थान पर मेलॉडी के साथ आत्मा थिरकती थी। सामान्य भारतीय वाद्ययंत्रो की मधुर धुनों के साथ "चली कौन से देश गुजरिया तू सजधज के, जाऊँ पिया के देश ओ रसिया मैं सजधज के..." जैसे बोल सुनकर मन-मस्तिष्क आह्लादित हो उठते थे। "के मर के भी किसी को याद आएँगे, किसी की आँसुओं में मुस्कुराएँगे" सुनकर आँखें नम हो जाती थीं। "चल उड़ जा रे पंछी के अब ये देश हुआ बेगाना" सुनकर लगने लगता था कि आत्मा ही वह पंछी है जिसके लिए यह संसाररूपी देश पराया हो चुका है और आत्मा को संसार छोड़ कर जाना पड़ रहा है। जहाँ "साँस तेरी मदिर-मदिर जैसे रजनीगंधा, प्यार तेरा मधुर मधुर चाँदनी की गंगा" सुनकर हृदय संयोग श्रृंगार रस के सागर में डूब जाता था तो "तुम बिन जीवन कैसा जीवन" सुनते ही वही हृदय वियोग श्रृंगार रस के दरिया में गोते लगाने लगता था।

तब फिल्मी गानों में बोल हुआ करते थे, मेलॉडी हुआ करती थी, मेजर कार्ड्स और माइनर कार्ड्स की हॉरमोनी उस मेलॉडी को और भी मधुर रूप दे दिया करती थी। आज कहाँ गई वो मेलॉडी? क्या मर चुकी है मेलॉडी?

ऐसा माना जाता है कि मेलॉडी भारतीय संगीत की आत्मा है। और ज्ञानियों ने हमें बताया है कि आत्मा अमर है, कभी मरती नहीं है। गीता में श्री कृष्ण कहते हैं:

नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः।
न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः॥


(इस आत्माको शस्त्र काट नहीं सकते, आग जला नहीं सकती, जल गला नहीं सकता और वायु सोख नहीं सकता।)

तो फिर भारतीय संगीत की आत्मा मेलॉडी मर कैसे सकती है?

पर लगता है कि ज्ञान भी अब शाश्वत नहीं रह गया है। समय के साथ हर चीज बदल चुकी है और आत्मा अमर होने के स्थान पर नश्वर हो चुकी है।

नेता हैं पर जनता का ही रक्त चूस रहे हैं और राष्ट्र तक को बेच खा रहे हैं। कहाँ गई उनकी आत्मा?

व्यापारी है किन्तु व्यापार के नाम से ग्राहकों को लूट रहे हैं; उचित मुनाफा लेकर जीवनयापन करने के बदले ग्राहकों को लूट-लूट कर तिजोरी भरना ही उनका उद्देश्य बन गया है? कहाँ गई उनकी आत्मा?

चिकित्सक हैं किन्तु सिर्फ उन्हीं की चिकित्सा करते हैं जो बदले में मोटी रकम दे सके; गरीब चिकित्सा के बिना मर रहे हैं। कहाँ गई उनकी आत्मा?

शिक्षा संस्थान हैं किन्तु विद्या का दान नहीं व्यापार कर रहे हैं। कहाँ गई उनकी आत्मा?

कविताएँ हैं किन्तु काव्यात्मक विकलता नहीं है; क्रौञ्च वध से उत्पन्न करुणा नहीं है। कहाँ गई कविता की आत्मा?

संगीत है किन्तु मेलॉडी नहीं है; शोर-शराबा संगीत ही का पर्याय बन गया है। कहाँ गई संगीत की आत्मा?

इस पोस्ट को पढ़कर आप भी सोच रहे होंगे कि क्या बकवास कर रहा हूँ मैं भी पर क्या करूँ पुराने लोगों को सदैव ही अतीत अच्छा और वर्तमान बहुत बुरा प्रतीत होते रहा है और नये लोगों को पुराने लोग पुराने लोग दकियानूस। यही तो मानव प्रकृति है।

Sunday, March 27, 2011

संक्षिप्त नाम (Abbreviations)

AAFIअमेच्योर एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया (Amateur Athletics Federation of India)
AASUऑल आसाम स्टूडेंड्स यूनियन (All Assam Students Union)
ABMएंटी बैलेस्टिक मिसाइल (Anti Ballistic Missile)
ACअल्टरनेट करेंट / अशोक चक्र / एयर कंडीशनर / अंटार्टिक क्लब (Alternate Current / Ashok Chakra / Air Conditioner / Antarctic Club)
ACCएंक्ज़िलरी कैडेट कोर (Anxillary Cadet Core)
ADएनो डोमिनी अर्थात् ईसा के जन्म के पश्चात् (Ano Domini - After the birth of Jesus)
ADBएशियन डेव्हलपमेंट बैंक (Asian Development Bank .)
AEREएटामिक एनर्जी रिसर्च इस्टेब्लिशमेंट (Atomic Energy Research Establishment)
AGOCएशियन गेम्स ऑर्गेनाइजेशन कमेटी (Asian Games Organisation Committee)
AICCऑल इण्डिया कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee)
AICTEऑल इण्डिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (All India Council of Technical Education)
AIDSएक्वायर्ड इम्युनो डिफिसिएंसी सिंड्रोम (Acquired Immuno Deficiency Syndrome)
AIFEऑल इण्डिया फुटबाल फेडरेशन (All India Football Federation)
AIIMSऑल इण्डिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (All India Institute of Medical Sciences)
AILएयरोनॉटिक्स इण्डिया लिमिटेड (Aeronautics India Limited)
AIMPLBऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board)
AIRऑल इण्डिया रेडियो (All India Radio)
AITUEऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (All India Trade Union Congress)
AMएंटी मेरिडियन (Anti Meridian)
ANCअफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (African National Congress)
APECएशिया पैसेफिक इकॉनामिक कार्पोरशन (Asia Pacific Economic Cooperation)
APSCआर्मी पोस्टल सर्व्हिसेस कोर (Army Postal Services Core)
ASEANएसोशिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशन्स (Association of South East Asian Nations)
ASLVऑगमेंटेड सेटेलाइट लांच व्हेइकल (Augmented Satellite Launch Vehicle)
ASIऑर्कियोलॉजिकल सर्व्हे ऑफ इण्डिया (Archaeological Survey of India)
ASSOCHAM एसोशिएटेड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री (Associated Chamber of Commerce and Industry)
ATSएंटी टेटानुस सीरम (Anti Tetanus Serum)
BAMSबैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एण्ड सर्जरी (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery)
BARCभाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (Bhabha Atomic Research Centre)
BBCब्रिटिश ब्राडकॉस्टिंग कार्पोरेशन (British Broadcasting Corporation)
BCबिफोर क्राइस्ट अर्थात् ईसवी पूर्व (Before Christ)
BCCIबोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इण्डिया (Board of Control for Cricket in India)
BELभारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited)
BHELभारत हैवी इलेक्ट्रनिक्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electronics Limited)
BIFRबोर्ड ऑफ इंडस्ट्रिअल फाइनेंस एण्ड रिकंस्ट्रक्शन (Board of Industrial Finance and Reconstruction)
BIMSTECबांग्लादेश, इण्डिया, म्याँमार, श्री लंका, थाइलैंड इकॉनामिक कार्पोरेशन (Bangladesh, India, Myanmar, Sri Lanka, Thailand Economic Cooperation)
BISब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैन्डर्डस (Bureau of Indian Standards)
B Pharmaबैचलर ऑफ फॉर्मेसी (Bachelor of Pharmacy)
BSFबॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (Border Security Force)
CADकमांड एरिया डेव्हलपमेंट (Command Area Development)
CAGकान्ट्रोलर एण्ड ऑडिटर जनरल (Comptroller and Auditor General)
CAREकोऑपरेटिव्ह फॉर अमेरिकन रिलीफ एव्हरीव्हेयर (Cooperative for American Relief Everywhere)
CASEकमीशन फॉर अल्टरनेटिव्ह सोर्स ऑफ एनर्जी (Commission for Alternative Sources of Energy)
CBIसेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्व्हेस्टीगेशन (Central Bureau of Investigation)
CBSEसेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (Central. Board of Secondary Education)
CCEAकैबिनेट कमेटी आन इकॉनामिक अफेयर्स (Cabinet Committee on Economic Affairs)
CCSकैबिनेट कमेटी आन सिक्यूरिटी (Cabinet Committee on Security)
C-DACसेन्टर फॉर डेव्हलपमेंट ऑफ एडव्हांस कम्प्यूटिंग (Centre For Development of Advance Computing)
CDMAकोड डिव्हीजन मल्टीपल एक्सेस (Code Division Multiple Access)
CDRIसेन्ट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (Central Drug Research Institute)
CDSकंपल्सरी डिपॉजिट स्कीम (Compulsory Deposit Scheme)
CHOGMकॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गव्हर्नमेंट मीटिंग (Commonwealth Heads of Government Meeting)
CIDक्रिमिनल इन्व्हेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (Criminal Investigation Department)
CISFसेन्ट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फोर्स (Central Industrial Security Force)
CITUसेन्टर ऑफ इण्डियन ट्रेड यूनियन्स (Centre of Indian Trade Unions)
CNGकम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (Compressed Natural Gas)
CODसेन्ट्रल ऑर्डिनेंस डिपो (Central Ordnance Depot)
COFEPOSAकन्जर्व्हेशन ऑफ फॉरेन एक्स्चेंज एण्ड प्रिव्हेंशन ऑफ स्मगलिंग एक्ट (Conservation of Foreign Exchange and Prevention of Smuggling Act)
CPOसेन्ट्रल पासपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (Central Passport Organisation)
CPRIसेन्ट्रल पॉवर रिसर्च इंस्टीट्यूट (Central Power Research Institute)
CRPFसेन्ट्रल रिजर्व्ह पोलिस फोर्स (Central Reserve Police Force)
CRRकैश रिजर्व्ह रेशिओ (Cash Reserve Ratio)
CSIRकाउंसिल ऑफ साइंटिफिक एण्ड इंडस्ट्रियल रिसर्च (Council of Scientific and Industrial Research)
CSOसेन्ट्रल स्टेटिकल ऑर्गेनाइजेशन (Central Statistical Organisation)
CVCसेन्ट्रल व्हिजिलेंस कमीशन (Central Vigilance Commission)
DFDRडिजिटल डाटा रेकॉर्डर अर्था्त ब्लैक बॉक्स (Digital Flight Data Recorder - Black box)
DIGडेपुटी इंस्पेक्टर जनरल (Deputy Inspector General)
D.Lit.डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (Doctor of Literature)
DMडिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (District Magistrate)
DMKद्रविड़ मुनेत्र कड़गम (Dravida Munetra Kazhagam)
DNAडाइ-ऑक्सीरिबो-न्यक्लिक एसिड (Di-oxyribo-Nucleic Acid)
DPSAडीप पिनिट्रेशन स्ट्राइक एयरक्राफ्ट (Deep Penetration Strike Aircraft)
DRDOडिफेन्स रिसर्च एण्ड डेव्हलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (Defence Research and Development Organisation)
DTHडाइरेक्ट तो होम (Direct to Home)
DVDडिजिटल व्हर्स्टाइल डिस्क (Digital Versatile Disk)
ECGइलेक्ट्रो कॉर्डियोग्रा (Electro Cardiogram)
EPABXइलेक्ट्रानिक प्राइव्हेट आटोमेटिक ब्रांच एक्सचेंज (Electronic Private Automatic Branch Exchange)
ERDAएनर्जी रिसर्च एण्ड डेव्हलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन (Energy Research and Development Administration)
EVMइलेक्ट्रानिक व्होटिंग मशीन (Electronic Voting Machine)
EXIM Bankएक्पोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ इण्डिया (Export-Import Bank of India)
FAOफूड एण्ड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन (Food and Agriculture Organisation)
FBIफेडरल ब्यूरो ऑफ इन्व्हेस्टीगेशन (Federal Bureau of Investigation (USA)
FCIफूड कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया / फर्टिलाइजर कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया (Food Corporation of India / Fertilizer Corporation of India)
FDRफ्लाइट डाटा रेकॉर्डर अर्थात् ब्लैक बॉक्स (Flight Data Recorder - Black Box)
FERAफॉरेन एक्स्चेंज रेगुलेशन एक्ट (Foreign Exchange Regulation Act)
FEMAफॉरेन एक्स्चेंज मैनेजमेंट (Foreign Exchange Management Act)
FICCIफेडरेशन ऑफ इन्डिया चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री (Federation of India Chambers of Commerce and Industry)
FIPBफॉरेन इन्व्हेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (Foreign Investment Promotion Board)
FIRफर्स्ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट (First Information Report)
FRSफेलो ऑफ द रॉयल सोसाइटी (Fellow of the Royal Society)
FTIIफिल्म्स एण्ड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया (Films and Television Institute of India)
GAILगैस अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (Gas Authority of India Limited)
GICजनरल इन्स्योरेंस कॉर्पोरेशन (General Insurance Corporation)
GMTग्रीनविच मीन टाइम (Greenwich Mean Time)
GNLFगोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (Gorkha National Liberation Front)
GNPग्रास नेशनल प्रोडक्ट (Gross National Product)
GPFजनरल प्रॉव्हिडेंट फंड (General Provident Fund)
GPOजनरल पोस्ट ऑफिस (General Post Office)
GPSग्लोबल पोस्टिंग सिस्टम (Global Positioning System)
GSIजियोलॉजिकल सर्व्हे ऑफ इण्डिया (Geological Survey of India)
HACहिन्दुस्तान एल्यूमिनियम कॉर्पोरेशन (Hindustan Aluminium Corporation)
HALहिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited)
HCFहाइयेस्ट कॉमन फैक्टर (Highest Common Factor)
HDFCहाउसिंग डेव्हलपमेंट फायनेंस कॉर्पोरेशन (Housing Development Finance Corporation)
HIVह्युमन इम्यनो-डिफिसियेंसी वायरस (Human Immuno-deficiency Virus)
HMTहिन्दुस्तान मशीन टूल्स (Hindustan Machine Tools)
HUDCOहाउसिंग एण्ड अर्बन डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन (Housing and Urban Development Corporation)
HYVSहाई यील्ड व्हेरायटी सीड्स (High Yield Variety Seeds)
IAAIइन्टरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया (International Airport Authority of India)
lACइण्डियन एयरलाइन्स कॉर्पोरेशन (Indian Airlines Corporation)
IAEAइन्टरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (International Atomic Energy Agency)
IARIइण्डियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट (Indian Agricultural Research Institute)
IBRDइन्टरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एण्ड डेव्हलपमेंट अर्थात् वर्ल्ड बैंक (International Bank for Reconstruction and Development (World Bank))
ICARइण्डियन काउंसिल ऑफ एग्रिकल्चर रिसर्च (Indian Council of Agricultural Research)
ICBMइन्टर कॉन्टिनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइल (Inter Continental Ballistic Missile)
ICCइन्टरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council)
ICJइन्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (International Court of Justice)
ICMRइण्डियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research)
IDBIइंडस्ट्रियल डेव्हलपमेंट बैंक ऑफ इण्डिया (Industrial Development Bank of India)
IDOइन्टरनेशनल डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन (International Defence Organisation)
IDPLइण्डियन ड्रग्स एण्ड फॉर्मस्युटिकल्स लिमिटेड (Indian Drugs and Pharmaceuticals Limited)
IFAइण्डियन फुटबाल एसोशिएसन (Indian Football Association)
IFCIइन्डस्ट्रिअल फायनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया (Industrial Finance Corporation of India)
IFFIइन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिव्हल ऑफ इण्डिया (International Film Festival of India)
lISइण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेस (Indian Institute of Sciences)
lITइण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology)
IMAइण्डियन मिलिटरी एकाडमी (Indian Military Academy)
INSइण्डियन नेव्हल शिप (Indian Naval Ship)
INSATइण्डियन नेशनल सैटेलाइट (Indian National Satellite)
INTERPOLइन्टरनेशनल पोलिस ऑर्गेनाइजेशन (International Police Organisation)
INTUCइण्डियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (Indian National Trade Union Congress)
IOCइन्टरनेशनल ओलम्पिक कमेटी / इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन (International Olympic Committee / Indian Oil Corporation)
IPCइण्डियन पेनल कोड (Indian Penal Code)
IQइंटेलिजेंट कोशेंट (Intelligence Quotient)
IRCइन्टरनेशनल रेड क्रॉस (International Red Cross)
ISBइण्डियन स्टैन्डर्ड ब्यूरो (Indian Standard Bureau)
ISPइन्टरनेट सर्व्हिस प्रोव्हाइडर (Internet Services Provider)
ISROइण्डियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (Indian Space Research Organisation)
ISTइण्डियन स्टैन्डर्ड टाइम (Indian Standard Time)
ITDCइण्डियन टूरिज्म डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन (Indian Tourism Development Corporation)
ITUCइण्डियन ट्रेड यूनियन कांग्रेस (Indian Trade Union Congress)
KGकिंडर गार्टेन (Kinder Garten)
LASERलाइट एम्प्लिफिकेशन बाय स्टिमुलेटेड एमिशन ऑफ रेडियेशन (Light Amplification By Stimulated Emission of Radiation)
LICलाइफ इन्स्युरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया (Life Insurance Corporation of India)
LLBबैचलर ऑफ लॉ (Bachelor of Law)
LLMमास्टर ऑफ लॉ (Master of Law)
LMGलाइट मशीन गन (Light Machine Gum)
LPGलिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (Liquefied Petroleum Gas)
LTTEलिबरेशन टाइगर्स तमिल एलम (Liberation Tigers of Tamil Elam)
MAमास्टर ऑफ आर्ट्स (Master of Arts)
MBAमास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master of Business Administration)
MBBSबैचलर ऑफ मेडिसिन एण्ड बैचलर ऑफ सर्जरी (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery)
MCAमास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (Master of Computer Application)
MDडॉक्टर ऑफ मेडिसिन (Doctor of Medicine)
MIमिलिटरी इंटेलिजेंस (Military Intelligence)
MISAमेन्टेनेंस ऑफ इन्टरनल सिक्यूरिटी एक्ट (Maintenance of Internal Security Act)
MLAमेम्बर ऑफ लेजिस्लेटिव्ह असेम्बली (Member of Legislative Assembly)
MRCSमेम्बर ऑफ रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स (Member of Royal College of Surgeons)
MODVATमॉडिफाइड व्हेल्यु एडेड टैक्स (Modified Value Added Tax)
NABARDनेशनल बैंक फॉर एग्रिकल्चर एण्ड रुरल डेव्हलपमेंट (National Bank for Agricultural and Rural Development)
NACOनेशनल एड्स क्ट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (National AIDS Control Organisation)
NAFEDनेशनल एग्रिकल्चरल कोऑपरेटिव्ह मार्केटिंग फेडरेशन (National Agricultural Cooperative Marketing Fedration)
NASAनेशनेल एयरोनॉटिक्स एण्ड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन(National Aeronautics and Space Administration)
NDAनेशनल डिफेंस एकॉडमी (National Defence Academy)
NEFAनार्थ ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी (North-East Frontier Agency)
NFDCनेशनल फिल्म डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन (National Film Development Corporation)
NIDCनेसनल इंडस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन (National Industrial Development Corporation)
NIITनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेश टेक्नोलॉजी (National Institute of Information Technology)
NOIDAन्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेव्हलपमेंट अथॉरिटी (New Okhla Industrial Development Authority)
NRDCनेशनल रिसर्च एण्ड डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन (National Research and Development Corporation)
NRIनॉन रेसिडेंट इण्डियन (Non Resident Indian)
NTPCनेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (National Thermal Power Corporation)
OGLओपन जनरल लायसेंस (Open General Licence)
ONGCऑयल एण्ड नेचुरल गैस कमीशन (Oil and Natural Gas Commission)
PCIप्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया (Press Council of India)
Ph. Dडॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of 'Philosophy)
PINपोस्टल इन्डेक्स नंबर (Posial lndex Number)
PMपोस्ट मेरिडियन / प्राइम मिनिस्टर (Post Meridian / Prime Minister)
POTAप्रिव्हेंशन ऑफ टेररिज्म एक्ट (Prevention of Terrorism Act)
PTIप्रेस ट्रस्ट ऑफ इण्डिया (Press Trust of India)
PROपब्लिक रिलेशन्स ऑफीसर (Public Relations Officer)
PTOप्लीज टर्न ओव्हर (Please Turn Over)
PWDपब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (Public Work's Department)
RADARरेडिओ एंगल डायरेक्शन एण्ड रेंज (Radio Angle Direction and Range)
RAWरिसर्च एण्ड एनालिसिस विंग (Research and Analysis Wing)
RBIरिजर्व्ह बैंक ऑफ इण्डिया (Reserve Bank of India)
RDXरिसर्च डेव्हलप्ड एक्सप्लोजिव्ह (Research Developed Explosive)
RMSरेल्वे मेल सर्व्हिस (Railway Mail Service)
RPMरिव्हाल्युशन्स पर मिनट (Revolutions Per Minute)
RSSराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh)
RTOरीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफीसर (Regional Transport Officer)
SAILस्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया (Steel Authority of India Limited)
SEBIसिक्यूरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इण्डिया (Security Exchange Board of India)
SIDBIस्माल इंडस्ट्रीज डेव्हलपमेंट बैंक ऑफ इण्डिया (Small Industries Development Bank of India)
SLVसैटेलाइट लांच व्हेइकल (Satellite Launch Vehicle)
STDसब्सक्राइबर्स ट्रंक डायलिंग (Subscribers Trunk Dialing)
TCट्रांसफर सर्टिफिकेट (Transfer Certificate)
TELCOटाटा इंजीनियरिंग एण्ड लोकोमोटिव्ह कंपनी (Tata Engineering and Locomotive Company)
TELEXटेलीप्रिंटर एक्सचेंज (Teleprinter Exchange)
TISCOटाटा ऑयरन एण्ड स्टील कंपनी लिमिटेड (Tata Iron and Steel Company Limited)
TTEट्रैव्हलिंग टिकट इक्जामिनर (Travelling Ticket Examiner)
UDCअपर डिव्हीजन क्लर्क (Upper Division Clerk)
UFOअनआइडेन्टीफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (Unidentified Flying Object)
UGCयूनिव्हर्सिटी ग्रांट कमीशन (University Grants Commission)
UNESCOयूनाइटेड नेशन्स इकानामिक सोशियल एण्ड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (United Nations Economic Social and Cultural Organisation)
UNICEFयूनाइटेड नेशन्स इन्टरनेशनल चिल्ड्रन्स इमरजेंसी फंड (United Nations International Children's Emergency Fund)
UNOयूनाइटेड नेशन्स ऑर्गेनाइजेशन (United Nations Organisation)
UPSअनइन्टरुप्टेड पॉवर सप्लाय (Uninterrupted Power Supply)
UPSCयूनियन पब्लिक सर्व्हिस कमीशन (Union Public Service Commission)
USSRयूनियन ऑफ सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक (Union of Soviet Socialist Republic)
UTIयूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया (Unit Trust of India)
VATव्हैल्यु एडेड टैक्स (Value Added Tax)
VCव्हाइस चांसलर (Vice-Chancellor)
VIPव्हेरी इम्पॉर्टेंट पर्सन (Very Important Person)
VPPव्हेल्यु पेबल पोस्ट (Value Payable Post)
VRSव्हालेंटरी रिटायरमेंट स्कीम (Voluntary Retirement Scheme)
VSNLविदेश संचार निगम लिमिटेड (Videsh Sanchar Nigam Limited)
VSSCविक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (Vikram Sarabhai Space Centre)
WHOवर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organisation)
WILLवायरलेस इन लोकल लूप (Wireless in Local Loop)
WTOवर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (World Trade Organisation)
WWWवर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web)