Saturday, August 22, 2009

गणेशोत्सव - धार्मिक-सह-सामाजिक त्यौहार

गणेशोत्सव एक प्रमुख हिन्दू त्यौहार है। यह त्यौहार हिन्दुओं में अत्यन्त लोकप्रिय है तथा सम्पूर्ण भारत में मनाया जाता है।

हिन्दू पंचांग के अनुसार गणेशोत्सव भाद्रपद माह के शुक्लपक्ष चतुर्थी से चतुर्दशी तक मनाया जाता है।

जैसा कि नाम से ही विदित है, गणेशोत्सव के दौरान भगवान श्री गणेश जी, जो कि हिन्दुओं के विशिष्ट देवता हैं, की पूजा की जाती है।

यद्यपि गणेशोत्सव का त्यौहार सम्पूर्ण भारत में मनाया जाता है किन्तु महाराष्ट्र में यह अत्यन्त लोकप्रिय है।

चूँकि भगवान श्री गणेश जी मंगलदायक देवता हैं, इसलिये महाराष्ट्र में उन्हें मंगलमूर्ति के नाम से भी जाना जाता है।

गणेशोत्सव का इतिहास

कहा जाता है कि शिवाजी की माता जीजाबाई ने पुणे के कस्बा गणपति में गणेश जी की स्थापना की थी और पेशवाओं ने गणेशोत्सव को बहुत अधिक बढ़ावा दिया।

मूलतः गणेशोत्सव पारिवारिक त्यौहार था किन्तु बाद के दिनों में लोकमान्य बालगंगाधर ने इस त्यौहार को सामाजिक स्वरूप दे दिया तथा गणेशोत्सव राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बन गया।

लोकमान्य बालगंगाधर तिलक के प्रयास से गणेशोत्सव छुआछूत जैसी अनेकों सामाजिक बुराइयों का नाश करने वाला एक सशक्त हथियार बन गया।

----------------------------------------------------------------------------

छंद से सम्बंधित यह लेख भी आपको पसंद आएगा - छंद

----------------------------------------------------------------------------

3 comments:

Gyan Dutt Pandey said...

बहुत सुन्दर, गणपति का स्मरण ही आनंददायक है - श्रीवक्रतुण्डं महाकाय!
और जाने किसने इन्हें चूहे के साथ जोड़ा!

समयचक्र said...

श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभ कामनाएं

Meenu Khare said...

बहुत बढिया. गणेशोत्सव की हार्दिक बधाई.